एक छोटी सी सफलता
|वरुण सक्सेना |
तीसरा खंबा में कानूनी सलाह पूछने के लिेए बहुत समस्याएँ प्राप्त होती हैं। उन में से अधिकांश को सलाह देने की कोशिश की जाती है। निश्चित रूप से समस्याएँ बताने वाले कुछ लोग अवश्य लाभान्वित होते होंगे। कुछ वे भी लाभान्वित होते होंगे जिन्हों ने समस्या तीसरा खंबा को नहीं भेजी, लेकिन समान प्रकार की समस्याओं से जूझते रहे होंगे या जूझ रहे होंगे। कुछ लोगों की इन सलाहों के माध्यम से विधिक जानकारी बढ़ती होगी। मैं समझता हूँ कि एक अधिवक्ता का लोगों की विधिक शिक्षा में योगदान करने का दायित्व होता है उस में से कुछ मैं पूरा कर पाता हूँ। जब कभी मुझे पता लगता है कि किसी की समस्या हल हो गई तो मन प्रसन्न होता है वैसे ही जैसे मैं ने कोई सफलता प्राप्त की है।
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के वरुण सक्सेना ने एक छोटी सी समस्या तीसरा खंबा को प्रेषित की थी कि उन के ओवरराइट चैक से बैंक ने भुगतान कर दिया जिस से उन्हें कुछ राशि की हानि उठानी पड़ी। राशि अधिक बड़ी नहीं थी। लेकिन यह राशि कुछ अधिक अंकों की होती तो उन्हें बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था। वे जरूरतमंद थे और उतना नुकसान भी बर्दाश्त कर पाना उन के लिए दुष्कर था। तीसरा खंबा ने उन्हें सलाह देते हुए पोस्ट लिखी ओवरराइट चैक का भुगतान करना बैंक का उपभोक्ता की सेवा में दोष है। वरुण ने सलाह का अनुसरण किया और बैंक ने अपनी त्रुटि मानते हुए बैंक मैनेजर ने उन्हें स्वयं बुलाया और उन्हें उन की राशि का पुनर्भुगतान कर दिया।
आज उन का धन्यवाद संदेश टिप्पणी के माध्यम से प्राप्त हुआ। तीसरा खंबा को महसूस हुआ कि उस की इस सेवा ने एक छोटी सी ही सही, सफलता प्राप्त की।
More from my site
12 Comments
गुरुवर जी, 4 August 2011 6:29 PM को अलेक्सा में तीसरा खम्बा की रैंकिंग 6,71,000 और अनवरत की 5,85,363 और 4 October 2011 6:29 PM को अलेक्सा में तीसरा खम्बा की रैंकिंग 7,38,546 और अनवरत की 9,83,270 थीं. अब 18 November 2011 21:14 PM को अलेक्सा में तीसरा खम्बा की रैंकिंग 18,25,091 और अनवरत की 23,22,321 है.
नोट: आप इस टिप्पणी को भी मेरा प्रचार, विज्ञापन बताकर या अन्य कोई कारण बताकर "स्पैम" कर सकते हैं, क्योंकि आपके ब्लॉग पर आपका अधिकार है. सरकार और उसके अधिकारी सच बोलने वालों को गोली मारना चाहते हैं
गुरुवर जी, आपके ब्लॉग "अनवरत" के ब्लॉग जगत पर चार वर्ष पूर्ण करके पांचवे वर्ष में प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ. इस नए वर्ष में "अनवरत" व "तीसरा खम्बा" नामक दोनों ब्लोगों पर पिछले दो-तीन वर्षों की तुलना* में ज्यादा पोस्ट लिखने का आपको समय मिले. इस के लिए आपको भगवान अधिक समय दें. भगवान आपकी समय के अभाव की शिकायत को दूर करें. आपकी आज से चार साल पहले कल के दिन पहली बार लोगों ने आपकी पहली पोस्ट को देखा था. आप अपने ब्लॉग के उद्देश्यों में कामयाब हो और आपके ब्लॉग को पहले से भी उच्च रेंकिग(जो पहले 82 थी, अब 73 है) प्राप्त हो. इन्ही कामनाओं के साथ ………….आपकी लेखनी निरंतर चलती रहे और आपके दायित्व की जिम्मेदारी जल्दी से जल्दी पूर्ण हो. आप अपनी लेखनी द्वारा लोगों में ज्ञान रूपी ज्योत जलाते रहें. ब्लॉग के उद्देश्य कभी दिशाहीन ना हो और कथनी व करनी में कभी फर्क ना आये. अपने ब्लोगों के माध्यम से लोगों में बिना जाति और धर्म में भेदभाव किये ही स्नेह, प्रेम के साथ ज्ञान बांटते रहे.
*(जैसे-सन २०१० में अक्टूबर में १९ लिखी और इस साल केवल आठ ही लिखी है. यह क्रम हर साल व हर महीने के हिसाब से चल रहा है)
नोट: आप इस टिप्पणी को भी मेरा प्रचार, विज्ञापन बताकर या अन्य कोई कारण बताकर "स्पैम" कर सकते हैं, क्योंकि आपके ब्लॉग पर आपका अधिकार है. सरकार और उसके अधिकारी सच बोलने वालों को गोली मारना चाहते हैं
ब्लॉग जगत को अपनी सलाहों से आपने जो योगदान दिया है,वह असाधारण है। हृदय के तल पर जी रहा व्यक्ति ही व्यवसाय से इतर कुछ कर पाता है।
You're doing great job! Greats!
यह ब्लॉग और वरुण जी की सहायता उद्देश्यपूर्ण ब्लॉगिंग का एक प्रशंसनीय उदाहरण है, बधाई हो!
निश्चित ही आप एक सराहनीय एवं दिशा दिखाने वाला कार्य कर रहे हैं. आपको बधाई
अत्यंत सुखद बात है ! साथ ही आपकी इस अमूल्य सेवा के लिये हम सब आभारी है.आपके माध्यम से बहुत कुछ सिखने को मिल जाता है.
great news
आप जिस तरह से यहाँ क़ानूनी सलाह देते है उससे जरुरत मंद को तो लाभ मिलता ही है साथ साथ आम पाठक को कानून के बारे में काफी जानकारी होती है जिसका वह अपने जीवन में कभी भी फायदा ले सकता है|
आपके इस कार्य की जितनी सराहना की जाय कम है|
Gyan Darpan
.
आदरणीय द्विवेदी जी, आपका ब्लोग सबसे अलग और सराहनीय है, जो जानकारी आप देते है, या सलाह देते है उससे केवल प्रश्न पूछने वाले ही नहीं अन्य लोग भी लाभान्वित होते है.साधुवाद.
निश्चित ही आप एक सराहनीय एवं दिशा दिखाने वाला कार्य कर रहे हैं. आपको बधाई एवं साधुवाद!!
3000 कम भी नहीं होता…अच्छा लगा…