तलाक चाहता हूँ, क्या करना चाहिए?
| विकी ने पूछा है –
मेरी शादी तीन साल पहले माता-पिता की मर्जी से हुई थी। शादी के पाँच-छह महीने बाद पत्नी अपने मायके चली गई। उस को लेने के लिए हम ने केस भी डाला उस ने आने से मना कर दिया। महिला आयोग के पास भी गए। वहाँ भी मना कर दिया। मैं अदालत के कहने पर पिछले पंद्रह महिने से गुजारा भत्ता भी दे रहा हूँ। अब मैं उस के साथ नहीं रहना चाहता। मैं तलाक देना चाहता हूँ। क्या करूँ?
उत्तर –
विकी भाई,
सब से पहली बात तो यह कि आप विवाह के किस कानून से शासित होते हैं, यह जानकारी आप के प्रश्न में नहीं है। आप यदि हिन्दू विधि से शासित होते हैं तो आप ने पत्नी को लाने के लिए जिस मुकदमे का उल्लेख किया है वह धारा- 9 हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत ही रहा होगा। इस मुकदमे में दाम्पत्य अधिकारों की प्रत्स्थापना की डिक्री मिलती है। डिक्री प्राप्त होने के बाद भी यदि पत्नी नहीं आती है तो आप इस आधार पर तलाक के लिए अर्जी लगा सकते हैं कि डिक्री के बावजूद वह आप के साथ आ कर नहीं रह रही है। इस डिक्री के बिना भी आप की पत्नी यदि अकारण आप के पास आ कर नहीं रहती है तो वह आप को आप के दाम्पत्य के अधिकारों से एक वर्ष से अधिक समय से वंचित कर रही है, तलाक के लिए यह भी एक मजबूत आधार है।
आप को सब से पहले अपने वकील को यह बताना चाहिए कि आप तलाक लेना चाहते हैं। वह आप से सारी परिस्थितियों और तथ्यों की जानकारी लेगा और आप को बताएगा कि किन आधारों पर आप तलाक प्राप्त कर सकते हैं। उक्त आधारों के अतिरिक्त भी यदि कोई आधार उपलब्ध हुआ तो वह आप से तलाक की अर्जी में उन्हें भी सम्मिलित कर प्रस्तुत कराएगा। आप को उक्त आधारों के अतिरिक्त तलाक के लिए जितने भी आधार संभव हो सकते हैं उन पर तलाक की अर्जी प्रस्तुत करना चाहिए। आप को अपनी पत्नी को भरण-पोषण कब तक देना होगा? इस प्रश्न का उत्तर आसान नहीं है। यह बहुत सारी परिस्थितियों पर निर्भर करता है। इस का उत्तर भी आप की सारी परिस्थितियाँ जान कर आप के वकील ही आप को दे सकते हैं।
More from my site
24 Comments
Sir me apni patni se talak chahta hu meri shadi 7year ho gyi hai meri patni KA kahna hai ki is ghar me bhut hai me is ghar me nahi rahugi aur tumari mammi papa Ke sat nahi rahugi aur dhamki deti hai ki dahejprata KA kes dark karvaugi to sir me Kya karu
Mera Naam bhumika aur Mene ek Muslim ladke ke sath shadi ki hai mei Hindu hu hamre shadi ko 4 saal hue hai shadi ho Gaye jabse mere hasband ke kisi na kisi ladki se afer rehta hai aur muje bohat gandi galiya deta hai muje Talak Lene ke liye ky karna honga
Sir मेरा नाम इसरार है मेरी शादी को ३ साल हो गए शादी के पहले मेरी पत्नी बहुत चाहती थी लेकिन अब वो मेरी बहन को और मेरी माँ को हमेशा गाली देती है अभी १० दिन हुआ वो अपने मइके गयी है …मुझे उसे तलाक़ लेना है बताइये कैसे ले ये भी बताईयेगा क्या क्या नुकसान वो मेरा कर सकती है मई बहुत मडल क्लास का हु सर
सर मेरा नाम प्रदीप ह.मेरी शै १२ओक्ट ०१५ म हुई मेरी पत्नी ग्राम विकास एकरी थी और आने मयंक म ही पोस्टेड थी सिर्फ साद के ये उसने एक महीने का अवकास लय था…. उसका सैलरी अकाउंट उसके पिता जी के शाथ जॉइंट ह.जुलाई २०१६ म उसका सिलेक्शन टीचिंग म हुआ…इसस बिच मेरी माँ का टूमओर का आपरेशन हुआ जिससे हम लोग बहुत परेसान थे ५ महीने बीतने के बाद भी मेरे ससुराल वालो न कभी हल चल नई जाना पत्नी मुझे को हाउ नई देती ह जिससे टीचिंग ज्वाइन के समय फोन पझगड़ा हुआ ममने बी तलाक की धमकी दी…..उसके बाद ससुराल वलो न मुझपर और मरे घर वलो पर दहेज़ मांगने का आरोप लगाया जब पत्नी न टीचिंग ज्वाइन किया तो म बी उसके साथ १महीने तक रहा …इस बिच मेरी माँ जड़ बीमार हुई जिससे म अपने घर गया इसी बिच ससुराल वाले मेरे घर पर ए और मेरी माँ को दुष्चरित्र बताया…मेरे भाई बनो को बी दुष्चरित्र बताया.उसके बाद फिर म अपनी पत्नी के shaat १महीने रहा फिर वो डिलीवरी के लिए छुट्टी ल के मायका चली गई फिर म प्रसव के दिन हॉस्पिटल गया था… तब स म वह नई जाना चाहता हु.. मुझे बेटी हो राखी ह पत्नी को करवा चोट के दिन मेने पों किया था उसने उसके बाद फोन नही किया मेने बी नही किया.इस मामले म क्या हो सकता ह क्या हमे जेल होगी..अगर दहेज का केस हुआ तो. अभी बी बाप बेटी का जॉइंट खता ह म बी सरकारी नोकरी म हु
किर्पया मदत करे…..
मेरा नाम सुमित है और सर मेरी शादी के अभी 6 महीने हुए है। शादी के पहले मेरी पत्नी मुझसे बहोत्त प्यार करती थी मगर शादी के बाद उसका किसी और के साथ नाजायज सम्बन्ध हो गया है और अब हमदोनों तलाक लेना चाहते हैं कृपया बताएं क्या मैं अभी तलाक ले सकता हूँ।
धन्यवाद्….
Sir mera name preety he me govt job me hu meri age 24 saal he mene ghrwalo ko bina btaye shadi kr li he jisse me pyar krti hu pr shadi mene jb pdh rhi thi tbhi kr li thi aj 5 saal ho gye hain hmari shadi ko ek dusre ko bht chahte hain mere hsbnd bhi m.p police me hain sb kuch accha he hmare beech pr ek prblm he unke ghrwalo ne unki dusri shadi krwa diye qki hm intrcast hain usse shadi ko bhi 4 saal ho gye hain ek bccha bhi he pr ptti nai he dono ki bht ldae jhgde hote hain wo meri sotn ko divorce dena chahte hain pr wo nai dena chahti bar bar mrne ki dhmki deti hai bht preshan hain usse kaise alg ho skte hain taki hm dono apni aage ki life me settle ho ske uske karan sb disturbmnt ho rha he usko smjha diya sare trike se pr smjh nai aata usko pdhi likhi nai he usko mere bare me pta he ki me unki phli wife hu or mere ghr me abhi kisi ko nai btaya he ki shadi kr li hu agr divorce ho jaye to me apne ghr me bhi bat krun plss sujjest kijiye usse kaise divorce le skte hain
सर,
अगर कोई लड़का लड़की लव मेरिज करते ह और लड़के को बद मे पता चलता ह की लड़की कोई आपराधिक कार्य ( जूठे बलात्कार के मुकदमे दर्ज करा कर पेसे ठगना.. बेंक मे जाल्साजी करना….फर्जी आधिकारि बनकर जाल्साजी करना ) करती हे तो क्या लड़का तालाक ले सकता ह ?
Mera Nam Gautam hai, Merit Sadi 06.06.2010 me I hui sadi ke 6 Sal ho gaye par meri patni mayke sea sasural Anna nahi chahti mai usse 6 sal sea jhelta chala aaraha hu kabhi-2 atmhatya karne ko ji karta hai kya karu kaise karu kuch samajh mea nahi atta hai kripya margdarshan Kate…
rajesh kumar
October 20, 2016
Hello sir, mera naam Rajesh कुमार
Sir Mai apni wife se divorce lena chahta hu,kyuki meri wife Bhut hi shaki or jhagralu kissam ki hai .hamari shadi ko do saal ho gye hai or in do saal Mai meri wife ne kbhi bhi mera sath nhi diya.Or sir vo hmesha se hi hmare bed room ki sari bate apni maa ko btati hai or uski maa or uske parivar ke log shuru se hi hmari parsanal life Mai dakhal dete aa rhe hai .Or meri wife ki vajah se ghar pr kai bar panchayat bhi ho chuki hai.ek bar to vh ghar se apne Bhai ke sath bina bataye chali gyi thi or ghar jakar apne bhaiyo se mere ko jaan se marne ki dhamki bhi dilvai hai.Sir Mai apni wife ke is vayavhar se Bhut preshan hu .Sir mujhe koi trika btaiye ki Mai usse talak le sku.
सर मेरे शादी हुए १२ साल हो गए है तथा हम दोनों की दो बच्चे है हम दोनों का आचरण तथा विचार एक दूसरे से नहीं मिलता जिसके कारण हम दोनों अपने मर्ज़ी से तलाक चाहते है। कृपया मार्ग दर्शन करें।
Meri shadi huey 8 sal ho gaye hai abhi meri biwi pregnent hai 7 mahine ka pragnency hai abhi kuch dino pahle mujhevpata chala meri biwi ka kisi aur kke saath chakar hai aur mene use uske mobile se whats app ke masg. Ke thruu pakda ab mai use uske ghar chod aaya hu ab mai usey talak dena chahta hu aur uske ghar wale mana kar rahe hai kya talak jaldi ho jayega
मेरी शादी २०अप्रिल २०१६ को हुआ मेरी पत्नी prignent थी वह मइके जाकर एबॉर्शन करा ली अब मेरे साथ नहीं रहना chahti है तलाक चाह रही है मेरा मन नहीं कर रहा है क्या कर समझ में नहीं आ रहा है
हेल्लो सर
मेरी शादी २००७ में हुयी थी और मेरे दो बेटी है लेकिन मेरी पत्नी मेरी बात नही मानती है और पिछले तीन महीने से अपने में मइके में रह रही है बेटी हमारे साथ है मैं चाहता हु की कोई उपाय बताये की मान जाये नही तो तलाक हम कैसे ले सकते है /और बात करने पर जान देने की धमकी दे रही है . कृपया मार्ग दर्शन करे
मेरी उम्र 55 हैं और मेरी पत्नी की उम्र 46 साल हे और House wife हैं मेरे दो बच्चे भी हे एक लड़की जिस की उम्र 24 साल हैं DU से MCA करने के साथ साथ अप्रैल 2014 से USA की एक कंपनी में ऑनलाइन जॉब करने लगी जिस के एवज में 20000 / महीना मिलने लगा और यह नौकरी Internship के चलते उस ने छोड़ दी और Internship के दौरान लगभग 14000 rs महीना मिलने लगा जुलाई और जून 2015 से MCA करने के बाद लगभग 8 लाख का पैकेज की नौकरी पर लगी है ! और एक लड़का जिस की उम्र 22 साल हैं जो की B – Tech (CS) के थर्ड ईयर में हैं मेरी Avg इनकम 3 लाख सालाना हे ! बच्चे दोनों माँ के कहने पर चलते हे और मुझे कुछ भी नहीं समझते
उम्र के इस पड़ाव पर आज में आप से तलाक लेने की राय ले रहा हूँ इस के लिए शायद में ही दोषी हूँ !
मैंने अपने परिवार को पूरा ऐशो आराम दिया बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाया और वकत से पहले उन की हर फरमाइश पूरी की और 2007 में चाइना की वजह से मेरा काम एक दम ठप हो गया और 2009 में मैंने एक इंडस्ट्री लगाई जिस में में फ़ैल हो गया लेकिन घर पर खर्च पूरा देता रहा पर फिजूल खर्चे के लिए पैसे बंद कर दिए बस उसी दिन से घर में तू तू –मैं मैं शुरू हो गयी और आज नौबत यह हे की उन को में एक आँख भी नहीं सुहाता – मैंने पर मेरी माँ में हर तरह का प्रयास कर लिया लेकिन श्रीमति की अक्कड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं
पिछले साल एक दिन मैंने गुस्से में कह दिया की में बेटे की नेक्स्ट मंथ फीस नहीं दूंगा तो श्री मति ने मुथूट फिनेन्स पर गहने गिरवी रख दिए जब की मैंने उस के आकउंट में फीस के लिए लगभग एक लाख छोड रखे थे इसी बात पर हमारी बहुत गरमा गर्मी हुई और बात पुलिस तक पहुंच गयी और मैं अपने ससुर के पास गया तो मुझे वहाँ भी कोई संतोष जनक जबाब नहीं मिला ! दुखी होकर एक रात में suicide करने घर से निकला तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और मेरे घर ले आई पर मेरी श्रीमती पर कोई असर नहीं हुआ और दो दिन बाद में घर छोड कर चला गया मेरी पत्नी ने लगभग 20 दिन नहीं पूछा की में कहा हु जब मेरे भाइयो और माँ को पता चला तो वो मुझे परिवार क़ी इज्जत का वास्ता देकर समझा बुझा कर घर ले आये और आज नौ महीने हो गए हे लेकिन जीवन रूपी गाडी पटरी पर नहीं आई जून के अंदर में अपनी लड़की को बोल कर गया क़ी ऑनलाइन बिजली का बिल भर देना तो शाम को कहने समय नहीं मिला ! में चुप लगा गया रात को खाने खाते हुए इतना पूछा क़ी बेटा जो सैलरी मिल रही हे वो क्या करती हैं और कितने पैसे सेव कर लिए हैं तो उस क़ी जगह मेरी श्रीमती बोली क्या येह गुलछर्रे उड़ाती हे जो इस क़ी सैलरी पूछ रहे हो तो मैंने कहा 24 साल क़ी हो गयी हैं आज दो पैसे यह जोड़ेगी और दो पैसे में तो इज़्ज़त से इसे रवाना करे देंगे तो बो;ई जब समय आएगा चली जाये गई आप को फ़िक्र करने क़ी कोई जरुरत नहीं हैं और इसी बात पर हो गयी तकरार और लगी मुझे उल्टा टेढ़ा बोलने और वो दिन हे और आज का दिन में तब से यानि तीन महीनो से घर में रह कर अपना खाना होटल से लाता हूँ आज तो मेरे हाथ पाँव चल रहे हैं पर दिल काँप उठता हे जब सोचता हूँ किसी कारण वश मेरे हाथ पांव ने काम करना बंद कर दिया रो ? वैसे भी में हार्ट पेशेंट हूँ सोचता हूँ कि अब मेरे साथ येह हाल हे तो बाद में मुझे कौन पूछेगा !
वैसे मेरी शादी क़ी नीव ही झूठ पर टिक्की हुई हे लड़की वालो ने कई झूठ बोले थे सगाई के समय .पर में अपने बड़ो क़ी इज़्ज़त का ख्याल रखते हुए जैसे तैसे येह गाडी चला रहा था पर जब से बेटी क़ी इनकम ऑफ़ Source बना हे उस दिन से मेरी बीबी अब मुझे एक कुत्ते से भी बदतर समझती हे और गुस्से में कुछ बोलता हु तो पुलिस बुला लेती हैं और झूठा आरोप लग्गति हे क़ी पी कर हमें मार रहा हैं
समझ नहीं आ रही करू तो क्या करू…आप ही कोई रास्ता बताये
सर मेरा नाम रजनी है मे एक सरकारी स्कुल मै अध्यापक हु मेरा पति भी एक सरकारी स्कूली अद्यापक है मरी शादी मेरा मर्जी का खिलाप हो गयी है उसका आचरण मेरा विचार उससे नहीं मिलता उसकी रूपा और शरारकारी बनावट मुछा पसंद नहीं है मे उससे अलग रहना छाती हु तलाक चाहती हु किस विधि सा तलाक हो सकता है भरण पोषण नहीं चाहिय इसका के आधार है
हेल्लो सर मेरा नाम सुरेश सिंह है मेरी शादी को केवल ७ महीने ही होए है जिसमे से मेरी पत्नी केवल ३ महीने ही मेरे सात रही है और ४ महीने अपने घर रही है जब मेरी बीबी गर्भवती हुई तो मेरी मम्मी ने उसका नाम सरकारी हॉस्पिटल में लिखा दिया और नाम लिखाने के बाद मेरी बीबी और मम्मी ४ बार हॉस्पिटल में चेकुप के लिए भी गए थे और मेरी बीबी को सरकारी हॉस्पिटल में नाम लिखने से कोई भी एतराज नहीं था वो कुछ थी पर जब वो एक महीने के लिए राखी के समय अपने घर गई तो उसके घर वालो ने उसे कहा की तो सरकारी में क्यों डिलीवरी करवा रही है और वह अपने मेरी उप्पर प्रेसर बनाने लगी सर मेरी घर के फाइनेंसियल condition सही नहीं है मेरी उप्पर बहुत क़र्ज़ है पर फिर भी मैने उसकी ये बात मान li और उसका काम प्राइवेट हॉस्पिटल में लिखा दिया पर जब वो एक महीने बाद घर लोटी तो वो मेरी मम्मी से नाराज़ रहने लगी और न वो उनसे बात karti और ना ही वो उनके लिए खाना बनाती जबकी मेरी मम्मी की तबियत सही नहीं है और ना ही वो मेरी आये दिन वो मेरे से बिना किसी बात के झगडा करने लगी और कहने लगी की डिलीवरी मेरे मायके में ही होगी और मुझे तुम्हारे सात नहीं रहना बस मुझे लगा की कही इसे मेरी मम्मी से परेशानी तो नहीं इसलिए मने अपनी मम्मी को अपने बड़े भाई के घर रहने के लिए भेज दिया पर तब भी वो मुझसे बिना किसी बात के झगडा करने लगती और कहती की मुझे तुम्हारे सात नहीं रहना ये सब कलेस होने से पहले वो मेरी से कहती थी की उसकी ताई कहती है की अगर तू अभी दब गई तो तेरे को साडी उम्र दब के रहना पड़ेगा सर मुझे १००% sak है की उसको उसके परिवार वाले ही भड़का रहे है और उसके पापा तो बात करने के लिए भी तैयार नहीं है में अपने परिवार के बड़ो से बात करता हो तो वो उनसे कुछ झूट बोलते है की मने उनकी लड़की के सात लगत किया जबकि सच यहाँ है की जब तक वो मेरी सात रही मैने या मेरे परिवार की किसी सदस्य ने उसे खाना बनाने की लिए तक नहीं कहा जबकि मेरा ज्यादा बड़ा परिवार भी नहीं है मेरी मम्मी उसे अपनी बेटी से भी ज्यादा मानती थी पर ना उसके परिवार वाले हमसे कोई संपर्क नहीं साद रहे है जब तक वो मेरे सात थी वो कहती थी की मेरे पापा कहते है की तुझे में पालूंगा जबकि मैने और मेरे परिवार वालो ने उसे पलकों पर रखा था अब वो वाही कर रही है जो उसके पापा बोल रहे है सर उसके पापा हमारी सादिसुधा घरास्थी को तोड़ने में लगे है जब की शादी से पहले हमने उनसे सुई के नोक तक बात नहीं छुपाई थी और अब मै उसके पेर पकड़ के लेके भी आहु तो वो मेरी परिवार का जिन हराम कर देगी वो रानी बन के रहेगी जिस तरह से उसके परिवार ने उसे सीखा रहे है की दब के नहीं रहना सर मै अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहता हु उसे रखाना मेरे लिए जिंदगी का रोना बन जायेगा
सर मै उसे तलक कैसे ले सकता हूँ
अगर वो मेरे ऊपर दहेज़ का आरोप लगेंगे तो मुझे क्या करना चाहिए
हेल्लो सर मेरा नाम सुरेश सिंह है मेरी शादी को केवल ७ महीने ही होए है जिसमे से मेरी पत्नी केवल ३ महीने ही मेरे सात रही है और ४ महीने अपने घर रही है जब मेरी बीबी गर्भवती हुई तो मेरी मम्मी ने उसका नाम सरकारी हॉस्पिटल में लिखा दिया और नाम लिखाने के बाद मेरी बीबी और मम्मी ४ बार हॉस्पिटल में चेकुप के लिए भी गए थे और मेरी बीबी को सरकारी हॉस्पिटल में नाम लिखने से कोई भी एतराज नहीं था वो कुछ थी पर जब वो एक महीने के लिए राखी के समय अपने घर गई तो उसके घर वालो ने उसे कहा की तो सरकारी में क्यों डिलीवरी करवा रही है और वह अपने मेरी उप्पर प्रेसर बनाने लगी सर मेरी घर के फाइनेंसियल condition सही नहीं है मेरी उप्पर बहुत क़र्ज़ है पर फिर भी मैने उसकी ये बात मान li और उसका काम प्राइवेट हॉस्पिटल में लिखा दिया पर जब वो एक महीने बाद घर लोटी तो वो मेरी मम्मी से नाराज़ रहने लगी और न वो उनसे बात karti और ना ही वो उनके लिए खाना बनाती जबकी मेरी मम्मी की तबियत सही नहीं है और ना ही वो मेरी आये दिन वो मेरे से बिना किसी बात के झगडा करने लगी और कहने लगी की डिलीवरी मेरे मायके में ही होगी और मुझे तुम्हारे सात नहीं रहना बस मुझे लगा की कही इसे मेरी मम्मी से परेशानी तो नहीं इसलिए मने अपनी मम्मी को अपने बड़े भाई के घर रहने के लिए भेज दिया पर तब भी वो मुझसे बिना किसी बात के झगडा करने लगती और कहती की मुझे तुम्हारे सात नहीं रहना ये सब कलेस होने से पहले वो मेरी से कहती थी की उसकी ताई कहती है की अगर तू अभी दब गई तो तेरे को साडी उम्र दब के रहना पड़ेगा सर मुझे १००% sak है की उसको उसके परिवार वाले ही भड़का रहे है और उसके पापा तो बात करने के लिए भी तैयार नहीं है में अपने परिवार के बड़ो से बात करता हो तो वो उनसे कुछ झूट बोलते है की मने उनकी लड़की के सात लगत किया जबकि सच यहाँ है की जब तक वो मेरी सात रही मैने या मेरे परिवार की किसी सदस्य ने उसे खाना बनाने की लिए तक नहीं कहा जबकि मेरा ज्यादा बड़ा परिवार भी नहीं है मेरी मम्मी उसे अपनी बेटी से भी ज्यादा मानती थी पर ना उसके परिवार वाले हमसे कोई संपर्क नहीं साद रहे है जब तक वो मेरे सात थी वो कहती थी की मेरे पापा कहते है की तुझे में पालूंगा जबकि मैने और मेरे परिवार वालो ने उसे पलकों पर रखा था अब वो वाही कर रही है जो उसके पापा बोल रहे है सर उसके पापा हमारी सादिसुधा घरास्थी को तोड़ने में लगे है जब की शादी से पहले हमने उनसे सुई के नोक तक बात नहीं छुपाई थी और अब मै उसके पेर पकड़ के लेके भी आहु तो वो मेरी परिवार का जिन हराम कर देगी वो रानी बन के रहेगी जिस तरह से उसके परिवार ने उसे सीखा रहे है की दब के नहीं रहना सर मै अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहता हु उसे रखाना मेरे लिए जिंदगी का रोना बन जायेगा
सर मै उसे तलक कैसे ले सकता हूँ
अगर वो मेरे ऊपर दहेज़ का आरोप लगेंगे तो मुझे क्या करना चाहिए
Suresh Singh का पिछला आलेख है:–.किसी भी स्त्री की संपत्ति उस की स्वयं की है, वह उसे दान, विक्रय तथा वसीयत आदि कर सकती है …
श्रीमान जी, कल दोपहर के दो बजे के बाद से आपके ब्लॉग पर टिप्पणी बॉक्स नहीं खुल रहा था. कृपया पहले भेजे प्रश्न में कुछ तकनीकी भूल सुधार करलें. कई बार कुछ शब्द लिखना भूल जाता हूँ. इसलिए पहले प्रश्न में कुछ शब्दों का सुधार कर लें.
आप श्री सुशील बाकलीवाल जी के प्रश्न का उत्तर भी जरुर दें, मेरे बड़े भाई के किरायेदार के लड़के की यहीं कहानी है. उसकी पत्नी तो मात्र 3 महीने ही साथ रही थी. वैसे उसकी पत्नी ने गुजारा-भत्ता का फ़िलहाल केस नहीं किया है, सिर्फ 498a और 406 का किया है. जिसमें उसको व उसके परिवार को आग्रिमी जमानत मिल चुकी हैं. इसके अलावा मेरी कुछ जिज्ञासा शांत करें.
1. क्या धारा 160 व 175 का नोटिस किसी आरोपित के घर के बाहर जांच अधिकारी चिपकवा सकता हैं? जबकि जांच अधिकारी से फ़ोन पर हुई बातचीत में एक सभ्य
व्यक्ति उपरोक्त नोटिस को लेने के लिए तैयार था.फिर जानबूझकर जांच अधिकारी ने समय देकर नोटिस नहीं भिजवाया और अपनी बीमारी के सिलसिले में दिल्ली से
बाहर जाने पर जांच अधिकारी ने नोटिस को चिपकाकर अपमानित किया. मेरी जानकारी के अनुसार जब तक अदालत धारा 82/83 नहीं करती हैं तब तक ऐसा नहीं
कर सकता है. क्या मेरी जानकारी सही है? अगर आपको उचित लगे तो इन(धारा 160 व 175 और धारा 82/83) धाराओं का मुख्य उद्देश्य समझाये.
2. क्या बच्चे की कस्टडी (संरक्षण या देखने/मिलने का) के लिए केस दायर करने से पहले कोई नोटिस भेजना जरूरी होता है या भविष्य में लाभ लेने के उद्देश्य से रजिस्टर्ड ए.डी/स्पीड पोस्ट/यू.पी.सी या फ़ोन करना व ईमेल करना या फिर किसी प्रकार की कौन से थाने में शिकायत करना उचित होगा? इसे कौन-सी धारा/अधिनियम से पुकारा/कहा जाता है? ऐसे कौन से कारण होते हैं, जिनके तहत पुत्र या पुत्री की कस्टडी पिता को दी जा सकती है? अगर किसी मामले में कस्टडी दी गई हो तो एक-दो का सन्दर्भ देने की कृपया करें.
सही सलाह.
बहुत सुंदर सलाह.
रामराम.
एक उचित ओर सही सलाह
संतान न हो और शादी के पहले दूसरे वर्ष में ही पत्नि साथ रहना बन्द करदे तो भी क्या गुजारा भत्ता पति पर आरोपित हो जाता है ?
अच्छी जानकारी। धन्यवाद।
मैं अपने पति तालाक लेना चाहती हूँ क्योकि मेरा पति एक क्रिमिनल है और उष्का भाई जेल मैं ही मैं ९ महीने के पेट से हूँ मैं अपनी जिंदगी उश्के शाथ नहीं बिताना चाहती क्या मैं तालाक ले शक्ति हूँ