बिजली सुविधा प्राप्त करने का अधिकार हर नागरिक को है, चाहे वह किराएदार ही क्यों न हो।
03/09/2016 | House and Rent, Landlord-Tenant, Legal Remedies, कानूनी उपाय, मकान और किराया, मकान मालिक-किराएदार | 1 Comment
| समस्या-
पूनम चौहान ने रतलाम, मध्यप्रदेश से पूछा है-
हम किराए के मकान में 30 वर्ष से निवास कर रहे हैं। हमारे मकान मालिक द्वारा बिजली सुविधा नहीं दी गयी है जिस के कारण हम कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम मकान का किराया कोर्ट में जमा करते हैं। क्या हमें कानूनन बिजली सुविधा प्राप्त करने का अधिकार है?
समाधान-
हर नागरिक को बिजली सुविधा प्राप्त करने का अधिकार है। किसी को इस कारण से बिजली सुविधा से वंचित नहीं किया जा सकता कि वह किराएदार है।
आप अपने मकान मालिक को नोटिस दीजिए कि वह आप के लिए बिजली सुविधा चालू करे। यदि वह नोटिस की समाप्ति के बाद भी बिजली सुविधा चालू नहीं करता है तो आप बिजली कंपनी से अपने नाम कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
यदि बिजली कंपनी आप को कनेक्श्न देने से मना करे तो आप न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर न्यायालय से आदेश करवा सकते हैं कि बिजली कंपनी आप को कनेक्शन प्रदान करे।
More from my site
One Comment
जानकारी बहुत लाभप्रद हैं ।बहुत अच्छा लगा।