स्त्री या पुरुष अपने आधारों पर तलाक की डिक्री प्राप्त कर सकते हैं, सहमति आवश्यक नहीं।
|धर्मेन्द्र सिंह ने जेहानाबाद बिहार से पूछा है-
अगर पति न चाहे तब भी तलाक हो सकता है क्या? अगर हो सकता है तो उस का आरंभ कैसे करना होगा?
समाधान-
निश्चित रूप से आप से यह प्रश्न किसी स्त्री ने पूछा होगा। या फिर हो सकता है किसी स्त्री की स्थिति को देख कर आप ने खुद सोचा हो कि क्या ऐसा हो सकता है? आप का सोचना बिलकुल सही है 1955 में हिन्दू विवाह अधिनियम प्रभावी होने के उपरान्त से पत्नी और पति दोनों में से कोई भी कुछ निश्चित आधारों पर तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर सकते हैं और आधार प्रमाणित हो जाने पर तलाक की डिक्री हासिल कर सकते हैं। बल्कि सहमति से तलाक तो तब भी आरंभ नहीं हुआ था इसे तो बाद में संशोधन के जरिए लागू किया गया। 1955 के पूर्व हिन्दु विवाह में किसी प्रकार का विवाह विच्छेद था ही नहीं।
स्त्री या पुरुष किन आधारों पर अपने जीवनसाथी से तलाक प्राप्त कर सकते हैं वे सब आधार हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा-13 में वर्णित है। धारा 11व 12 का भी अध्यनयन करना चाहिए।
तलाक के लिए सब से पहले यह करें कि अपने इलाके के किसी अच्छे अनुभवी वकील से मिलें और सलाह करें। वह आप से बातचीत कर के यह बता सकेगा कि तलाक के लिए कोई आधार है या नहीं। यदि आधार है तो फिर परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल करने और डिक्री हासिल करने में आप की मदद कर सकता है।
नमस्कार सर मेरा नाम प्रकाश कुमार है मेरी शादी 24 मई 2015 को हुई थी 2 साल बीत चुके हैं मार्च 2017 को मेरा और मेरी पत्नी का मेरे साथ उसके ससुराल में झगड़ा हो गया मेरी पत्नी गांव के स्कूल में टीचर है मैं अभी बेरोजगार हूं जब मेरी शादी हुई थी तो मैं बेरोजगार था और मेरी पत्नी गांव के सरकारी स्कूल में टीचर थी मेरी मैं दिल्ली में रहता था और मेरी पत्नी पटना बिहार में रहती है जब मेरी उसके साथ शादी हुई तो मैंने अपनी पुरानी जॉब छोड़ दी क्योंकि वह स्कूल में टीचर थी मार्च 2017 को मेरा मेरी पत्नी के बीच उसके ससुराल में झगड़ा हो गया झगड़ा होने की वजह से मैं दिल्ली आ गया पर मेरी पत्नी वहीं रह गई फिर उसके बाद मेरी पत्नी ने मुझको कोई फोन नहीं किया पर मैंने जब भी फोन किया उसने मेरे फोन को आधी अधूरी बात के साथ काट दिया हम दोनों के बीच शारीरिक रिश्ते भी ठीक से नहीं है जिसकी वजह उसके मम्मी भाई का रोज फोन पर ज्यादा दखल देती है उसको उल्टा-सीधा बात सिखाते हैं जिसकी यही वजह से हम दोनों के बीच झगड़ा हो गया अब मुझे पता चला वह टीचर ट्रेनिंग कर रही है और मुझे उस ने इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया ना ही मेरे घरवालों को फोन कर कर कुछ बताया ना ही वह मेरी इज्जत करती है ना ही मेरे परिवार की इज्जत करती है मैं अब उससे तलाक लेना चाहता हूं कृपया बताएं मुझे क्या क्या करना होगा जो जिससे मुझे तलाक मिले वह अपने भाई बहन को छोड़ना नहीं चाहती वह उनके साथ ही रहना चाहती है पर वह तलाक भी नहीं चाहती पर मैं तलाक चाहता हूं बताइए मुझे इस से कैसे तलाक मिलेगा
हमें खेद है कि हम कमेंट में डाली गयी समस्या का उत्तर देने में असमर्थ हैं। आपको समस्या का समाधान चाहिए तो आप वेबसाइट के मेन्यू में कानूनी सलाह लिंक को क्लिक कर खुलने वाले फार्म में अपनी समस्या प्रेषित करें।
Hello
सर जी मेरा तालक न्यायला में है मेने तालक की आपील की थो मेरी पत्नी ने नोटिस मिलने के बाद मुझ पर भरन पोषण आर धारा 12 कर दिया धारा 12 का केस उसने आप मायके में लगया जव की मेरा प्रकरण भोपाल में चल रहा है कोई उपाए बताये