DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

एक भी आश्रित के पहले से राज्य सेवा में होने पर अनुकम्पा नियुक्ति नहीं

Compassionate Appointmentसमस्या-
अशोक कुमार ने जोधपुर,  राजस्थान से पूछा है-

मेरे पिता जी का देहान्त राजकीय सेवा में रहते हुए हो गया। हम दो भाई हैं जिन में से छोटा शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर नियुक्त है जिस का अभी प्रोबेशन काल चल रहा है। बड़ा भाई बेरोजगार है। क्या उसे अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त हो सकती है?

समाधान-

राजस्थान में  THE RAJASTHAN COMPASSIONATE APPOINTMENT OF DEPENDANTS OF DECEASED GOVERNMENT SERVANTS RULES, 1996 का नियम 5 निम्न प्रकार है

5. Appointment subject to certain conditions :- (1) When a Government servant dies while in service one of his/her dependents may be considered for appointment in Government service subject to the condition that employment under these rules shall not be admissible in cases where the spouse or at least one of the sons, unmarried daughters, adopted son/adopted unmarried daughter of the deceased Government servant is already employed on regular basis under the central / any State Government or Statutory Board, Organisation/Corporation owned or controlled wholly or partially by the Central/ any State Government at the time of death of the Government servant.

Provided that this condition shall not apply where the widow seeks employment for herself.

क्त नियम के अनुसार अभ्यर्थी का आवेदन अनुकम्पा नियुक्ति के लिए तब स्वीकार नहीं किया जा सकता जब कि मृत राज्य कर्मचारी की मृत्यु के दिन उस का पति/ पत्नी, या कम से कम एक पुत्र, अविवाहित पुत्री, दत्तक पुत्र /पुत्री, किसी केन्द्रीय या राज्य सरकार का, या केन्द्रीय या राज्य सरकार द्वारा पूर्ण या आंशिक रूप से नियंत्रित संगठन या निगम में नियमित आधार पर नियोजन में हो। इस स्थिति में केवल मृत राज्य कर्मचारी की विधवा का आवेदन स्वीकार किया जा सकता है।

प के मामले में आप का छोटा भाई राज्य के शिक्षा विभाग का नियमित आधार पर नियोजन में है। इस तरह आप का आवेदन स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है। भाई के प्रोबेशन काल में होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

4 Comments