अनुकंपा नियुक्ति के लिए बिना देरी आवेदन करना चाहिए
|समस्या-
मेरा जन्म 1990 में हुआ। 1985 में ड्यूटी के दौरान पुलिस डकैत मुठभेड़ में नेत्रहीन हो गए सिपाही के आश्रित को क्या अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति मिल सकती है जिसे चिकित्सकीय कारणों से सेवा निवृत्त कर दिया गया हो? आवेदक किस आयु तक आवेदन कर सकता है?
-शुभम कुशवाहा, झींझक, कानपुर देहात, उत्तरप्रदेश
समाधान-
प्रत्येक राजकीय विभाग में ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्तियों के आश्रितों को नियोजन देने के नियम या फिर आदेश हैं। आप को सेवा निवृत्त व्यक्ति के विभाग में पता करना चाहिए कि इस तरह के क्या नियम हैं? राजस्थान पुलिस में इस तरह का नियम है और ऐसी नियुक्तियाँ दी गई हैं। उत्तर प्रदेश में भी ऐसे नियम अवश्य बने होंगे। अनुकंपा नियुक्ति के लिए जितना जल्दी हो आवेदन कर देना चाहिए, बिलकुल देरी नहीं करना चाहिए।
यदि आप स्वयं आश्रित हैं और यह नियुक्ति चाहते हैं तो आप की उम्र अभी 22 वर्ष है आप नियोजन प्राप्त कर सकते हैं। आप को इस नियुक्ति के लिए तुरंत आवेदन करना चाहिए। जितनी देरी होगी आप का मामला उतना ही हलका होता जाएगा।
Mare papa medical college Allahabad me chaturth sreni karmchari hai. Unhe 2013 me lakva ho gaya.
Mai unke jagah nokri kar raha hu lekin naam papa ka chal raha hai kya mujhe anukmpa ke adhar par nokri mil sakti hai.
maharashtra jeevan pradhikaran gondia में थे और मुझे अब तक जॉब नहीं मिला सर मेरी मदत कीजिए
दिनेश जी, कई हफ्तों के बाद मैं आपके चिट्ठे पर आया हूँ. आप के आलेख हमेशा जी जनहित में जानकारी से भरे होते हैं. यह आलेख इसका एक उत्तम उदारहरण है.
सस्नेह — शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.IndianCoins.Org
Shastri JC Philip का पिछला आलेख है:–.बोलो तो मुसीबत, चुप रहो तो मुसीबत!!
बहुत बढ़िया जानकारी है | और हक मागने में शर्मना नहीं चाइये ….धन्यबाद सर जी
अपना हक मागना ही चाहिए समय से !