अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दें, मना करने पर रिट याचिका प्रस्तुत करें।
|गुड्डू कुमार ने रामगढ़ केन्ट, झारखंड से समस्या भेजी है कि-
दिनांक 02.12.2014 को मेरे पिता एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए और दिनांक 04.12.2014 को उन का देहान्त हो गया। वे स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लि. के स्थाई कर्मचारी थे और उन का सेवा काल दो वर्ष शेष था। मैं ने फैक्ट्री में संपर्क किया तो मुझे बताया गया कि कंपनी की इस यूनिट में अनुकम्पा नियुक्ति का नियम नहीं है। सेल की अन्य यूनिटों में अनुकम्पा नियुक्ति दी जाती है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए।
समाधान-
यह सही है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लि. की अलग अलग इकाइयों में अलग अलग नियम हैं। हो सकता है आप जिस इकाई की बात कर रहे हैं वहाँ इस तरह का कोई नियम नहीं हो। लेकिन सेल की इकाइयों में इस तरह के अलग अलग नियमों के होने पर आपत्तियाँ उठी हैं और एक कमेटी भी बनाई गयी है जिस के द्वारा सेल की सभी इकाइयों में एक समान नियम बनाने पर विचार हुआ है। यह काम कितना आगे बढ़ा है इस की हमें वर्तमान में जानकारी नहीं है।
ऐसी अवस्था में आप को चाहिए कि आप समस्त दस्तावेजों की प्रतियों सहित उस युनिट में जिस में आप के पिता सेवा में थे लिखित आवेदन अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दे दें। उस युनिट के ऊपर के अधिकारियों और कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भी इस तरह का आवेदन करें। इस से यह होगा कि आप के पार्ट पर आवेदन देने का काम पूरा हो जाएगा। आप की तरफ से कोई कमी नहीं रहेगी। प्रत्येक आवेदन जो आप दें उस की प्रतिलिपि और आवेदन प्रस्तुत करने का सबूत अर्थात प्राप्ति स्वीकृति आदी संभाल कर रखें। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया सार्वजनिक क्षेत्र का संस्थान है और आप के आवेदन पर अनुकम्पा नियुक्ति देने से इन्कार करने पर उच्च न्यायालय में रिट याचिका प्रस्तुत की जा सकती है।
सर मेरे पिताजी सेंट्रल ऑर्डनेन्स डिपो जबलपुर में कार्यरत थे उनका निधन २०११ में कैंसर बीमारी के कारण हो गया था उनकी नौकरी के ६ साल बाकी थे हमारे परिवार में अब ४ सदस्य हैं दो भाई और एक बहन और मेरी माँ अभी किसी की शादी नहीं हुई है क्या मुझे अनुकम्पा नियुक्ति मिल सकती है या नहीं कृपया करके बता दीजिये
अपनी समस्या https://teesarakhamba.com/कानूनी-सलाह-फॉर्म/ पर रखें
Sir
Meri maa ka dehant 11 /12/2011 ko hua tha, meri maa. A.n.m. Phc tisri, giridih, jharkhand me job karti thi, humne annukampa ke from diya lakin mujhe reject kar diya kyonki mere father bhi jobs me the, lakin ab retirement ho chuki thi tab hum ne apply Kiya tha
Please help me sir
Ritesh kumar
Giridih, jharkhand
9006268307
मेरे तावु जी अविवाहित थे वो सरकारी नोकरी से २००८ से लापता हो गए थे मेरी दादी और मेने २०१६ में न्यायालय से डेथ गॉसित करवा दी है मेरी दादी ८० वर्ष की है मेरा और दादी का पालन पोषण ताऊ जी द्वारा किया जाता था कुय्की मेरे पिता २७ साल पहले गुजर गए थे मेरी दादी और मेरा नाम मेरे ताऊ जी ने नामित किया है और मेरे ताऊ की एल आई सीमेरा वारिस में है मेरा और दादी ने भी अपनी वसियत मेरे नाम की है कुकी मेरी दादी का पालन पोषण ताऊ जी के नहीं रहते मेने ही ककिया और करुगा काया मेरा हक़ अनुकंपा नियुक्ति नहीं बनता कहानी बहुत लंबी है मुझे इसका जबाब देने की किरपा करे आपका आभारी , जन्मो तक. दीवान सिंह उत्तराखंड मो नो ०९९११७०६४८८