तीस साल से पुराना हर दस्तावेज बहुत ही मजबूत सबूत है।
|हमारे घर पर एक बहुत पुराना तकरीबन ९० साल कागज है। यूँ ही पुराने कागज पलट रहा था, अधिकतर अंग्रेजी या उर्दू में थे। अब खेतों के लिए (चकबंदी के बाद) उनकी जगह नए कागज आ गए हैं। उन्ही में एक ऐसा कागज मिला जो हिन्दी में लिखा हुआ था, पीले कागज पर… पढ़ा तो पता चला की आपसी पारिवारिक बंटवारे का एक कागज है… जो स्थानीय भाषा में लिखा गया था। कुछ यूँ था की ‘इस पत्थर से ५० हाथ की जमीन है, जिसमें से ३० हाथ उत्तर की तरफ़ का फलाने का हुआ और दक्षिण की तरफ़ का…’ नीचे हस्ताक्षर थे। अब उस जमीन पर हमारा एक घर बना हुआ है तो कोई समस्या नहीं। लेकिन मैं सोच रहा था की ऐसे कागज की क्या मान्यता हो सकती है? पंचायत के कुछ लोगों के हस्ताक्षर थे लेकिन कोई स्टांप नहीं। उनमें लिखित कोई आदमी जिन्दा नहीं। ऐसे कागज को क्या कभी किसी केस में इस्तेमाल किया जा सकता है?
अभिषेक जी यह दस्तावेज बहुत महत्वपूर्ण है। कोई भी दस्तावेज जिसे लिखे 30 वर्ष से अधिक समय हो चुका हो केवल यह साबित कर देने पर कि वह तीस वर्ष से अधिक पुराना है, उस में अंकित हर बात और हस्ताक्षर आदि को ऐसा माना जाता है जैसे वह लिखत और उस के हस्ताक्षर तथा उस का अनुप्रमाणन उसी प्रकार से है जैसे वह उस दस्तावेज द्वारा होना तात्पर्यित होता है।
आप का यह दस्तावेज भूमि के आपसी बंटवारे का सबूत है। इस बात का भी कि उस समय कौन सी भूमि किस व्यक्ति के कब्जे में थी। यदि किसीलिए इस की आवश्यकता पड़ जाए तो बहुत काम का दस्तावेज है और यदि किसी मुकदमे में पेश किया जाए तो सब से मजबूत सबूत है। यदि यह दस्तावेज काम न भी आए तो भी एक पुरानी लिखावट, उस वक्त की कानूनी काम काज की भाषा, और लिपि के संग्रहण की दृष्टि से बहुत महत्व का है।
Sir plz help. ..sir mujhe ek information chahiye sir mera makan mai ek histroyciter gunda avaidhroop se 35 years se kabja kiye hue hain..jab bhi hum log usse makn khali karne ko kehtethe tab WO humlogo deradmka deta tha…phir mera mama ne jab up govt se guhar lagayi tab usne makan pe court case kr diya…hum log makan ke groundfloor pe rehte hain..aur niche avaidh kabja kiye hue hain..uske pass makan ko koi documentary proof nhi hai makanmere papa ke naam pr hai. Mere papa house tax..water tax etc sab humhi log jema krte hai…sir koanoon kis ke hak main faisla sunayega..plz sir ans
बहुत अच्छा !
बहुत उपयोगी जानकारी के लिए आपका धन्यवाद
राजेश कुमार अरोरा
tremendous chart you secure
This site seems to recieve a great deal of visitors. How do you get traffic to it? It gives a nice individual spin on things. I guess having something real or substantial to post about is the most important factor.
बहुत काम की जानकारी है ।धन्यवाद
बहुत ही सुंदर बात कही आप ने,
धन्यवाद
उत्कृष्ट जानकारी देने के लिये साधुवाद स्वीकारें दादा..
और कुछ हो न हो, अपने समय की कथा तो कहते ही हैं ऐसे अभिलेख।
ओह ! मुहे तो लगता था की ये बस म्यूजियम में जाने लायक हैं. ये बड़ी अच्छी जानकारी दे दी आपने.
वाह जी वाह. ये तो बहुत ज्यादा काम की बात. हमको डाकटिकट इक्कठ्ठे करने का हद से ज्यादा शौक है और वो भी देशी रियासतों का. सो इसी क्रम मे हमारे हाथ बहुत से कागज और दस्तावेज पत्र लगे जो करीब सन १८०० से १९२० के मध्य के हैं.
हमने इन कागजो को भी इसी करके संभाला कि ये कुछ संग्रहण के लिहाज से बडे दर्शनिय होंगे.
आज इनकी कानूनी स्थिति जान कर तो और भी सुखद आश्चर्य हुआ.
रामराम.
अरे, बहुत काम की जानकारी. ऐसा ही एक कागज हमारे पैतृक निवास का पड़ा हुआ है फाइल में, जिसे मैं सोचा करता था कि किस काम का है. हमारे दादा के पिता जी और उनके भाई, पटीदार लोगों के हस्ताक्षर और अंगूठे हैं उन पर.
आभार जानकारी के लिए.