क्या मुझे मृतक आश्रित के रूप में नौकरी मिल सकती है?
| गाजीपुर (उ.प्र.) से प्रशान्त वर्मा पूछते हैं –
मेरी माँ सरकारी जूनियर हाईस्कूल में प्रिन्सिपल के पद पर कार्यरत थी और वो 30.06.2012 को अवकाश प्राप्त होने वाली थी। मेरी माँ पिछले करीब दो सालों से कैन्सर से पीड़ित थी। उनके इलाज़ में काफी पैसा खर्च हुआ। माँ कैन्सर से पीड़ित थी और उनका इलाज करने के दौरान दिनांक 08.08.2011 को निधन हो गया। मैं इंटर तक ही पढ़ सका। क्या मुझे क्लर्क की नौकरी मिल सकती है। नौकरी मिलने के बाद अगर मैं बी.ए. कर लेता हूँ तो क्या मुझे अध्यापक की नौकरी मिल सकती है। मेरी उम्र इस समय 40 वर्ष है। मैं इस समय बेरोजगार हूँ और पूर्णतया माँ पर ही आश्रित था। कृपया मुझे उचित सलाह दें।
उत्तर –
प्रशान्त जी,
सभी राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारी के सेवा में रहते हुए मृत्यु हो जाने पर उस के आश्रितों में से किसी एक को राज्य सेवा में नियोजन प्रदान करने के लिए नियम बनाए हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस के लिए U. P. Recruitment of Dependants of Government Servants (Dying-in-Harness) Rules, 1974 बनाए हैं, तथा इन में समय समय पर संशोधन भी हुए हैं। आप ने इन नियमों के अन्तर्गत आप की माता जी के नियुक्ति अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर दिया होगा। यदि नहीं किया है तो तुरन्त आवेदन प्रस्तुत कर दें। इस काम में देरी करने से कोई लाभ नहीं है।
जो विवरण आप ने अपने बारे में दिया है उस के अनुसार आप को उक्त नियमों के अंतर्गत नियुक्ति प्रदान करने में कोई बाधा प्रतीत नहीं होती है। लेकिन आप को आप की वर्तमान योग्यता के आधार पर नियुक्ति प्राप्त होगी। किसी किसी पद के लिए यदि प्रशिक्षण अनिवार्य है तो उस की छूट मिल सकती है। वर्तमान योग्यता के अनुसार आप को एक लिपिक के पद पर नियुक्ति प्राप्त हो सकती है। लेकिन आप का पद बाद में बदला नहीं जा सकता है। यदि आप शिक्षक के पद पर नियुक्ति चाहते हैं और प्राथमिक शाला के पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता यदि हायर सैकंडरी है तो आप को प्रशिक्षण से छूट प्राप्त हो सकती है। आप को यह प्रशिक्षण नौकरी प्राप्त होने के उपरान्त निर्धारित अवधि में पूर्ण करना होगा। इस संबंध में आप को अपनी माता जी के नियोक्ता के कार्यालय से संपूर्ण जानकारी कर लेनी चाहिए। इन नियमों में पद रिक्त होने पर ही नियुक्ति दी जा सकती है इस कारण से आप को जिस पद पर नियुक्ति मिलने की शीघ्र संभावना हो उस पर नियुक्ति प्राप्त करने के लिए प्रयत्न करना चाहिए।
More from my site
8 Comments
प्रिंसिपल.पद. प्रतिनियुक्ति के. बाद हम पिछले विद्यालय से कितने समय तक अवकाश ले सकते है।
अविवाहित बडी बहन बेसिक शिक्षा विभाग मे सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थी उसकी मृत्यु हो गयी है पिता की मृत्यु पहले हो चुकी है घर मे मां और छोटा भाई है छोटे भाई का विवाह बहन की मृत्यु के बाद हुआ है क्या विवाहित छोटे भाई की नौकरी लग सकती है जबकि विधवा मां नौकरी करने में असमर्थ है
किया मुझे मृतक आश्रित के कोटे मैं नोकरी मिल सकती है
मैंरे पिता सवर्गिये अब्दुल अहमद जो की सहायक अधियपक के पद पर थे जिनकी मिर्तियुं २००१
मैं होगी थी
मेरे माता पिता दोनों मुख्य चिकित्सा में अलग अलग पद पर नियुक्त थे १९९३ में मेरे पिता जी का देहांत हो गया उनकी जगह मेरे बड़े भाई की नोकरी लग गई अब सन २०१५ में मेरी माता जी का देहांत हो गया तो क्या मेरी नौकरी भी मृत आश्रित में लग सकती है
Pls. Help me basic siksha vibhag ki ek jankari chaiye thi meri mother teacher thi wo expire ho gayi unke 2 bacce hain ek main & ek meri choti behan. dono married hain. Expire hone se pehle meri behan & uske husband ne jabardasti apne pax me ek will likwa li & pf me nomni me apna nam likwa liya. Kya meri behan waris / uttradhikari ho sakti hai ? Kya mritak aasrit me meri behan ko niyukti mil sakti hai ? Kya pf ke paiso me 1/2 mujhe mil sakta hai ? D.M. star se Uttradhikari praman patra bhi jari ho chuka hai.
Pls. Pls. Pls. help me my mob. no. is 7895003714
हमारे [ जिला-बहरैच ,utter प्रदेश] पिता जी प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल थे जिनकी मृत्यु सेवाकाल के दौरान २०/०३/२०१० को हो गयी है पिताजी की रिटायर मेंट २०/०३/२०१७ था,हमारी योगिता inter ,क्या मुझे लिपिक का पद मिल सकता है ?
तथा यदि मै आवेदन न करूँ, अपने भाई का आवेदन करूँ जिनकी योगिता बी. एस. सी .है तो क्या उन्हें अध्यापक का पद मिल सकता है ?
कृपया उपरोक्त प्रश्नों का विधिक सलाह हिंदी में हमारे ई- मेल पर देने का कष्ट करें /
धन्यवाद !
गुरुवर जी, आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है.
अच्छी जानकारी,आभार.