मोटर यान दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावे कहाँ प्रस्तुत किए जा सकते हैं?
|
अंश प्रताप ने उन्नाव, उत्तर प्रदेश से समस्या भेजी है कि-
मेरी टैक्सी से एक दुर्घटना हो गया था जिस में एक आदमी की मृत्यु हो गयी थी। उस के परिवार वालों ने क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन दिल्ली में प्रस्तुत किया है जब कि मरने वाला और उस के क्लेम का दावा करने वाले और मैं सब एक ही शहर उन्नाव के हैं। वकील का कहना है कि दिल्ली में बीमा कंपनी का दफ्तर है इस लिए वहाँ मुकदमा बनता है। क्या दिल्ली में मुकदमा खारिज हो सकता है?
समाधान–
मोटर व्हीकल एक्ट ने मोटर यान दुर्घटना दावों के संबंध में यह प्रावधान दिया गया है कि क्षतिपूर्ति का दावा करने वाला व्यक्ति उस की इच्छा से तीन तरह के स्थानों पर स्थित मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरणों में से किसी एक में अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है। ये तीन स्थान निम्न प्रकार हैं-
- वहाँ जहाँ दुर्घटना घटित हुई हो;
- वहाँ जहाँ दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई हो; तथा
- जहाँ दावे के विरोधी पक्षकारों में से किसी एक का कार्यालय हो या जहाँ वह व्यापार करता हो।
इस तरह यदि दिल्ली में बीमा कंपनी का दफ्तर है तो वहाँ क्षतिपूर्ति का दावा प्रस्तुत किया जा सकता है और यह दावेदार पर निर्भर करता है कि वह उक्त स्थानों में से कहाँ अपना दावा प्रस्तुत करना चाहता है। आप के मामले में वकील की सलाह उचित है।
आप के पास यदि बीमा है तो आप बीमा कंपनी को लिख कर दे सकते हैं कि आप बीमा धारी हैं और इस बीमा क्लेम को लड़ने का दायित्व आप का है। बीमा कंपनी आप की ओर से मुकदमा लड़ेगी यदि आप ने बीमा पालिसी की किसी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है। यदि बीमा कंपनी कहती है कि आप ने बीमा प्रमाण पत्र की किसी शर्त का उल्लंघन किया है और आप समझते हैं कि ऐसा हुआ है तो आप को फिर अपना वकील कर के अपना पक्ष अधिकरण के समक्ष रखना चाहिए।
कृपया कर मुझे सुझाव दे की मेरे पिता की सड़क दुर्घटना में मिर्तु के पश्चात मेरे परिवार वालो ने मेरी माँ ,भाई ,और बहन तीनो लोगो को दुर्घटना क्लेम में दावेदार के रूप में प्रस्तुत किया गया है जबकि में उनका बड़ा पुत्र हूँ मुझे मेरी माँ ने जानबूझ कर मेरा नाम दावेदारी में नही कराया और केस मौजूदा दिनों में चल रहा है ।
अत आप से निवेदन है की क्या अब मैं केस में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकता हूँ यदि कर सकता हूँ तो किस माध्यम से।
हालांकि के मेरी माँ के साथ या भाई बहन के साथ मेरा कोई विवाद नही है फिर भी उन्होंने ऐसा किया ।
कृपया कर मेरी मदद करे और जल्द से जल्द मुझे बताये।