क्या-क्या करने से कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होगा
|इस अंक में हमने यह जानना प्रारंभ किया था कि वे कौन से कृत्य हैं, जो कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं हैं। इन कृत्यों को कॉपीराइट एक्ट की धारा 52 में समाहित किया गया है। यह धारा बहुत विस्तृत है। इस कारण पहले इसे अनेक भागों में प्रस्तुत करने का विचार था और इस अंक में एक भाग प्रस्तुत भी कर दिया गया था। किन्तु इस का अनुवाद करते समय यह महसूस हुआ कि इस पूरी धारा को एक साथ ही प्रस्तुत किया जाना चाहिए। इस कारण से इस अंक की सामग्री को विलोपित कर दिया गया है और इस धारा की समस्त सामग्री अगले अंक में प्रस्तुत की जा रही है- -दिनेशराय द्विवेदी
More from my site
15 Comments
द्विवेदी जी,सादर वन्दे |
मैंने लकडी के पन्नों पर अक्षर खुदाई करके एक किताब बनाई है | किताब की सामग्री पूर्णरूपेण मौलिक एवं मयालिखित है | इसका प्रतिलिप्याधिकार किस अधिकारी एवं कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ?कृपया मार्गदर्शन करें |
Sir,
I would like to put a link of this useful information on my blog With your permission.
Thanks,
regards ,
alpana
धन्यवाद द्विवेदी जी .
आपने मेरे कुछ अशआर
बकायदा उद्धरित कर सराहा.
आभार. स्नेह-दृष्टि बनाए रखिए.
द्विवेदी जी,
आपको होली की शुभकामनाएँ.
शब्दों के सफ़र में आपकी चुटीली टिप्पणियों ने
अक्सर ध्यान आकर्षित किया है.
लेकिन आज आपका ब्लॉग तीसरा खंभा पढ़कर
सुखद आश्चर्य हुआ !
वक़ालत के साथ साहित्य से
सम्यक अनुराग का ही यह प्रभाव है
जो आपकी अभिव्यक्ति को
अलग पहचान देता है .
कॉपीराइट पर जानकारी उपयोगी है.
बहुत बढ़िया होली पर्व की आपको रंगीन हार्दिक शुभकामना
दिनेशराय जी आप को ओर आप के परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई .
दिनेशराय जी बहुत बहुत धन्यवाद, आप ने यह जान्कारी दे कर बहुतो का भला किया हे भविष्या मे ओर भी जानकारियों की प्रतीक्षा रहेगी।
आपके द्वारा किये जा रहे इस उल्लेखनीय कार्य के लिये बधाई।
और जानकारियों की प्रतीक्षा रहेगी।
आपके इस लिखे को समग्र रूप से अभी आत्मसात नहीं कर पा रहा हूं। पर आपके यत्न से प्रभावित अवश्य हूं। देर सबेर पुन: लौटूंगा इस सन्दर्भ पर।
अच्छी और जरुरी जानकारी।
अच्छी जानकारी के लिए शुक्रिया.
महत्वपूर्ण जानकारी शुक्रिया ..।
आपने जिस सरलता से इसे प्रस्तुत किया है वास्तव मे ये इतने सरल नही है। इसमे बहुत पेंच है और हर बिन्दु मे इफ्स और बट्स है। मुझे लगता है कि एक विचार वाले ब्लागरो को सामूहिक तौर पर एक सलाहकार रख लेना चाहिये ताकि समय-समय पर समस्या का समाधान हो सके।
मुझे सलाहकार की निताँत आवश्यकता है क्योकि मैने हजारो लेख लिखे है और इंटरनेट पर ये लेख विकी से लेकर कई निजी वेबसाइट मे बिना अनुमति पडे है। यदि कोई सशक्त कानूनी सलाहकार इसमे भिडे तो बैठे-बैठे हजारो नही लाखो की वसूली हो सकती है। आपको पढकर अब उम्मीद जाग रही है।
अनिल जी। आप या अन्य कोई भी पाठक कॉपीराइट कानून या किसी भी अन्य कानून के बारे में मुझ से भी प्रश्न कर सकते हैं। उन के जवाबों से सभी ब्लॉग पाठकों को लाभ मिलेगा
बेहद काम की, सजोकर रखनेवाली जानकारी। जैसे-जैसे हम ज्यादा से ज्यादा लिखेंगे, नेट का चलन बढ़ेगा, इन जानकारियों की जरूरत बढ़ती ही जाएगी। अभी कल ही नेट से एक लेख की सामग्री मैं इस्तेमाल करना चाहता था तो कॉपीराइट को लेकर पूछना पड़ा। पता चला कि इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन शर्तों के साथ। दो पैरा से ज्यादा लिया तो भुगतान करना पड़ेगा। दिनेश जी, आप हम सभी के लिए बहुत उपयोगी जानकारी दे रहे हैं।