अनुकम्पा नियुक्ति नियमों में पति-पत्नी एक दूसरे के आश्रित।
|निशा ने जयपुर, राजस्थान से समस्या भेजी है कि-
यदि किसी के माता-पिता दोनों राजकीय सेवा में हों और उन में से किसी एक की सेवा में रहते हुए मृत्यु हो जाए तो क्या उसे अनुकंपा नियुक्ति मिल सकती है।
समाधान-
अनुकम्पा नियुक्ति नियमों में यह स्पष्ट उपबंधित है कि यदि मृतक राज्य कर्मचारी के आश्रितो में से कोई भी पहले से सरकारी सेवा में है तो ऐसी मृत्यु पर कोई अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दी जा सकती है।
नियमों में यह भी उपबंधित है कि पति व पत्नी दोनों एक दूसरे के आश्रित होंगे। इस तरह यदि पति व पत्नी दोनों राजकीय सेवा में हैं तो एक की मृत्यु पर दूसरा उस का आश्रित माना जाएगा जो कि पहले से राजकीय सेवा में है। इस कारण उन की संतानों को इस मृत्यु के कारण अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ नहीं प्राप्त हो सकेगा।
More from my site
2 Comments
Sir
Meri father and mother jobs me the. Meri maa ka death 11/12/11 ko hua tha, mere father ka retirement 28 /02 /2016 ko retirement ho ga the jo time pft eriod hoti 5years ka us time me annukampa ke liye apply Kiya tha
Lakin mera from rejected ho ga h ab kya kare sir
Please give me guidliness
Ritesh kumar
Giridih, jharkhand
9006268307
गुरु जी, यदि किसी विधवा औरत को अपने पति की मृत्यु के बाद अनुकम्पा के आधार पर उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी (राज्य सरकार में) नौकरी मिली हो तो क्या उस विधवा औरत के द्वारा दूसरी शादी करने पर उसकी नौकरी पर कोई मुसीबत आ सकती है ? उस विधवा औरत के एक तीन साल की बेटी भी है.