जारकर्म (Adultery) का अपराध क्या है?
|रामचन्द्र चौधरी ने जोधपुर, राजस्थान से समस्या भेजी है कि-
यदि किसी की पत्नी के शादी के बाद दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध शारीरिक सम्बंध हैं और ऐसे व्यक्तियों द्वारा ऐसी औरत को गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर बांझ कर दिया है जिस से अभी तक कोई बच्चा भी पैदा नहीं हुआ है और ऐसा पिछले 14 वर्षों से चल रहा है तो क्या ऐसी परिस्थिति में उस पत्नी के पति द्वारा आईपीसी की धारा 497 के तहत वाद दायर किया जा सकता है और क्या 497 के अंतर्गत दायर वाद गैर जमानती है अथवा नहीं। और क्या ऐसे वाद में न्यायालय शादी के बाद विवाहेतर सम्बंधों को सही साबित करने के लिए औरत का डीएनए टेस्ट करवा सकता है अथवा और उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले किसी औरत के साथ शारीरिक सम्बंध बनाये तो उसका खुलासा डीएनए टेस्ट में हो सकता है अथवा नहीं। इस मामले में एक राजकीय कर्म चारी-शिक्षक होते हुए भी इस प्रकार के कुकृत्य को अंजाम दे रहा है तो शिक्षित व्यक्ति के इस प्रकार के कृत्य किये जाने को न्यायालय द्वारा गंभीरता से लिया जायेगा अथवा नहीं?
समाधान-
आप ने धारा 497 आईपीसी के बारे में पूछा है। यह धारा जारकर्म (Adultery) के बारे में बताती है भारतीय दंड संहिता के अनुसार जिसे कोई पुरष ही कर सकता है और जो किसी पुरुष का किसी विवाहित पुरुष के प्रति अपराध है। यह धारा कहती है कि यदि कोई व्यक्ति यह जानते हुए कि कोई स्त्री किसी की पत्नी है उस के पति की सम्मति या मौनानुकूलता के बिना उस के साथ यौन संबंध स्थापित करता है तो वह 497 का अपराध करता है। आप खुद इस धारा को पढ़ लीजिए-
- जारकर्म–जो कोई ऐसे व्यक्ति के साथ, जो कि किसी अन्य पुरुष की पत्नी है और जिसका किसी अन्य पुरुष की पत्नी होना वह जानता है या विश्वास करने का कारण रखता है, उस पुरुष की सम्मति या मौनानुकूलता के बिना ऐसा मैथुन करेगा जो बलात्संग के अपराध की कोटि में नहीं आता, वह जारकर्म के अपराध का दोषी होगा, और दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा । ऐसे मामले में पत्नी दुष्प्रेरक के रूप में दण्डनीय नहीं होगी ।
यह अपराध असंज्ञेय है और जमातीय है। अर्थात इस के लिए आप को न्यायालय को सीधे परिवाद प्रस्तुत करना होगा और साबित भी आप को ही करना होगा। इस में अभियुक्त को सम्मन से ही बुलाया जाएगा और जमानत प्रस्तुत करने पर न्यायालय उसे जमानत पर छोड़ देगा।
डीएनए टेस्ट से यह साबित नहीं किया जा सकता कि किसी खास व्यक्ति ने किसी खास व्यक्ति के साथ यौन संबंध स्थापित किया है। इस कारण डीएनए टेस्ट इस मामले में बेकार सिद्ध होगा। यदि आप साबित कर दें कि उस अध्यापक ने आप की पत्नी के साथ आप की सम्मति और मौनानुकूलता के बिना यौन संबंध स्थापित किया है तो अदालत उसे दंडित कर देगी और उस की नौकरी पर भी उस का बुरा प्रभाव पड़ेगा। लेकिन यह कार्यवाही आप तभी करें जब आप अपराध को साबित कर सकें। अन्यथा वह व्यक्ति आप पर उलटा मानहानि का मुकदमा कर देगा जिस में आप को सजा, जुर्माना और क्षतिपूर्ति करनी पड़ सकती है। जगहँसाई होगी वह अलग है।
Please mere quesion ka reply.
Aage main kya decision le skti hu.
Kya dhara 497 lg skti h.ye case band ho gya to life khatm ho jayegi.beizzati to bhut ho gai agar wo arrest n hua to jaghsai hogi.
Plz suggest kre m kya decisin lu.
Namskat जी
Maine mere coligue pr 2nov 2015 ko mahila thana me case kiya tha dhara 352 365 376k tahat. Wo b marriad h or m b. Wo pichle 2year se muje blackmail kr rha tha or mere sath relation bnaye or muje apni wife k roop me dekhna lga. Wo meri family ko kuch n btaye is dr se maine usse baat ki.bt uski jad par hoti gai wo har bar ye hi chahta m vaisa hi kru jaisa use pasand ho. Bt ab case is condition me h ki usne har jagah meri sahmti sabit kr di. Case pr FR lgne ki koshish h. Mere husband mere sath h .m unke sath hi rhna chahti. Bt mere coligue ko muje kanuni roop se sjja krwani h.
Plz help me
मेरी पत्नी को शक हे कीमेरा मेरी भाभी से रिलेशन हे मे जब १५ साल का था तब भइया की शादी हुई थी मेने हमेशा उनको माँ की तरह समझा हे यह मेरा जिंदगी का सबसे बडा दर्द हे उसने मुझ पर आरोप लगाया ओर सेफ इस आधार पर अकेले मेँ बात चीत करता था जब मे ३२ साल का था तब मेरी शादी हुई अभी ये बात मेँ खुल गई किसी से नहीँ कर सकता क्यूंकि मुझे बहुत शर्म आएगी सभी सेंसिटिव हे ये कोई सहन नहीँ कर पायेगा इसलिए मेँ पत्नी के शक को बातचीत करके खत्म नहीँ कर सकता ओर क्लीयर नहीँ करने से वो एसे काम कर रही हे जिस से विवाहिक जीवन खराब हो ! मे क्या करुँ
नमस्कार द्विवेदी जी
मोबाइल पर आपके ब्लॉग का नया फॉण्ट काफी अच्छा लगा.
अपने दो महीने पहले कहा था की आप जल्द जानकारी के लिय paid सर्विस बी शुरू करने की सोच रहे है.
उस विचार का कोई रिजल्ट आया अभी की नहीं आया सर .
मेरा उपउपर जारकर्म से सम्भदित सवाल य है की अगर ऐसे रिलेशन किसी कुवारी लड़की के साथ या तलाकशुदा लड़की के साथ हो तो क्या करवाई होगी. क्या दोनों हालत की लड़कीओ के घरवाले लड़के के ऊपर कोई करवाई कर सकते है बिना लड़कीओ के बयान से.
जो लिव इन में रह रहे है उनके ऊपर पुलिस कोई करवाई किउ नहीं करती या कैसे करवाई जा सकती है.
पुलिस होटल्स में रेड मरती है और लड़के लड़कीअ पकड़े जाते है उनपर क्या करवाई की जाती है वो ही करवाई लाइव इन वालो पर कु नहीं की जाती.
dhanywad