DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्राप्त कर्मचारी के देहान्त पर उस के आश्रित को भी अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त हो सकती है।

Compassionate Appointmentसमस्या-

राहुल ने आगरा, उत्तर प्रदेश से समस्या भेजी है कि-

मेरे पिता जी भारतीय पुरातत्व विभाग में स्मारक परिचर के पद पर कार्यरत थे।2007 में उन की जॉब अनुकम्पा के आधार पर लगी थी। हम तीन भाईवहन हैं। इस में पेंशन सुविधा कितने समय तक मिल सकती है। हमारी माता जी नहीं है उनका भी स्वर्गवास हो चुका है। हमारी तीनों की उम्र 20 तक है। हमे जानना है कि अनुकम्पा के आधार पर कितनी पीढ़ी नोकरी कर सकती है?

समाधान-

प भाई बहनों को वयस्क होने तक पेंशन सुविधा प्राप्त हो सकती है।

प के पिता सरकारी सेवा में थे। वे अनुकंपा के आधार पर नौकरी में आये थे या फिर अन्य प्रकार से यह गौण प्रश्न है। यदि आप के पिता का देहान्त सेवा में रहते हुए हुआ था तो आप में से कोई एक अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त करने का अधिकारी है लेकिन नियमानुसार। आप को इस के लिए तुरन्त आवेदन करना चाहिए। ऐसा न हो कि आवेदन करने का समय निकल जाए।

5 Comments