दत्तक ग्रहण के लिए बालक/बालिका की उम्र और अन्य योग्यताएँ
| बाला भौंसले ने पूछा है –
दत्तक ग्रहण के समय बालक/बालिका न्यूनतम और अधिकतम की उम्र क्या होनी चाहिए?
उत्तर –
भौंसले जी,
किसी भी बालक/बालिका को दत्तक लिए जाने के लिए उस में निम्न योग्यताएँ होना आवश्यक हैं –
1- सब से पहले तो वह बालक/बालिका हिन्दू होना चाहिए;
2- उसे पहले से दत्तक लिया गया नहीं होना चाहिए, अर्थात एक बालक/बालिका का एक बार ही दत्तक ग्रहण हो सकता है;
3- बालक/बालिका को विवाहित नहीं होना चाहिए, जब तक कि दत्तक ग्रहण करने वाले और दत्तक देने वाले परिवारों में ऐसी परंपरा न हो कि उस समूह में विवाहित व्यक्ति को गोद लिया जा सकता हो;
4- दत्तक ग्रहण किए जाने वाले बालक/बालिका 15 वर्ष की आयु का न हुआ हो, अर्थात किसी भी बालक को 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने पर दत्तक ग्रहण नहीं किया जा सकता है, यदि दत्तक देने वाले और ग्रहण करने वाले पक्षकारों में यह परंपरा हो कि उन में 15 वर्ष की आयु का होने के उपरांत भी बालक/बालिका को दत्तक ग्रहण किया जा सकता हो तो इस से अधिक उम्र के व्यक्ति को भी दत्तक ग्रहण किया जा सकता है।
विशेष-
यदि किसी पुरुष द्वारा किसी बालिका को दत्तक ग्रहण किया जा रहा हो अथवा किसी स्त्री द्वारा किसी बालक को दत्तक ग्रहण किया जा रहा हो तो दत्तक ग्रहण करने वाले पुरुष/स्त्री का दत्तक ग्रहण किए जाने वाली बालिका /बालक से कम से कम 21 वर्ष अधिक आयु का होना आवश्यक है।
More from my site
6 Comments
मुक्ति का सवाल ही मेरा भी है..
एक बहुत सुंदर जानकारी, धन्यवाद
उपयोगी जानकारी।
———
देखिए ब्लॉग समीक्षा की बारहवीं कड़ी।
अंधविश्वासी आज भी रत्नों की अंगूठी पहनते हैं।
अरे यहाँ तो आपने सिर्फ़ दत्तक बालक/बालिका की योग्यता बतायी है. कृपया यह भी बताईये कि कौन-कौन गोद ले सकता है. मतलब कि अगर मैं चाहूँ तो बच्चा गोद ले सकती हूँ कि नहीं?
और अनाथ बच्चों को गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया क्या है? उसके लिए क्या क्या जरूरी है?
गुरुवर जी, आपने बहुत अच्छी जानकारी दी. मगर यहाँ भी जातिवाद और धर्म ने पीछा नहीं छोड़ा. क्या सिर्फ इतना काफी नहीं है कि-बच्चा इंसान की औलाद है और जो व्यक्ति उसको गोद लेगा. तब उसका समाज में प्रचलित धर्म भी उसका हो जायेगा. आप उपरोक्त विषय को थोडा-सा ओर विस्तार पूर्वक समझाए. आप मेरी सभी स्थितिओं से अवगत है. क्या मैं जीने की इच्छा को जाग्रत करने और किसी बच्चे का भविष्य उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य किसी लड़की या लड़के को गोद ले सकता हूँ? मेरे लिए इसके लिए कौन-सी क़ानूनी बाधा है.