पत्नी से किन आधारों पर तलाक ले सकता हूँ? बच्चो की कस्टडी मुझे मिल सकती है अथवा नहीं?
|पंकज जी ने अपनी समस्या इस तरह रखी है —
मेरी उम्र 34 वर्ष है, मेरी शादी को 8 वर्ष हो गये हैं। मेरे तीन बच्चे हैं जो क्रमशः 7, 6 व 4 वर्ष के है बीच की लडकी है। एक दूसरी कक्षा में, एक पहली कक्षा में और तीसरा के.जी. 2 मे है। शादी के बाद से मेरी पत्नी ने मुझे तंग करना शुरू कर दिया और मुझे आज तक चैन से नही रहने दिया। मैने हर बार उसको माफ करते हुये अपना जीवन जीने की सोची। पर आये दिन वह नये फार्मूले अपना कर मुझे तंग करती हैं। यहॉ तक कि उसने तीन बार मुझ पर झूठे मुकदमे लगा कर मेरी शिकायत भी की। मैं हर बार परिवार परामर्श केन्द्र में समझोता कर उसे घर पर ले आया। पर वह नही सुधरी हर बार मरने की धमकी देती है, दो बार तो फांसी के फन्दे बना कर उसने नाटक किए। एक बार तो दरवाजा भी तोडना पडा। एक बार डीडीटी भी थोडी मात्रा मे खा लिया। मैं इसकी रोज की धमकियों से परेशान हो गया। कहीं सच मे ही न मर जाये इस लिये मै ज्यादा उसे कुछ नहीं कहता। अपने काम से काम रखता हूँ। कई महीने लड़ती रहती है। किसी भी प्रकार का कोई सम्पर्क नहीं रखती। बात तक नही करती। इस सभी में मै न तो नौकरी सही से कर पाता हूँ, न ही पढ़ाई। बच्चों के खातिर मैं यह सब सहन कर रहा हूँ।
कृपया बताये किन आधार पर मुझे तलाक मिल सकता है, और मेरे बच्चे मुझे कैसे मिलेंगे? मिलेंगे भी या नहीं।
उत्तर —
पंकज जी,
आप की समस्या अत्यंत जटिल है। आप के द्वारा भेजे गए विवरण से यह पता नहीं लगता है कि आप की पत्नी की वास्तविक समस्या क्या है? यदि आप उस पर कुछ रोशनी डालते तो उस का कुछ हल निकाला जा सकता था। मुझे लगता है कि अपनी पत्नी से तलाक लेने की कार्यवाही करने के पहले आप को काउंसलर की मदद लेनी चाहिए। हो सकता है आप की पत्नी को किसी तरह का मानसिक रोग हो और उस के कारण उस का व्यवहार ऐसा हो। आप को पहले अपनी पत्नी के इस तरह के व्यवहार का कारण पता लगाना चाहिए, उस के बाद ही आप को आगे बढ़ना चाहिए।
जहाँ तक तलाक का प्रश्न है तो आप की पत्नी का व्यवहार आप के प्रति क्रूरतापूर्ण है। आप को इस आधार पर तलाक मिल सकता है। उस के लिए समीप के किसी अनुभवी वकील से सलाह करें। वह आप की पूरी बात को समझ कर आप को सलाह दे सकेगा और मार्ग सुझा सकेगा। फिलहाल इस एक आधार के अलावा कोई अन्य आधार दिखाई नहीं दे रहा है।
जहाँ तक आप के बच्चों की कस्टडी का प्रश्न है, तो आप के बच्चे आप के पास हैं तो आप उन्हें अपने पास रखिए। कस्टडी की कार्यवाही आप की पत्नी को करने दीजिए। वैसे बच्चों की कस्टडी के मामले में कानून यह है कि पाँच वर्ष से अधिक के पुत्र की कस्टड़ी पिता को दी जा सकती है और पुत्री की भी। लेकिन पुत्री के मामले में यह अवश्य देखा जाएगा कि आप के पास कोई महिला उस की देखभाल के लिए है अथवा नहीं। यदि आप की माताजी आप के साथ रहती हैं तो फिर पुत्री की कस्टड़ी भी आप को मिल सकती है। बच्चों की कस्टडी के संबंध में अन्तिम रूप से यह देखा जाता है कि उन का पालन-पोषण कहाँ बेहतर रीति से हो सकता है और उन का भविष्य किस के साथ सुरक्षित है।
More from my site
28 Comments
मेरा नाम संजय है 29 वर्ष का हूँ / मेरे 3 बच्चे है जिनमे 1 बेटा 5 वर्ष का और 2 बेटी ३ व 1 वर्ष की है /
मेरी पत्नी से मेरे परिवार वाले से हमेशा लड़ाई झगड़ा होता है और मुझसे भी नहीं बनती है वह मेरी बात को समझने की कोशिश नहीं करती है जबकि मै उसे हमेशा समझाता हूँ वह मेरे बच्चो को कभी -कभी बहुत बेदर्दी से मारती है /वह मेरे साथ रहने को तैयार नहीं है जबकि मेरी शादी हुये 9 वर्ष हो गई और मै उसको बहुत समझाता हु तुमको मै नहीं छोडना चाहता लेकिन वो कभी -कभी कहती है की ये मेरे बच्चे नहीं है और न ही तुम मेरे पति हो उसके परिवार वाले उसको समझाने के बजाए मेरे ही परिवार वाले को धम्की देते है /मै सोचता हु की यदि मैंने गलत कदम उठा लिया तो मेरे बच्चो का आगे चलकर कौन होगा या मेरी पत्नी की जिंदगी कैसे बीतेगी /मै बहुत परेशान हु इस स्थिति मे मै क्या करूँ /
मेरी पत्नी के इस लड़ाई झगड़े से मेरे माता -पिता रो देते है और मुझे बहुत तकलीफ होती है ये मेरी बेइज्जती करने मे कोई कसर नहीं छोडती है /
अपनी समस्या https://teesarakhamba.com/कानूनी-सलाह-फॉर्म/ पर रखें
सर मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है,मेरी शादी 19 अप्रैल 2016 को हुई थी,हमारा प्रेम विवाह हुआ था,दोनो लोग सरकारी नौकरी में है ,शादी के बाद ही पत्नी का व्यबहार एक दम से बदल गया,बात बात पर झगड़ा करना,बात बात पर तलाक की धमकी देना ,गाली देना ,मानसिक परेशान करना शुरू कर दिया,हमारा 6 महीने का एक बच्चा लड़का भी है ,जो 17 मार्च 17 को हुया था,में बच्चे की वजह से सब कुछ सहन करता रहा पर अब सहन से बाहर हो गया है, कृपया उचित सलाह दे में अब अपनी पत्नी से अलग होना चाहता हूं ,क्या मुझको मेरे बच्चे की कस्टडी मिल सकती है,क्योंकि में नही चाहता मेरा बच्चा अपनी माँ की तरह उग्र स्वभाव का बने कभी कभी तो आत्महत्या का मन करता है
अपनी समस्या https://teesarakhamba.com/कानूनी-सलाह-फॉर्म/ पर रखें
Hello sir mera naam sameer hai mai noida me rehta ho.meri shadi 13.10.2011 me punjab se hui.mere ek 4 saal ka beta hai.meri aur meri biwi ki kabhi nahi bani wo mere gharwalo ki koi parwah nahi karti.uska aapne gharwalo se jayda lagaw hai kai baar mujhe se ladkar 2 ,3 mahine apne yaha chali jati hai.ab usne appsi sehmati se divorce dene ke liye ek notary bhi banwa li jisme bache ki sari jimewari uski hai.par ye court me nahi diya aur ab divorce dene se. Mukar rahi hai.aur kh rahi hai aapna ghar lo tab aaogi.aur ye bhi kh rahi hai ki court me kh dongi ki mujh se zabardasti sing karai they kya karu mujhe plz rasta batai.mai ab usko rakhna Nahi chahta.kya mai aapna beta le sakta ho.kya mujhe use kharcha dena padega.
हमें खेद है कि हम कमेंट में डाली गयी समस्या का उत्तर देने में असमर्थ हैं। आपको समस्या का समाधान चाहिए तो आप वेबसाइट के मेन्यू में कानूनी सलाह लिंक को क्लिक कर खुलने वाले फार्म में अपनी समस्या प्रेषित करें।
Thank u
Sala sadi karni hi nahi chahiye jindagi jand ho jaati hai
sir meri sadi ko 5 sal se jada ho gye or ek beti bhi h jo 4 sal ki or ab meri or meri ptni ki bnti ni h me use tlak dena chahta hu or bo raji ni hoti uske ghr bale mere ghr balo ko drate h ki jail kra denge ealy mere ghr bale bhi dre huye h or bo raji ni ho rhi ab kya kiya jaye use kese chutkara paya jaye agar usse bolo ki kese bhi fehsla kr ke to bolti h 50 lalh dede to chli jaungi or me apna hr km apne ap krta hu jese kpde dhona khana lena mtlb hr km apne ap krta hu na mera usse koi smbnd 4 sal se or na hm bt krte na kisi se koi mtlb ab kya kiya jaye plz my hlep
सर मेरी सदी
sir
Mera नाम नंदकिशोर है .में अपनी पत्नी से अलग होना चाहता हु क्यों की मेरी और मेरी पत्नी की बनती नहीं है अक्सर मेरी और मेरी पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है मेरी शादि को ९ साल हो गए है और मेरे दो लड़के है एक ५ दूसरा ३ साल का है और मेरी उम्र २६ साल है इसका पीहर पक्ष की तरफ ज्यादा लगाव है और वह अपने ऊपर भी किसी के साथ संबंद होना शिवकर करती है
bhai dono ki yahi presani h sm ni ata kya kre
मै अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूं मे तलाक लेना चाहता हूं क्या करना होगा कृपया मुझे उचित राॅय दे ॥धन्यवाद
,mai 26 saal ki hu meri shadi ko char saal ho gaye hairri ek beti hai 7 mahine ki beti hai hamari love merrige hai shadi ke pahle din SE hi hamari nahi bani vo apne pativar valo ke age muje kuch nahi samjhte unke parival Vale mujhe kuch bhi suna dete hai mera apman karte hai PAr unhe kuch nahi kahte apne gharwalo ki vajah SE hum dono ki personal life barbad kar di hai ab hamare ek baccha hai mai inke saat sirf bacche ki vajah SE rah rah hu kya kyuki yeh bhi sirf apne bacche SE aur apne gharwalo SE pyar karte hai meti inhe koi parwah nahi hai mai kya karu
मेरी शादी को ८ साल हो चुके हैं। मैंने घर वालों की मर्जी के बिना अंतर्जातीय विवाह किया था. बाद में घर वाले मान गए। मैं अपने बुजुर्ग माता पिता का एकमात्र सहारा हूँ। पिताजी तो अब नहीं रहे माता जी हैं जो अकेले गांव में रहती हैं. वह मेरे पास शहर में आकर रहना नहीं चाहती क्यूंकि घर में मेरी पत्नी द्वारा उनकी उपेक्षा की जाती है। शादी के बाद से ही हम दोनों की कभी नहीं बनी. मगर फिर भी किसी तरह हम दोनों ने ८ साल साथ बिताये। मेरी शिकायत यह रही की वह मेरे बुजुर्ग माता पिता और मेरे अपनों की उपेक्षा करती है और उनका अपमान करती है। जैसे उनसे बात न करना , खाना देते वक़्त बिना कुछ कहे सामने खाना रख के चले जाना। मैं किसी तरह सबकुछ सहता रहा. मैंने कई बार इन चीज्ाों को लेकर उससे बात भी की मगर चीजें कभी ठीक नहीं हो पायी। अब मेरा मन इस तरह टूट चूका है की मैं इस सम्बन्ध को आगे नहीं बढ़ाना चाहता। मेरा एक ७ साल का बेटा भी जिसको मैं स्वयं से दूर नहीं करना चाहता क्यूंकि उसका ब्यवहार उसके साथ भी बड़ा अजीब सा रहता है वह अक्सर उसे मारती रहती है. मैंने कोशिश की बच्चे क लिए ही हम दोनों साथ रह सकें मगर अब सबकुछ जैसे मेरे लिए असहनीय हो गया है। वह न मुझसे ही और न ही मेरे घरवालों से ठीक से बात करती है मैं शाम को थक हरा जब घर लौटता हूँ दो उसका चेहरे पर जैसे सन्नाटा पसरा रहता है जैसे उसे मेरा घर आना अच्छा ही न लगता हो। मैं इन सब चीजों से बहुत आहत सा महसूस करता हूँ और इस तरह के जीवन से छुटकारा चाहता हूँ आगे का जीवन अकेले अपने बेटे के साथ बिताना चाहता हूँ.
क्या अगर मैं तलाक के लिए जाता हूँ तो मेरा बेटे को मैं मेरे साथ रख सकता हूँ क्यूंकि मैं उसकी बेहतर परवरिश कर सकता हूँ. मुझे इसमें क्या कानूनी अड़चन आ सकती है।
आप का ब्लॉग ज्ञान का पिटारा है .
बिलकुल अलग तरह से आप समाज
को दिशा देने का काम करते हैं
बधाई
आप का ब्लॉग ज्ञान का पिटारा है .
बिलकुल अलग तरह से आप समाज
को दिशा देने का काम करते हैं
बधाई
आप का ब्लॉग ज्ञान का पिटारा है .
बिलकुल अलग तरह से आप समाज
को दिशा देने का काम करते हैं
बधाई
आपके ब्लॉग पर जितनी बार आता हूँ ज्ञान में वृद्धी होती जाती है | प्रश्नकर्ता को सही व् उचित सलाह देकर आप यह नेक काम करते है | आभार
आपके ब्लॉग पर जितनी बार आता हूँ ज्ञान में वृद्धी होती जाती है | प्रश्नकर्ता को सही व् उचित सलाह देकर आप यह नेक काम करते है | आभार
आपके ब्लॉग पर जितनी बार आता हूँ ज्ञान में वृद्धी होती जाती है | प्रश्नकर्ता को सही व् उचित सलाह देकर आप यह नेक काम करते है | आभार
सरल शब्दों मे नेक सलाह। कई अन्य को भी फायदा हुआ होगा।
सरल शब्दों मे नेक सलाह। कई अन्य को भी फायदा हुआ होगा।
सरल शब्दों मे नेक सलाह। कई अन्य को भी फायदा हुआ होगा।
बहुत सुंदर सलाह दी ओर सच मै यह आदमी बहुत सहन शील है, ओर अब हद से ज्यादा तंग आ गया है, करे तो क्या करे….कुछ अभागे आज भी ऎसी बीबी के अत्याचार भुगत रहे है, ओर समझाने से भी नही समझते, अपने साथ पुरे घर को बरवाद कर रहे है.
बहुत उचित सलाह
बहुत सुंदर सलाह दी ओर सच मै यह आदमी बहुत सहन शील है, ओर अब हद से ज्यादा तंग आ गया है, करे तो क्या करे….कुछ अभागे आज भी ऎसी बीबी के अत्याचार भुगत रहे है, ओर समझाने से भी नही समझते, अपने साथ पुरे घर को बरवाद कर रहे है.
बहुत उचित सलाह
बहुत सुंदर सलाह दी ओर सच मै यह आदमी बहुत सहन शील है, ओर अब हद से ज्यादा तंग आ गया है, करे तो क्या करे….कुछ अभागे आज भी ऎसी बीबी के अत्याचार भुगत रहे है, ओर समझाने से भी नही समझते, अपने साथ पुरे घर को बरवाद कर रहे है.
बहुत उचित सलाह