तदर्थ नियुक्ति, नियमितिकरण और वरिष्ठता
|समस्या-
कोटद्वार, उत्तराखंड से मंजू कापर्वान ने पूछा है –
मेरी नियुक्ति 1990 में तदर्थ सहायक अध्यापिका के पद पर हुई थी और मेरा 1999 में नियमितिकरण हुआ है। मुझे 1999 से वरिष्ठता प्रदान की गई है। 1990 से आज तक मैं ने बिना व्यवधान के नौकरी की है और सभी वेतनवृद्धियाँ नियमित कर्मचारी की तरह मिली हैं। केवल मुझे और मेरे साथ के 3000 शिक्षकों को वरिष्ठता 1999 से दी गई है। एक शिक्षक सुप्रीम कोर्ट गया था उसे वरिष्ठता नियुक्ति से मिली थी लेकिन अब विभाग ने उसे अमान्य कर दिया है। तदर्थ नियुक्ति को कितने वर्ष में नियमित करने का नियम है? और मुझे वरिष्ठता कब से मिलनी चाहिए?
समाधान-
आप की वरिष्ठता इस बात से निर्भर करेगी कि 1990 में जब आप को तदर्थ नियुक्ति दी गई तब आप के चयन के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी 2008 को Z. Ajeesudeen vs Union Of India & Ors के मुकदमे में यह निर्णीत किया है कि …..
“In our opinion, for adhoc service to be counted it is not enough that there is a rule permitting adhoc appointment. It is also necessary that the appointment was made after following the procedure prescribed for making a regular appointment. Only then will the adhoc service be counted, otherwise it will not.”
यदि सेवा नियम तदर्थ नियुक्ति को अनुमत करते हैं तो नियुक्त किए कर्मचारी को तदर्थ नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता नहीं दी जा सकती। उस के लिए यह आवश्यक है कि उस की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया भी वही अपनाई गई हो जो कि नियमित नियुक्ति के लिए आवश्यक है।
इस तरह यदि आप के चयन और नियुक्ति के लिए वही सारी प्रक्रिया अपनाई गई थी जो कि एक नियमित नियुक्ति के लिए अपनाई जानी चाहिए थी तो आप को वरिष्ठता आप की तदर्थ नियुक्ति की तिथि से ही प्राप्त होगी अन्यथा आप का नियमितिकरण होने की 1999 की तिथि से प्राप्त होगी।
मेरे पिता जी ५३ वर्षों तक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में कैशीयर के पद पर कार्यरत थे इसके बाद उनकी सेवाकाल में ही मृत्यु हो गयी क्या मृतक आश्रित में नौकरी का कोई प्रावधान है
मेरे पिता जी 22 वर्षों तक तदर्थ पद पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर उत्तरप्रदेश में पर कार्यरत थे इसके बाद उनकी सेवाकाल में ही मृत्यु हो गयी
क्या मृतक आश्रित में नौकरी का कोई प्रावधान है
मेरी नियुक्ति तदर्थ दिनांक २८-९-१९९८ को हुई थी . मेरा नियमतिकरण २०१६ में हुआ . क्या मुझे समस्त वेतन वृद्धियां मिलेंगी तथा बीमा मेरा ०९-१९९८ से कटेगा या २०१६ से. कृपया शीघ्र जबाब दें.
DESH KI ADALTO ME LAKHO CASE PENDING HAY 20-25 SAL ME EK ADALAT ME SUNWAI PURI HOTI HAY–USKE BAD APEEL ADALAT ME 15-20 SAL LAGTE HAY —ISKA KARAN HAY ADALTO ME KAM /MUKDAMO KI GINTI KE HASAB SE ADALTO KA NA HONA HAY
Q–KYA ADALTO KI SANKHYA BADHANE KE LIYE P I L NAHI DALI JA SAKTI HAY