निलम्बन के आदेश के विरुद्ध विभागीय अपील कर उसे निरस्त कराने का प्रयत्न करें।
|रानी कैन ने नई दिल्ली से समस्या भेजी है कि-
मेरी मित्र अधिकारी अनुसूचित जाति से है उस की अगली प्रमोशन डीएस की है। 2013 में एक संविदा कर्मचारी के साथ मिलकर मार-पीट में 5 दिन बाद एफआरआई करवा दी। कार्यालय ने मामूली झड़प बताते हुए अनुभाग अधिकारी को क्लीन चिट दे दी। संविदा कर्मचारी को निकाल दिया। उस कर्मचारी ने कोर्ट में मारपीट का मुकदमा दायर कर दिया। अभी कोई तारीख नहीं हुई है। अचानक सचिव ने उसको निलम्बित कर दिया कि आपने अपने केस के बारे में बताया नही। धारायें 506,341,323 लगाई हैं।
समाधान–
धारा 506,323 तथा 341 भा.दं.सं. में से केवल धारा 341 ऐसी है जो कि संज्ञेय है, शेष असंज्ञेय हैं। इस मामले में कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और सीधे न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया गया है। उस परिवाद में पहले प्रसंज्ञान होगा तब सम्मन जारी होंगे। सम्मन मिलने पर ही अभियुक्त को ज्ञान होगा कि उस के विरुद्ध कोई मुकदमा चल रहा है।
सम्मन मिलने के उपरान्त भी अभियुक्त चाहे तो न्यायालय द्वारा प्रसंज्ञान लिए जाने के आदेश के विरुद्ध रिविजन याचिका प्रस्तुत कर सकता है और विचारण को स्थगित किए जाने का आदेश प्राप्त कर सकता है।
चूंकि अभी आप की मित्र को अभी सम्मन प्राप्त नहीं हुआ है इस कारण यह स्पष्ट है कि उन्हें इस अभियोजन की सूचना नहीं है। यदि सूचना नहीं है तो विभाग को सूचित करने का कोई प्रश्न ही नहीं है। इस तरह आप की मित्र को चाहिए कि वह निलम्बन के विरुद्ध विभागीय अपील दाखिल करे और उसे निरस्त कराने का प्रयत्न करे।
मेरा नाम सोनिआ है ME APNE PATI KI DUSRI BIBI HU और हमारी एक तीन साल की बेटी है UNKI PEHLI BIBI SE TALAK HO GAYA HAI PEHILI BIBI SE MERE PATI KO EK LADKA OR EK LADKI HAI UNKI PEHLI BIBI रेलवे की SARKARI NOKRI ME HAI OR MERE PATI PAR बहुत KARJA HAI MERE PATI BETI OR MERA KHARCH BI NAHI UTHA PATE ऐसे में वो पहली औरत अपना बेटा हमारे पास छोड़ कर गयी है और वो लड़का काफी बिगड़ा हुआ है वो मोबिल में नंगी मुवीया देखता रहता है जिससे हमारी बेटी पर ख़राब असर पड़ है हम उस लड़के को अपने घर पर रखना नही CHATE है उसकी माँ अपने बेटे को अपने साथ रखने में पूर्ण सक्षम है लेकिन रखना नही CHATI है हमे उसके बेटे को उस के पास बेजना है हम उसको कैसे उसकी माँ के पास बेंज सकते है क्या हम उसकी माँ पर क़ानूनी कार्यवाही कर सकते है कियोकि मेरा पति आर्थिक रूप से उसको रखने में समर्थ नही है और हम दोनों भी सारा दिन अपने अपने काम पर रहते है उसको सँभालने वाला कोई नहीं है और हमारी बेटी भी असुरक्षित है कियोकि वो लड़का सारा दिन घर में अकेला रहहता है और हमें हर समय ये दर रहता है की कहि वो लड़का हमारी बेटे की साथ गलत हरकत न करे वो लड़का १२ साल का है प्लीज हमें बतईये की कैसे उस लड़की से निजात मिल सकता है उस लड़की का फ्यूचर उसकी माँ के साथ ही सुरक्षित है