इच्छा के विरुद्ध विवाह रुकवाने के लिए पुलिस की सहायता लेनी चाहिए ?
| साधना पूछती हैं …….
मेरी एक सहेली का विवाह उस की इच्छा के विरुद्ध किया जा रहा है, उसे क्या करना चाहिए? क्या उसे पुलिस में शिकायत करनी चाहिए?
उत्तर ………..
साधना जी,
जब भी एक लड़की का विवाह उस की इच्छा के विरुद्ध किया जा रहा हो तो उस विवाह को रोकने के लिए वह पुलिस की मदद ले सकती है। लेकिन हमारे समाज में अविश्वास का जो वातावरण है उस में पुलिस का हस्तक्षेप समाज में बवाल खड़ा कर सकता है जिस के कारण उस लड़की को और अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
जब भी ऐसी कोई परिस्थिति उत्पन्न हो तो लड़की के माता-पिता को समझाने के लिए समुचित सामाजिक प्रतिरोध का प्रयोग करना अच्छा होता है। आप की जिस सहेली का विवाह उस की इच्छा के विरुद्ध किया जा रहा है। उस लड़की को चाहिए कि वह अपने संबंधियों में तथा मित्र परिवारों में ऐसे व्यक्तियों को तलाशे जो उस के माता-पिता को उन का निर्णय बदलने पर नैतिक रूप से सहमत कर सकते हों। यदि यहाँ काम नहीं बनता हो तो अपने अध्यापकों में से किसी की सहायता लेना उचित होगा। यदि इतने पर भी काम न बने तो फिर नगर के सामाजिक संगठनों की मदद ली जा सकती है। आप स्वयं भी इस काम में उस की मदद कर सकती हैं।
उपरोक्त सामाजिक दबाव का कानूनी स्थिति से कुछ लेना-देना नहीं है। लेकिन यदि ऊपर बताए गए सभी साधन अप्रभावी सिद्ध हों तो पुलिस की सहायता प्राप्त करने में कतई हिचकिचाना नहीं चाहिए।
More from my site
5 Comments
superior chart you’ve acquire
This weblog appears to get a great deal of visitors. How do you advertise it? It offers a nice unique twist on things. I guess having something authentic or substantial to post about is the most important thing.
सही सलाह दी है आपने |
अजी जिस लडके से शादी हो रही हे उस से ही बात कर ले बात बन जायेगी, आप की सलाह बिलकुल उचित हे, धन्यवाद
बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है!
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
नवरात्र के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
मरद उपजाए धान ! तो औरत बड़ी लच्छनमान !!, राजभाषा हिन्दी पर कहानी ऐसे बनी