टेलीफोन उपभोग की बकाया का भुगतान तो करना होगा
|समस्या-
मैं ने अपना बीएसएनएल का टेलीफोन कनेक्शन कटवा दिया है। लेकिन फिर भी बकाया का बिल आ रहा है। क्या मुझे बकाया बिल का भुगतान करना पड़ेगा? जब कि मैं दोबारा बीएसएनएल का कनेक्शन नहीं लेना चाहता।
-विनोद कुमावत, झुन्झुनू, राजस्थान
समाधान-
आप जब भी किसी टेलीफोन कंपनी से कनेक्शन लेते हैं तो वह कंपनी कुछ अमानत जमा करवा लेती है। लेकिन प्रत्येक अवधि के बिल उस अवधि में टेलीफोन के उपयोग के आधार पर दिए जाते हैं। बीएसएलएल के बिल अक्सर एक माह बाद आता है जब तक आप का एक माह का बिल और तैयार हो जाता है जो फिर अगले माह आता है।
जब आप ने कनेक्शन कटवाया तब आप का कम से कम एक माह का अधिक से अधिक दो माह का बिल बकाया होगा जो आप के द्वारा किए गए उपभोग का बिल है, उस का भुगतान तो आप को करना ही होगा। आप ने कनेक्शन तो कटवा दिया है लेकिन कंपनी से अपने बकाया का हिसाब नहीं किया है। अच्छा तो यह है कि आप बकाया का हिसाब कर के उस का भुगतान कर के अपनी अमानत राशि वापस प्राप्त कर लें या फिर अमानत का बकाया में समायोजन करवा कर बकाया राशि रहती है तो उसे जमा करवा दें या फिर आप का बकाया अमानत से कम हो तो अपनी शेष अमानत प्राप्त कर लें।
यदि आप ने बकाया का हिसाब नहीं किया तो बीएसएनएल अपने बकाया की वसूली के लिए आप को नोटिस दे कर उस का दावा भी आप के विरुद्ध न्यायालय में प्रस्तुत कर सकती है। तब आप को ब्याज और अदालत का मुकदमा खर्चा भी देना पड़ सकता है।
अभी हाल ही मैंने बीएसएनएल का फोन कनेक्शन कटवाया था| काटने का आवेदन लेने से पहले मुझे कहा गया कि हेड ऑफिस से एन ओ सी लाये कि आपका कोई बकाया नहीं है|
अत: मैं हेड ऑफिस गया उन्होंने चालू माह का बिल देखकर मुझे अग्रिम जमा करवाने को कहा और मेरे जमा कराने के बाद उन्होंने NOC जारी कर दी|
मैंने ये कार्य २७ मार्च को किया और आवेदन में लिखा कि ३१ मार्च को मेरा कनेक्शन बंद कर दिया जाए|
पर १ अप्रेल के बाद जेटीओ के फोन आने लगे कि -बात उसके ऊपर आ रही है अत: कुछ माह कनेक्शन ना कटवाएं | क्योंकि कनेक्शन कटवाने का कारण मैंने रोज रोज के फाल्ट से तंग होना लिखा था सो इस पर उच्च अधिकारियों को जबाब जेटीओ को देना था |
हमने उसका अनुरोध नहीं माना फिर भी उसने अपनी खाल बचाने के लिए फोन चालू रखा| जब अगले माह का बिल आया तो हमें पता चला कि फोन चालू है|
हमने सीधे SDO से मुलाकात कर समस्या बताई तो उन्होंने फोन बंद करवाने व बकाया बिल निरस्त करवाने का आश्वासन दिया|
फोन तो बंद हो गया पर बिल आना अभी बंद नहीं हुआ| हेड ऑफिस वाले कहते है एस डी ओ साहब से लिखवाकर दें अब इतना समय हमारे पास नहीं|
ये सब जेटीओ द्वारा अपनी खाल बचाने के हथकंडे को हम भुगत रहे है |
रतनसिंह जी,
आप तुरंत एक नोटिस बीएसएलएल के जिला प्रबंधक को भिजवाएं, जिस की एक प्रति संबंधित एसडीओ को भिजवाएँ। इस नोटिस में आप सीधे कहें कि आप किसी स्थिति में ३१ मार्च के बाद का कोई भुगतान नहीं करेंगे। यदि तंग किया गया तो न्यायालय की शरण लेंगे।
दिनेशराय द्विवेदी का पिछला आलेख है:–.किराएदार से मकान खाली कैसे कराएँ?
achhi jankari ke liye bahut bahut dhanyavad sir