मोबाइल टॉवर को रिहायशी बस्ती से कैसे हटवाएँ?
|समस्या-
पूर्णिया, बिहार से राजीव रंजन ने पूछा है-
मेरे घर के पास मेरे पड़ौसी ने अपनी जमीन को एक मोबाइल टॉवर स्थापित करने के लिए पट्टे पर दे दिया है। यह मकान आवासीय इलाके में है। मेरे यहाँ एक प्ले स्कूल भी चलता है। इस टावर को हटवाने के लिए मैं क्या कानूनी कार्यवाही कर सकता हूँ?
समाधान-
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने 21.02.2012 को अधिसूचना जारी कर के बिहार के नगरीय इलाकों में कम्युनिकेशन टावर्स स्थापित करने के लिए नियम जारी किए हैं। इन के अनुसार नगर पालिका में पंजीकरण के बिना कोई भी मोबाइल टॉवर स्थापित नहीं किया जा सकता। आप इन नियमों को यहाँ क्लिक कर के देख सकते हैं।
यदि आप के पड़ौस में स्थापित मोबाइल टॉवर इन नियमों के विपरीत स्थापित है तो आप उसे हटवाने के लिए नगर पालिका को शिकायत कर सकते हैं। यदि नगर पालिका आप की बात नहीं सुनती है और कोई कार्यवाही नहीं करती है तो आप दीवानी न्यायालय में आदेशात्मक व्यादेश ( Mandatory Injunction) के लिए वाद प्रस्तुत कर सकते हैं जिस में न्यायालय नगर पालिका को उक्त मोबाइल टॉवर को हटाने का आदेश दे सकता है।