बहू और उस के माता-पिता के स्थान पर खुद को रख कर सोचें, समाधान मिल जाएगा …
|भारत पाटिल ने नासिक, महाराष्ट्र से समस्या भेजी है कि-
मेरे बेटे की शादी 10 जून 2014 को हुई थी। 1 महीनेके बाद ही पता चला कि हमारी बहू किसी दूसरे आदमी के साथ मोबाइल पर 2/2 घंटे बातें करती है। वह आदमी उसे बीवी/बीवी बोलता है, उस को उसने सोने की रिंग और 1/2 लाख रुपए खाते में जमा करने की बात करता है। उस के पास बहू के बाथरूम के वीडियो क्लिप और फोटो भी उसके पास हैं। उनकी 7/8 ओडिओ क्लिप बहू के मोबाइल से हमें मिली है। उस मे वह बहू को लालच दिखाता है इमोशनल ब्लेक मेल करता है। रिश्ता तोड़ने के लिए भड़काता है। उसको बायको बायको बोलता है। बच्चे पैदा करने की भाषा करता है, धमकी देता है। बहुत ही शक पैदा करने वाली बातें उन क्लिपों में हैं। हमने बहू को इस बारे में बहुत प्यार से उसकी मम्मी और भाई के साथ उन से इस बातचीत के बारे मे पूछा। लेकिन वह झूठ बोलती है जो क्लिप मे उस ने उस लड़के से बाते की है उसके बारे में कुछ भी सच नहीं बोलती है। उसकी माँ उसे सपोर्ट करती है। हमें ऐसा लगता है कि उस ने और उसके माँ बाप ने मिलकर हमारे साथ बहुत बड़ा धोका दिया है। शादी से पहले उन्हों ने इस बारे में कुछ भी हमें जानकारी नहीं दी है। ऐसी हालत में हमें क्या करना चाहिए?
समाधान-
हमें लगता है कि आप ने इस मामले से निपटने में जो जल्दी की है उस से बात कुछ बिगड़ सी गई है। एक बार आप लोगों ने खुद को अपनी बहू और उस के माँ बाप के स्थान पर रख कर सोचा होता तो शायद बात आप की समझ में आ जाती।
आप ने जितना कुछ बताया है उस से लगता है कि आप की बहू किसी मुसीबत में है। जब कि आप उसे ही मुसीबत में मान रहे हैं। हो सकता है वह व्यक्ति साधारण रूप से कहीं आप की बहू को मिला हो और बहू के सीधेपन का लाभ उठा कर उस के वीडियो क्लिप उस ने बनाए हों और उन के आधार पर वह उसे ब्लेक मेल कर रहा हो।
यदि ऐसा है तो कौन लड़की और उस के माता पिता ऐसी बातों को विवाह के पहले उस के होने वाले पति और ससुराल वालों को बताएंगे। उन के स्थान पर आप होंगे तो आप भी नहीं बताएंगे। और एक बार इस तरह की बात पता लगने पर क्या आप खुद इस रिश्ते को अपना लेते? नहीं अपनाते। वैसी स्थिति में आप की बहू और उस के माता पिता का व्यवहार सामान्य व्यवहार प्रतीत होता है। वह गलत हो सकता है लेकिन अनपेक्षित नहीं। खैर¡
लगता है आप बहू और उस के माता पिता के साथ बहुत खराब व्यवहार कर चुके हैं और स्थिति को यहाँ तक पहुंचा चुके हैं कि सोचने लगे हैं इस रिश्ते से पीछा छूट जाए तो अच्छा है। लेकिन आप का ऐसा सोचना गलत है।
आप को चाहिए कि किसी भी तरह से आप अपनी बहू और उस के माता पिता का विश्वास फिर से हासिल करें। उन्हें समझाएँ कि न केवल आप की बहू अपितु माता पिता होने के नाते वे स्वयं और आप का खुद का परिवार इस घटना से प्रभावित होगा। इस कारण से सब मिल जुल कर इस व्यक्ति से निपटें जो आप की बहू को ब्लेक मेल कर रहा है। एक बार आप अपनी बहू को तैयार कर लें कि वह उस व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दर्ज करवाएगी। यदि वह तैयार हो जाती है तो आप सब मिल कर पुलिस को उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए बाध्य कर सकते हैं। एक बार आप की बहू का पीछा वह व्यक्ति छोड़ दे और उस से आप की बहू के वीडियो क्लिप व अन्य अवांछित सामग्री बरामद हो जाए। उस व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो जाए। फिर आप लोग यह तय कर सकते हैं कि बहू के साथ रिश्ते का क्या करना है। हालांकि यदि आप लोग मिल जुल कर इस मुसीबत का सामना करते हैं तो आप लोगों में इतना आत्मविश्वास बन जाएगा कि बहू को न आप छोड़ना चाहेंगे और न बहू आप को छोड़ना चाहेगी।
यदि आप बहू से पीछा छुड़ाने की सोच कर कार्यवाही करेंगे तो बहू जो पहले से मुसीबत में है वह मायके चली जाएगी और उस के पास आप के बेटे और आप के विरुद्ध बहुत सारी शिकायतें और कार्यवाहियां करने की वजह पैदा हो जाएगी। ये मुसीबतें ऐसी होंगी जिन से आप का परिवार आसानी से पीछा नहीं छुड़ा पाएगा।
Main es baat se sahmat nhi hun ki musibat sirf ladke ko hai ladki ko bhi hai
लोग हमेशा लड़को ही दोषी मानते है। भावनाओं मे बहकर समाज एवं कानून सब लड़को के ही दुश्मन है,जबकि असली तस्वीर सबके सामने आईना की तस्वीर की तरह साफ है।
आप के मामले मे पूरी की पूरी तस्वीर साफ नजर आ रही आपकी बहू के पूर्व प्रेम प्रसंग का मामला है वरना किसी की इतनी मजाल की ओ लड़की का विडियो और आडियो बना सके और उसमे भी बहू का २-२घंटे फोन पर बात करना किस बात की ओर इशारा है क्या कोई मजबूर होकर इतनी लम्बी फोन पर बात कर सकता है और अगर मजबूर हैं तो अपने पति व मां-बाप तथा ससुराल वालों से बात कर अपनी परेशानियों को सबके सामने रखना था तो जरूर अच्छा हल निकलता लेकिन चोर के मुह मे तिनका तो होता ही है सच कभी झूठ की बैशाखी की जरूरत नही पड़ती अगर आपकी बहू सच है तो उन्हें उस लड़के के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करानु चाहिए और दुध का दूध और पानी का पानी कर देना चाहिए। रही बात कानून की तो ठीक है कानून नारीवादी सोच के कारण लड़कियो के पक्ष मे ही है कानून को लड़कियों की गलती नजर ही नही आती और न आयेगी मामला बहुत ही गंभीर है इस प्रकार के मामलों में परिणाम भी बहुत गंभीर होते है कभी कभी तो अनहोनी भी होती है आशिक और पत्नी मिलकर पति का तो…….कर देतें है तब कानून भी कुछ नही कर पाता ।मेरा आपसे निवेदन है कि ममले की तह तक जाकर उसे समझें और अपनी बहू को समझाइए कि अगर उससे कोई गलती हुई है तो उसे आप माफ कर देंगे और वो भी अपनी पुरानी जिन्दगी को भुलाकर अपने गृहस्थी मे ध्यान दें,गलती हर इंसान से हो जाती माफ कर दीजिये और यदि नही रहना चाहती तो प्रेम से अलग होना ही उचित होगा कोर्ट कचेहरी के चक्कर मे दोनों पक्षों सबसे ज्यादा लड़के पक्ष को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और फिर तन, मन, धन सब बर्बाद हो जायेगा। ममला आगे बढ़ने न दें।लड़की पक्ष के सब साथी, लड़का चाहे चढ़ जायें फांसी।
बहुत सुन्दर रिप्लाय.. समुचित समाधान.. परिवार को सम्हालने और मुकाबला करने का तरीका सुझाया आपने.. जो बहुत ही अच्छा है.. एक मजबूर बेबस लड़की..अब अपने परिवार के साथ परेशानी का मुकाबला करेगी.. 🙂
आज की लड़की शादी के bad अल्लो की सब्जी का पानी तक घर में बताएगी पर शादी से पहले का अफेयर नहीं अगर माँ बाप को shadi ke पहले अफेयर a bta दे to दो परिवार खराब न हो और किसी लरके की jindagi खराब न हो. अब बी बात बरने पर लड़के के परिवार को ही ज्यादा नुकसान है. गलत काम किआ किसी होर ने , भुगतना किसी और क पड़ेगा. दिर्वेदी जी की सहुनुबूति अबी बी ladki ki taraf. है बेचारी ladki