न्यायालय में किराया किस के नाम जमा कराया जाए?
समस्या-
आगरा, उत्तर प्रदेश से विजय कुमार ने पूछा है-
मेरे पास बिना किरायेनामे के 4 पीढ़ियों से एक दुकान किराये पर है। पहले जो मकान मालिक था उसने अपना मकान सन 80 में बेच दिया जिसमे चार दुकानें भी थीं। उसके बाद नए मकान मालिक ने 2 दुकानें किराये पर उठा दीं। हमारे पास जो 2 दुकानें थीं उस का किराया वो हमसे नहीं लेता था वो किराया मेरे पिताजी ने कोर्ट में जमा करा दिया। पिताजी के देहांत के बाद मैं ने मकान मालिक को मनीआर्डर से किराया भेजा लेकिन उन्होंने किराया नहीं लिया। सन 2008 में मकान मालिक ने मकान अपने दोनों बेटो के नाम कर दिया और 2008 तक का किराया भी उसने मकान नाम करने के बाद मनी आर्डर से ले लिया। उसके बेटे ने भी किराया लेने से मना कर दिया। अब वो मकान बड़े बेटे कि पत्नी के नाम है। में किराया कोर्ट में जमा कराना चाहता हूँ। मुझे बताये कि किस प्रतिपक्ष के नाम में मैं कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर करूँ?
समाधान-
आप से अंतिम बार जिस व्यक्ति ने किराया प्राप्त किया था। उस व्यक्ति को उक्त सारे तथ्य लिखते हुए एक रजिस्टर्ड पत्र दीजिए कि “मुझे पता नहीं है कि कौन मकान मालिक है जिसे किराया जमा कराया जाए। मेरी जानकारी में बड़े बेटे की पत्नी के नाम वह दुकानें हैं। यदि आप ने 15 दिन में पत्र का उत्तर नहीं दिया तो किराया उसे मनिआर्डर से भेज दिया जाएगा। यदि वह किराया स्वीकार नहीं करती है तो उस के नाम से न्यायालय में जमा करवा दिया जाएगा।
यह रजिस्टर्ड ए.डी. पत्र भेजने के बीस दिन बाद बड़े बेटे की पत्नी के नाम मनिआर्डर से अब तक का सारा बकाया किराया भेज दीजिए। यदि मनिआर्डर स्वीकार नहीं होता है तो फिर उसी के नाम से आवेदन प्रस्तुत कर न्यायालय में किराया जमा करा दीजिए।
जून 2015 मे हमारा िकराया 12000, था उसके बाद हमने मकान मालिक को 300000 ₹ दिए एक सफेद पेपर रसीदी टिकट लगवाकर लाईन करवा लिए और तय हुआ कि अब से किराया 2000₹ महीने का हुआ उसके 3 महीने बाद मकान मालिक ने हम पर कोट केस कर दिया कि किराया नही दिया है और मकान खाली करे ़़ अब बताये हम कया करे
आपको में दूसरी बार लिख रहा हूँ ३० मई २०१३ को मेने अपनी समस्या बताई थी
२००८ तक का किराया मनी आर्डर से ले लिया था उसके बाद मनी आर्डर से भेजा जो मालिक ने नहीं लिया अब किराया जमा करने को लेकर केस चल रहा है
मालिक कोर्ट में उपस्थित नही हुआ लेकिन अब वह किराया बढ़ाना चाहता है पचपन रूपए मासिक से बढ़ाकर आज के हिसाब से २००० रूपए करना चाहता है जो की पुराने किरायेदार के लिए काफी ज्यादा है कृपया सलाह दे की किस हिसाब से और कितना किराया बढ़ाना उचित होगा ? और पिछला किराया जो कोर्ट में जमा है जिसको लेकर अभी केस चल रहा हे उसका क्या होगा ?
rał Rościsławski zasalutował Typo 3
ładnie do wyjściowej
czapki, zwanej naleśnikiem. sklepy internetowe UAZ ruszył z impetem,
wyrzucając spod kół grudki
błota, Po momentu zniknął zbyt zakrętem leśnej wartościowy..
Wagner popatrzył zbyt zanim,
wykonał spóźniony, nieusystematyzowany gest, mgliście
przypominający salut. Czego w charakterze
czego, tymczasem odwagi generałowi nie brakowało.
Rościsławski jeździł co więcej, bez czerwień.
sklepy internetowe का पिछला आलेख है:–.sklepy internetowe
Wyhierz coreldraw 12 palić listowie kliknij oraz dodarkowo
przeciągnij wideo Quick_time powstawać w dół menu.
Z tego powodu metamorfozy na na rzecz mac proces stanowić typu fortunnych ilekroć odholować.
Tenże konstrukcja istnieje zaiste wspaniały ośrodek dla ludzi, które corel video studio
x4 nigdy nie puder żadnego praktyki żywy Mac do poprawki poważnie.
Palety o nazwie iSkysoft zostanie procds wiejskie na rzecz przeciętnego, kto się najść w przejściowe czasu.
Trudy का पिछला आलेख है:–.Trudy