किसी भी प्रकार का भय दिखा कर रुपया वसूल करना उद्दापन, फिरौती (Extortion) का अपराध है
|धारा 383. उद्दापन, फिरौती (Extortion)
जो कोई किसी व्यक्ति को स्वयं उस व्यक्ति को या किसी अन्य व्यक्ति को कोई क्षति करने के भय में साशय डालता है, और तद्वारा इस प्रकार भय में डाले गए व्यक्ति को कोई सम्पत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति या हस्ताक्षरित या मुद्रांकित कोई चीज जिसे मूल्यवान प्रतिभूति में परिवर्तित किया जा सके, किसी व्यक्ति को परिदत्त करने के लिए बेईमानी से उत्प्रेरित करता है, वह ‘उद्दापन’ करता है।
- धारा 384 के अंतर्गत उद्दापन का यह अपराध तीन वर्ष तक के सश्रम या साधारण कारावास व जुर्माने से दंडनीय है।
- धारा 385 के अंतर्गत उद्दापन करने के उद्देश्य से कोई व्यक्ति किसी को भय में डालेगा या डालने का प्रयास करेगा तो उस का अपराध दो वर्ष के सश्रम या साधारण कारावास या जुर्माने से दंडनीय है।
- धारा 386 के अंतर्गत मृत्यु या घोर उपहति के भय में डाल कर उद्दापन करने वाले का अपराध दस वर्ष तक के सश्रम या साधारण कारावास से दंडनीय है।
- धारा 387 के अंतर्गत उद्दापन के उद्देश्य से मृत्यु या घोर उपहति के भय में डालने का अपराध सात वर्ष तक के सश्रम या साधारण कारावास से दंडनीय है।
- धारा 388 के अंतर्गत मृत्यु या आजीवन कारावास या दस वर्ष तक दंड से दंडनीय अपराध के अभियोजन की धमकी देकर उद्दापन करने का अपराध दस वर्ष तक के सश्रम या साधारण कारावास से दंडनीय है। यदि जिस अपराध के अभियोजन का भय दिखाया गया है वह धारा 377 के अधीन दंडनीय है तो वह आजीवन कारावास से दंडनीय होगा।
- धारा 389 के अंतर्गत धारा 388 के अंतर्गत वर्णित अपराध करने के लिए भय दिखलाने का प्रयत्न करने पर भी दंड धारा 388 के अनुरूप ही होगा।
उक्त अपराधों में से धारा 386 व 387 के अंतर्गत वर्णित अपराध अजमानतीय हैं। अर्थात उन में पुलिस किसी अभियुक्त को जमानत पर नहीं छोड़ सकती, केवल न्यायालय ही अभियुक्त को जमानत पर छोड़े जाने के लिए विचार कर सकता है। लेकिन अन्य अपराधों के मामले में पुलिस को अभियुक्त द्वारा जमानत प्रस्तुत करने पर उसे रिहा करना होगा क्यों कि अन्य सभी अपराध जमानतीय हैं।
उपरोक्त विवरण से स्पष्ट हो गया होगा कि आप को धमकी दे कर और आप का उद्दापन कर के कथित पत्रकारों ने क्या अपराध किया है। ये सभी अपराध संज्ञेय अपराध हैं, जिस के कारण पुलिस को सूचना देने पर पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर के अन्वेषण कर सकती है और अपराध होना पाया जाने पर अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर सकती है। यदि पुलिस आप की सूचना पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तो आप ये सूचना रजिस्टर्ड ए.डी. डाक के माध्यम से संबंधित पुलिस अधीक्षक को प्रेषित कर सकते हैं। उस पर भी कार्यवाही न होने पर आप सीधे न्यायालय को परिवाद प्रस्तुत कर सकते हैं।
बहुत सही कहा रमेश जी हम जैसे लोग सरफिरे ही कहलाते हैं, परन्तु पत्रकारिता में घुसे हुए ऐसे दरिंदों को नेस्तनाबूद करना आज के दौर की आवश्यकता है जो दीमक की तरह पत्रकारिता को खाए जा रहे हैं, और सबसे बड़ी विडम्बना तो यह है की ऐसे ही लोगे "बड़े पत्रकार"समझे और मने जाते हैं! आप बहुत उम्दा काम कर रहे हैं मेरी तरफ से शुभकामनाये और पूरा सहयोग धन्यवाद!
काम की जानकारी।
उपयोगी जानकारी।
पत्रकारों द्वारा ब्लैकमेल यह बताता है कि जिसे देखो वही लूटना चाहता है।
वैसे सरकार ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 का नियम लागू तो आम आदमी के हितों के लिए बनाया था. मगर कुछ लोगों (छोटे मोटे साप्ताहिक पत्रकारों द्वारा) ने इसको अपनी रोजी-रोटी का एक धंधा बना लिया है. ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही होनी चाहिए और पत्रकारों की संस्थाओं को उनका वहिष्कार करना चाहिए.
अपने 17 वर्षीय पत्रकारिता के अनुभव के आधार पर कह रहा हूँ कि-अब प्रिंट व इलेक्टोनिक्स मीडिया में अब वो दम नहीं रहा. जो उनकी पत्रकारिता में पहले हुआ करता हैं. लोकतंत्र के तीनों स्तंभ के साथ-साथ चौथे स्तंभ का भी नैतिक पतन हो चुका है. पहले पत्रकारिता एक जन आन्दोलन हुआ करती थीं. अब चमक-दमक के साथ भौतिक सुखों की पूर्ति का साधन बन चुकी है. यानि पत्रकारिता उद्देश्यहीन होती जा रही है.
एक मेरा मीडिया को लेकर छोटा-सा अनुभव-एक किसी नेहा कक्कड़ ने आत्महत्या की और प्रिंट व टी.वी. चैनल ने इन्डियन आइडल फेम नेहा कक्कड़ की न्यूज चलाई और प्रिंट की. उनका घर पास था और मेरे समाचार पत्र के मेम्बर होने के कारण खोजबीन की. पूरा डाटा तैयार किया और उन सभी को लिखित में माफ़ी मांगने के लिए मजबूर कर दिया था. मीडिया में जल्दी के चक्कर में खोजबीन करना पत्रकार आज भूलते जा रहे हैं, क्योंकि भौतिक वस्तुओं की चाह ने उनको उद्देश्यहीन कर दिया है. मैं पत्रकारों के ही स्टिंग ओपरेशन करता हूँ. इसलिए खुद को "सिरफिरा" कहलाता हूँ, क्योंकि सम्मानजनक पेशे में पत्रकार के नाम पर कुछ भेड़िये घुस गए और इनका सफाया हमें ही करना होगा
अगर आप चाहे तो मेरे इस संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग कर सकते हैं. आप द्वारा दी दो आँखों से दो व्यक्तियों को रोशनी मिलती हैं. क्या आप किन्ही दो व्यक्तियों को रोशनी देना चाहेंगे? नेत्रदान आप करें और दूसरों को भी प्रेरित करें क्या है आपकी नेत्रदान पर विचारधारा?