अनुकम्पा नियुक्ति के लिए यह नहीं देखा जाएगा कि मृतक कर्मचारी को किस आधार पर सेवा में नियुक्ति प्राप्त हुई थी
| आनन्द शर्मा ने पूछा है –
मेरे पिता सेलटेक्स में सहायक ग्रेड-3 के पद पर काम करते थे। उन के निधन के उपरान्त मेरी माँ को नौकरी मिली। अब मेरी माँ का भी निधन हो गया है। लोग कहते हैं कि अनुकम्पा पर अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल सकती। क्या ये सही है और क्या क्या ये नौकरी मुझे मिल सकती है?
उत्तर –
आनन्द जी,
सब से पहले तो आप को यह जान लेना चाहिए कि अनुकम्पा नियुक्ति केवल एक राहत है और अनुकम्पा के आधार पर मिलती है। यह किसी का अधिकार नहीं है। यह नियुक्ति प्रत्येक राज्य में उस राज्य के अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों के अन्तर्गत मिल सकती है और उपयुक्त पद उपलब्ध होने पर ही मिल सकती है। इस के लिए अधिकार के रूप में दावा नहीं किया जा सकता।
अनुकम्पा नियुक्ति का आधार यह है कि जब एक परिवार में परिवार के लिए कमाने वाला व्यक्ति चला जाता है तो उसे तुरन्त सहारे की आवश्यकता होती है। सरकारी विभागों में और कुछ सरकारी कंपनियों में इस तरह की नियुक्तियाँ देने का प्रावधान है। इस तरह की नियुक्तियों के लिए किसी भी सरकारी कर्मचारी की नौकरी में रहते हुए निधन हो जाने पर उस के आश्रितों (पति, पत्नी और उस की संतानों) में से किसी एक को प्रदान की जाती है। आप की माता सरकारी कर्मचारी थी औऱ आप के परिवार का खर्च चलाती थी, आप उस के आश्रित थे तो आप अपनी माँ की मृत्यु के उपरान्त अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह बात बेमानी है कि आप की माता को भी अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त हुई थी। लेकिन आप को नियमों के अनुसार निश्चित अवधि में इस नियुक्ति के लिए आवेदन करना होगा। यदि अवधि निकल गई तो फिर आप नियुक्ति प्राप्त करने से वंचित हो सकते हैं। इस कारण से आप को तुरन्त इस के लिए आवेदन कर देना चाहिए।
हो सकता है कि आप के राज्य में कोई ऐसा नियम हो कि अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त कर्मचारी की नौकरी में रहते हुए मृत्यु हो जाने पर अनुकम्पा नियुक्ति न दी जाए। हालाँकि ऐसा उपबंध अभी तक किन्हीं भी नियमों मुझे देखने को नहीं मिला है। आप सब से पहले तो अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन कर दें। यदि आप को इस आधार पर नियुक्ति नहीं दी जाती है कि आप की माता स्वयं अनुकम्पा नियुक्ति के माध्यम से नौकरी में आई थीं, तो आप ऐसे नियुक्ति नहीं देने के आदेश के विरुद्ध अपने राज्य के उच्चन्यायालय के समक्ष रिट याचिका प्रस्तुत कर राहत प्राप्त करने का प्रयत्न कर सकते हैं। यदि आप के राज्य में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त कर्मचारी की नौकरी में रहते हुए मृत्यु हो जाने पर अनुकम्पा नियुक्ति न दिए जाने का नियम न हुआ तो आप को अवश्य ही राहत मिल जाएगी।
More from my site
11 Comments
सर मेरा स्यादि अप्रैल २०१५ में हुई थी मेरी पत्नी शासकीय सेवा में थी जिनका निधन ०२/०९/२०१७ को बच्चे को जनम देकर हो गया हे ा बच्चा अभी नाबालिग हे मेरी पत्नी के सेवा पुस्तिका नॉमिनेशन में नहीं हे तथा में कम वेतन पर संविदा एक निछित अवधि के लिए काम कर रहा हु किया मुझे पत्नी की जगह अनुकम्पा शासकीय नौकरी मिलेगी की नहीं
आप तीसरा खंबा से अपनी किसी कानूनी सम्सया का हल चाहते हैं तो वेबसाइट के मुखपृष्ट पर कानूनी सलाह लिंक को क्लिक करने पर खुलने वाले कानूनी सलाह फार्म में भेजें। टिप्पणी(कमेंट) में अपनी समस्या न लिखें।
Sir, mere pitaji late. Mr.Dashrath lal gupta central ordanance depo jabalpur me naukri krte the unki death bimaari ke karan 2011 ko ho gyi thi. Unke ritirement ke 6 year baaki the. Mene 2012 ko anukampa niyukti ke liye avedan diya tha 2013 me pehla latter aya ki apka naam anukampa niyukti suchi me nhi a paya. Dusri baar phir se rakha jayega 2014 me phir naam nhi aya 3rd baar bola gya ki jyada avedno ke karan apki naukri nhi lag sakti. Sir aap hi batayein me kya karu me our mera pariwaar kiraaye ke makan me rehta hai hum char sadasya hn bahut kharab kandisan h
Sir mere pita g ayurved dep me compunder k pad par karyarat the jinki death duty se lotte bakth ek accident me ho gayi niyukti ke liye mummy ki file lagayi he lekin ek problem he rules me1 year ki permanent service ki sart he mere pitaji ki service 9 month 20 day huyi thi to meri mummy ko niyukti milegi ki nahi
Hi my name shivraj singh leave in kota rajasthan my big brother is on duty phed dhet I applie to job on my family sport but rules is 1996 is brother not dependent
सर मेरा पिता जी टीचर था और उसका एक्सीडेंट से मृत्यु हो गया है और हम लोग तीन भाई है तथा उस समय मेरा भैया ६ साल था तथा मैं ४ साल था और मेरा छोटा भाई का जन्म पिता जी के मृत्यु के बाद हुआ और मेरा माँ ज्यादा पढ़ी नही है मैंने एक साल पहले अनुकंपा नियुक्ति के लिये आवेदन किया तो नियम बताये बोले की अपने मृत्यु के समय आवेदन नही किया था सर उस समय मेरे भैया और मैं बहुत छोटे थे तथा मेरा माँ काम पढाई के वजह से नियम का पता नही कर पाई | सर पिछले एक साल से मैं अनुकंप नियुक्ति के लिये घूम रहा हु और सभी जगह मृत्यु होने के समय लगये आवेदन की फोटो कॉपी मागता है तथा छोटे छोटे होने के वजह से हमे आवेदन आदि के बारे में पता नही था सर उस आवेदन के छोड़ मेरे पास पिता जी का सभी डाक्यूमेंट है सर मैं परेसान होकर कोर्ट जाना चाहता था पर कुछ जानकर लोग बोले की कोई मतलब नही है उस आवेदन नही होने के कारण कोर्ट में अपील नही कर सकता है सर मैं इस अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में आपका मार्गदर्शन चाहता हु
मेरे पापा को तिन साल हो गये अब तक तो मेरे भाई को नही मिली जॉब.
पता नही मिलेगे या नही
अच्छी जानकारी,आभार.
गुरुदेव जी, सरकारी में अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के संदर्भ में बहुत ही बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई.
जटिल प्रश्न पर अच्छी जानकारी दी है आपने, धन्यवाद।
बढ़िया जानकारी।