अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन अवश्य करें और नियत अवधि में करें।
|समस्या-
महासमुंद, छत्तीसगढ़ से आदित्य अग्रवाल ने पूछा है-
मेरी माताजी सरकारी स्कूल में अध्यापिका थीं। उन का देहान्त 16.02.2013 को हो गया। मैं ने इंजिनियरिंग किया है और मेरे पापा भी शासकीय कर्मचारी हैं। विभाग वाले यह कहते हैं कि यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी हों को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल सकती। इस नियम को बदलने के लिए विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत किया गया है कृपा कर के मुझे बताएँ कि क्या मैं अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर सकता हूँ या नहीं?
समाधान-
सभी राज्य सरकारों के अनुकंपा नियुक्ति के नियम भिन्न भिन्न हैं। राज्य सेवा में होते हुए मृत शासकीय कर्मचारी के आश्रितों में से एक को नियुक्ति देने के लिए छत्तीसगढ़ के लिए निर्मित नियमों की प्रति हमारे पास उपलब्ध नहीं है। इस कारण से हम इस संबंध में निश्चित राय दे सकने में असमर्थ हैं। आप को चाहिए कि आप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस संबंध में निर्मित नियमों को ध्यान से पढ़ें और उस के अनुसार कार्यवाही करें।
अनुकंपा नियुक्ति किसी मृत शासकीय कर्मचारी के आश्रित का अधिकार नहीं है। यह सरकार की अनुकंपा है। साधारणतया सभी राज्यों में प्रचलित नियमों में यह प्रावधान है कि यदि परिवार में कोई अन्य व्यक्ति पहले से शासकीय सेवा में है तो उस मामले में किसी को भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जाएगी। किन्तु केंद्र सरकार ने वर्तमान में जो निर्देश जारी किए हैं उन में कहा है कि यदि विशेष परिस्थितियाँ हुई तो ऐसी अवस्था में भी अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकती है। आप की विशेष परिस्थितियाँ हैं या नहीं यह आप ने नहीं बताया है।
हमारी राय है कि आप अपनी माता जी के विभाग में जा कर नियमों की एक प्रतिलिपि प्राप्त करें और उस का अध्ययन करें। आप को विभाग से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर नियमानुसार सभी प्रमाण पत्रों व अन्य औपचारिकताओं के साथ नियत अवधि में आवेदन अवश्य कर दें। जिस से इन परिस्थितियों में नियुक्ति होने का नियम होने पर आप नियुक्ति से वंचित न हों। यदि नियम न होगा तो विभाग आप के आवेदन को कारण बताते हुए निरस्त कर देगा। बाद में इन कारणो की जाँच पड़ताल नियमों के अनुसार की जा सकती है और यदि आवेदन गलत तरीके से निरस्त किया जाता है तो उसे न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।
सर मेरे पिताजी भूरे लाल ओझा बिद्युत मंडल अशोकनगर में diuoty पर रह रहते हुये उनका देहांत सन १९८४-८५ में हो गए था में उस समय नाबालिक था मेरी माँ से बोला था नोकरी कर ने का; माँ ने मना कर दिया और एक पत्र लिखा की मेरा बड़ा लड़का बालिग हो जाये तो उसे उसके पिताजी की जगह पर नोकरी दे देना लेकिन सर मेरे बार बार आबेदन करने के बाद भी मुझे मेरे पिताजी की जगह पर अनुकंपा में नोकरी नहीं दी जा रही मेरा नाम बिजेन्द्र ओझा पिता भूरे लाल ओझा हे में राधोगर जिला गुना मध्य प्रदेश का निवासी हु सर अब आप बताये की में क्या करू ? अतः आप से निबेदन हे की मेरे मेल पर शीघ्र कारवाई कर ने किरपा करे धन्यबाद
सर मेरे पाप स्टेट बैंक में पियोन के पद पर थे जिनकी मृत्यु १४. ९. २०१६ को होगी है हम तीन भाई और एक सिस्टर ह
मेने अनुकंपा नोकरी क लाइफ अप्लाई किया पर कोई जवाब
नही मिला तो सर मुझे अड्वाइज़ दे की मुझ क्या करना ह
मेरा नाम चेतना ठाकुर है सर मेरे बया की रेल हादसे मे २००९ मे मौत होगयी हे ओर मेरे माता पिता की में एक अकेली लडकी हु सर ओर मेरी शादी हो चुकी हे और मेरे पति मुझे उनकी सेवा करने से रोकते हे कि उनकी देख रेख ना करो ओर बहुत बुरा बरताव करते हे सर तो मेय यह चाहती हु की अगर उनकी जगह पर मुझे जाप मिल सकती हे काय वह पुलिस विभाग के पद पर थे सर ओर मे माता पिता के घर रहकर ही उनकी सेवा कर रही हु ओर मेरी एक छोटी सी दुकान लगाकर उनकी सेवा कर रही हु अगर सर. मेरे हक की हे यह तो में कैसे आगे बडाउ सर आप कुछ राय हमे देने की कृपा करे सर में बहुत परेशान हु सर यह जाब मिल जाए तो में माता पिता का अछे से पालन पोषण कर सकती हु सर कुछ राय दीजिए सर धन्यवाद ,
नमस्कार सर
मेरे पापा पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी थे उनका निधन 31 मार्च 2014 को हुआ
मेरे घर में हम 4 भाई बहिन है
हम चारो बेरोजगार और अविवाहित है
पेंशन 24000 लघभग मिल रही है
मेने आवेदन कर दिया है
ऑफिस से कह रहे है की आपका फॉर्म भोपाल में है
2017 में मीटिंग होगी उसमे आपके फॉर्म पर विचार किया जायेगा
सर क्या मुझे अनुकम्पा मिलेगी
क्या में सारी शर्तो पर मान्य हूँ
प्लीज् बताइए सर मुझे
मेरे पिताजी जलसंसाधन बिभाग में कार्यभारित में थे उनका निधन 30/06/2001 को हो गया था मेने अनुकम्पा न्युक्ति के लिए आबेदन दिया था पर जबाब मिला बिभाग से की अभी बेन लगा हुआ है पर अब जाकर खुला है तब से में इंतजार कर रहा था 2016 में खुला है तो सर मुझे बताएं की मुझे अनुकम्पा न्युक्ति मिल सकती है
मेरे पाPA bijli vibhag me shayk lainmen ke pad par the onki dath 05/01/2007 ko ho gyi oske bad bhi mujhe anukapa niyukti nhi mil pai hea. Ye shi ya galt aap btao. Ye to sarkar hmare shath galt kar rhi hea. Ham log hmare pariwar ko majduri kar ke pal rhe hea. Jabki ham log bhi anukapa ki patarta rkhte hea. Ye hmare sath galat ho rha hea. Aage aap hi btao ham kya kre.
मेरे पिता जी पुलिस विभाग भिंड जिले मे थे और उनकी मृत्यृ 2/2/ 2013 को बीमारी के कारण होगई थी जब मैने अपना पुलिस अनुकम्पानियुक्त के लिये आवेदन किया तो उन्हो ने कह दिया कि तुम्हारा भाई नौकरी मे है आैर ठीक 6 महीने बाद भाई की भी मृत्यृ 16/10/2013 को होगई फिर आवेदन दिया तो माना कर दिया अनुकम्पानियुक्त नही हो गी
Sir mere pita ji bank of Baroda me sub staff the unka mrmrituk 7/1/2010 me ho gai mujhe aabhi tak anukmpa niukti nahi mili mai 6 sal se der der thukare Khan raha hu
koi sunane wala nahi hai sir aap kuchh upaie bataye
Mere father Ki death hoke 5sal Ho Gaye hai.aur mere bhai ko unukampa basis par kam pe liya. dhed sal ke badd kam diya Gaya. Electricity Board ne par meri ma Ki pension sirf 2000₹ rakhi hai. To muze pata karna hai aisa kyo kiya ja raha hai. Eska clarification muze Electricity Board se chahiye.?
Mere husband ne private company join Ki thi es basis par Ki wo foreign market dekhege par uss company ne aisa nahi kiya 4 years tak. To unhe laga ye job me mujhe Jo kaha Gaya wo nahi Ho raha to unhone resign kiya. WO udhar deputy general manager the par abhi 5mahine hue unko dusari same post ka job nahi mil raha, aur same salary nahi mil rahi. Hahamare Bharat me well qualified logo ko ghar me baithna kyo padta hai. To phir uneducated logo ka kya.? muze eska plz answer chahiye.? Please sarkar Ki hampar mehrbani hogi. Sirf jabab deke.
मेरे पिताजी जल संसाधन विभाग खरगोन म प्र में कार्य भारित कर्मचारी थे
उनकी मृत्यु २५ मआर्च २०१६ को हो गई है
मेने उनके ऑफिस में जानकारी ली तो मुझे बताया गया कि आपको अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल सकती
उसके बदले आपको २ लाख रु, मिलेंगे,,,
सर मुझे आप बताइए कि मुझे अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन करना चाहिए या नही
मेरे पिता जी का निधन कैंसर से 28-12-2014 को हुआ है, जो कि जल संसाधन विभाग धमतरी में कार्यरत थे, मैं ने उनके जगह पर अनुकंपा नियुक्ति आवेदन दिया था, लेकिन मंत्रालय ने उसे रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि मेरे दो भाई शासकीय सेवा (पुलिस विभाग) में कार्यरत हैं, मेरे दोनों भाइयों की नौकरी वह शादी, पिता के मृत्यु पूर्व हो गई थी और पिता के मृत्यु पूर्व से ही दोनों भाई अपने -अपने परिवार के साथ अलग -अलग रहते हैं वो अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, हमारी कोई आर्थिक मदद नहीं करते हैं, सर मैंने बी. कॉम. प्रथम वर्ष व एक साल का कंम्प्यूटर कोर्स किया है मैं शारिरिक रुप से 45 प्रतिशत विकलांग हूँ
विकलांग होने के कारण मैं अभी तक कोई काम नहीं कर सकता हूं ( बेरोजगार हूँ) मैं पूरी तरह से अपने माता-पिता पर आश्रित था , मेरी माता जी मेरे साथ रहती है, पिता के रहते हुए मेरी भी शादी हो गई थी और मेरे दो बच्चे हैं, मेरी माँ, मेरी पत्नी व दो बच्चों की पालन पोषण की संपूर्ण जिम्मेदारी मुझ पर है, सर। मेरे भाईयों शपथ पत्र दिया है कि वो अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं और किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं करते हैं वो अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं मेरी माता जी ने भी शपथ पत्र भरकर दिया है कि वो मेरे साथ रहती है वो मुझ पर आश्रित हैं,
सर मेरे जैसे केस में कई लोग नौकरी कर रहे हैं जिनके भाई-बहन शासकीय सेवा में पहले से है जिन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली है, सर मैं शारिरिक रुप से विकलांग हूँ, मुझे अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी की नहीं, कृपया बताएं सर, (निवेदन है सर)
मेरे पिता जी उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में श्रमिक पद पर कार्यरत थे १९९६ में मेरे पिता जी का देहांत हो गया मेरी माता जी का पहले ही १९९३ में जब मैं पैदा हुआ था तब देहांत हो गया था मेरे पिता जी की मृत्यु के समय मेरी उम्र मात्र तीन साल व मेरी बहन की उम्र जो १९९२ मे पैदा हुई थी उसकी उम्र मात्र चार साल थी जब मै बालिक हुआ तब मैने अपने पिता के स्थान पर आश्रित कोटे मे आवेदन किया परन्तु विभाग ने मेरा आवेदन निरस्त कर दिया तब मैने हाईकोर्ट लखनऊ ब्रांच में अपील की तब हाईकोर्ट से आदेश हुआ की प्रार्थी के आवेदन पर पुनः विचार किया जाए परन्तु विभाग से कहा गया कि प्रार्थी के आवेदन पर पुनः विचार किये जाने का कोई औचित्य नहीं बन रहा है । मै अपने मामा के साथ रहता हूँ व विभाग ने कहा कि प्रार्थी की २५ साल की उम्र तक पेंशन दी जाएगी
कृपया मुझे बताए मुझे क्या करना चाहिए
सर मेरी मित्र के पति की म़त्यु हो गयी है और वह सरकारी टीचर है किंतु वह चाहती है कि उसकी पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति मिले । यह हो सकता है क्या । अभी पुत्री अव्यस्क १० वर्ष की है ।
यह देश का दुर्भाग्य ही तो है की यहाँ दया के आधार पर नौकरी मिलती है पर योग्यता के आधार पर नहीं ! दुर्भाग्य की एक इंजीनियर को अनुकम्पा नियुक्ति की रहा पकडनी पड़ रही है निश्चित ही इसे यह सवाल पूछना पड़ा होगा क्योकि डिग्री प्राप्ति के बाद भी इसे अपना जीवन सफलता की और बढता नहीं देखाई दे रहा है !
That’s the best answer by far! Thanks for congnibutirt.
सर आपने जो केंद्र सरकार द्वारा जरी किये गये निर्देश की बात कही है वो क्या राज्य स्तर पर लागु होगे और उनकी प्रति केसे प्राप्त होगी |