कोर्ट मैरिज क्या है? यह कैसे की जाती है?
|समस्या-
श्री विजयनगर, जिला गंगानगर, राजस्थान से विजय जसूजा ने पूछा है-
मैं एक लड़की के साथ विवाह करना चाहता हूँ। लेकिन समस्या यह है कि हम दोनों भिन्न जातियों के हैं और लड़की के माता-पिता इस विवाह से सहमत नहीं हैं। कृपया बताएँ कि हमारा विवाह कैसे हो सकता है? कोर्ट मैरिज के बारे में विस्तार से बताएँ।
समाधान-
यदि आप दोनों वयस्क हैं तो आप विवाह कर सकते हैं। इस के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता नहीं है। लेकिन इस अंतर्जातीय विवाह के लिए आप को समाज में विरोध सहन करना होगा। यह भी हो सकता है कि लड़की के माता-पिता आप के विरुद्ध लड़की को बहला फुसला कर ले जाने उस का अपहरण करने और उस के साथ बलात्कार करने जैसे आरोप भी लगा सकते हैं। एक बार पुलिस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर लेने के उपरान्त आप को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। लड़की को उस के माता-पिता के संरक्षण में दिया जा सकता है। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि लड़की पुनः अपने माता-पिता के संरक्षण में जाने के उपरान्त भी आप के पक्ष में यह बयान दे कि उस ने आप से स्वेच्छा से विवाह किया है और वह आप के साथ रहना चाहती है। यदि आप के विरुद्ध की मुकदमा दर्ज हो जाए और आरोप पत्र दाखिल हो तो आप को उस का मुकाबला करना होगा। यदि आप इन सब के लिए तैयार हैं तो आप यह विवाह कर सकते हैं।
कोर्ट मैरिज नाम की कोई चीज नहीं होती है। लेकिन हमारे यहाँ विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत होने वाले विवाह को ही कोर्ट मैरिज कहा जाता है। इस के अलावा कछ वकील लड़के-लड़की दोनों से एक एक शपथ पत्र लिखवा कर एक दूसरे को दे देते हैं जिस में लिखा होता है कि वे बालिग हैं और पति-पत्नी के रूप में स्वेच्छा से साथ रहने को सहमत हैं। इस तरह स्त्री-पुरुष का साथ रहना विवाह कदापि नहीं है। इसे अधिक से अधिक लिव इन रिलेशन कहा जा सकता है।
विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत स्त्री-पुरुष जाति के अंतर और धर्म के अंतर के बावजूद भी विवाह कर सकते हैं। इस के लिए स्त्री-पुरुष को निर्धारित प्रपत्र में विवाह करने के आशय की एक सूचना ऐसे जिले के जिला विवाह अधिकारी को जो कि राजस्थान में जिलों के कलेक्टर हैं, प्रस्तुत करना होता है जिस में विवाह के पक्षकारों में से कोई एक निवास करता हो। साथ ही नोटिस जारी करने की शुल्क जमा करनी होती है जो कि नाम मात्र की होती है। इस आवेदन के साथ दोनों स्त्री-पुरुषों के फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने होते हैं। इस संबंध में पूरी जानकारी जिला कलेक्टर कार्यालय में विशेष विवाह अधिनियम के मामले देखने वाले लिपिक से प्राप्त की जा सकती है। यह आवेदन प्रस्तुत करने पर यह कलेक्टर के कार्यालय की नोटिस बुक में रहता है जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है और कार्यालय के किसी सार्वजनिक स्थान पर चिपकाया जाता है। यदि विवाह के इच्छुक दोनों व्यक्ति या दोनों में से कोई एक किसी दूसरे जिले का निवासी है तो यह नोटिस उस जिले के कलेक्टर को भेजा जाता है और वहाँ सार्वजनिक स्थान पर चिपकाया जाता है। इस नोटिस का उद्देश्य यह जानना है कि दोनों स्त्री-पुरुष विवाह के लिए पात्रता रखते हैं अथवा नहीं। यदि विवाह में कोई कानूनी बाधा न हो तो नोटिस जारी करने के 30 दिनों को उपरान्त तथा आवेदन प्रस्तुत करने के तीन माह समाप्त होने के पूर्व कभी भी जिला विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह संपन्न कराया जा सकता है। जिस के उपरान्त जिला विवाह अधिकारी विवाह का प्रमाण पत्र जारी कर देता है।
आप चाहें तो आप हिन्दू विधि के अनुरूप किसी पंडित से भी अपना विवाह करवा सकते हैं और पंडित द्वारा प्रदत्त विवाह प्रमाण पत्र, विवाह के चित्रों और विवाह के साक्षियों के हस्ताक्षरों के साथ विवाह का पंजीयन नगर या ग्राम के विवाह पंजीयक के कार्यालय में करवा सकते हैं।
सर main कोर्ट मर्रिअगे करना चाहता हु मेरी आगे २१ ह मेरी गफ की ऐज१९ ह और हम दोनों सदी करना चाहते ह प्ल्ज़्ज़ज़ सर हमारी हेल्प करो प्ल्ज़्ज़ज़ मेरा कोन्टक्ट नो ह 8126676201
सर मैं २१ साल की हु और मेरा बॉयफ्रेंड २२ ईयर का है हम लोगो के गोत्र मिल रहे है इसी लिए मेरे और उसके घर वाले शादी के लिए नहीं मान रहे है क्या हम कोर्ट मेर्रिज कर सकते है क्या सैम गोत्र मैं शादी कर सकते है
nise
muje proses nahi pata he ..cort merreaj ki document ky lagte he or muje shadi karna he apne girl freind se muje kuch batao pless
लड़की की शादी उसके घर वालो ने कहि और कर धार्मिक तरीके से कर दी है अब वो पति उसे तलाक नहीं देता है और मुझे उससे शादी करनी है लड़की भी तैयार है अब मुझे क्या करना है प्लेस मुझे बताओ
सर में एक लड़की शी बहुत प्यार करता हु और वो भी मेरे शी बहुत प्यार करती है हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं जी सकते और न मेरे फॅमिली रेडी है और न उसके फॅमिली हम क्या करे लड़की Ka DOB satisfied me 23/6/99 hai or real me 23/6/98 hai or mera DOB 30/6/98 hai kya hamara sadi coat marriage ho Santa hai plz sir btao ladki me family wale roz isko maarte pitte. Hai mere wajah we sir plz btaiye plz sir plz plz plz plz plz plz
Mene court mArriage ki h agr koi jankari chahiye to 7007062713, pr cAll kre
sir me jast nahi bolnar aamala doganna lagn karaich ahe tar mala only tyache purn प्रोसेस sanga plz..
सर मे एक लड़की से लव करता हु वो बी मेरे से लव करती ह हम दोनों विवाह करना चाहते ह हम एक ही जाती के है और हमारे गोत्र भी नही मिलते अलग अलग है एक मेरे घरवाले राजी है लेकिन vo लड़की अपने gharwalo को कह नही पाती है वो बोलती ह मे bol dungi अगर वो फिर बी न माने तो कोर्ट मैरिज कर लुंगी सर उसके माता पिता को कैसे manaye कानून या कोई ऐन जी ओ हमारी हेल्प क्र सकता है क्या और कैसे या हम कोर्ट मैरिज करे तो कैसे करे उसका क्या प्रोसेस है
Me Deepak saini.me ek ladki she 10 saal se love karta gun.me us se Saadi karna chata hu.Lenin ek hi samsya hai ki him dono ek hi gao me hai.pls kuch samadhan batao.
sar agar ladke ki umar 21sall or ladki ki umar 24 sall to court merrige ho skti h
सर आप मुझे ये बताइये की कोर्ट मैरिज के लिए हम दोनों को कौन कौन से कागज़ों की जरुरत पड़ेगी
बहुत अच्छा
बहुत अच्छा लगा सबकी बात सुनकर
Bahut ही aacha hai ye
agr kisi ldke or ldki ko pyar hojaye or vo same srname k ho to court marriage hoskti h kya
Hi आयुषी मेरी भी सैम प्रॉब्लम हे…. यार
love marrige के लिए कितनी उम्र होनी
हम एक दूसरे को प्यार करते है हमारी उम्र 20 है लड़की के घर बाले उसकी सादी कही और करना चाहते है
लड़की का कहना है हमको तो तुमसे ही शादी करनी है और किसी से नहीं कर सकती तो हमको क्या करना चाहिए उसके माता पिता हम दोनों की सादी कभी नहीं कर सकते तो आप ही बताइये हमको क्या करना चाहिए
सर मैं लव मैरिज करना चाहता हु लेकिन लड़की के माता पिता करना नहीं चाहते हम दोनों एक दूसरे के साथ ही ये जिंदगी जीना चाहते है लड़की कहती है की तुमने मुहसे सदी नहीं की तो मैं मर जाउंगी
हमारी उम्र तो रियाल में 23 है लेकिन high school की markseet पे 19 है
और लड़की की 21 है मेरे माता पिता करना नहीं चाहते
लड़की कहती है इन्तेजार नहीं करना चाहती
उसके माता पिता उसकी सादी कही और करना चाहते है
लड़की करना नहीं चाहती है
तो बताना हमको क्या करना चाहिए
Sir me jis se saadi karna chahta Hu uski(dob)25/11/1998 h or meri 20/08/1995 h kya me 26/11/2016 ko court marriage kr sakta Hu pllzz help me
sir g mera janm 05,03,1996 ko hua tha kya m abhi love marriage kar sakta hu ..vo ladki mujhe or m usko bahut pyar karte hai.
मै अन्तरजातिय शादी करना चाहता हूँ मुझे विस्तार से बताओ
सर मेरा नाम prashant मै एक लड़की से बहुत प्रेम करते है और हमने अपने परिवार में बाता
कि हम सादी करना चाहते. है पर प्रोबलम सब जैसी है family राजी नहीं हैं… और हम एक
दूसरे के बिना रह नही सकते हमको सादी करनी है तो सर कोई रास्ता बताये. सर लड़की SC कैटगरी और लडका GEN कैटगरी है….. please sir
सर kya आप मुझे ये बतायेगे की गाज़ियाबाद का मेर्रिज cartificte rajshthan के Jaipur में मान्य ह या nahi
सर में भी १ लडकेसे प्यार करती हु हमारी सगाई तय होने वाली थी पर कुछ गलत फमि की वजह से हमारा रिस्ता टूट गया अब ना मेरे घर वाले राजी हो रहे हे ना उसके क्या करे सर प्लीज बताइए हमें कोर्ट मेर्रिज करना हे
Sir , मेरा नाम शिवम् है
मुझे कोर्ट marriage करने के process को विस्तार से बताइये |
सर मेरी एंगेजमेंट थी और हम लड़का लड़की एक दूसरे को पसंद करने लगे | हम एक ही जाती के हे \ जबकि सर उसकी पूरी फॅमिली में लड़की के भाई को प्रॉब्लम ह ऐशे में हमे क्या करना चाहिए लड़की और हम विवाह करना चाहते ह
Sir,में आपसे सलाह लेना चाहता हूँ कि कोर्ट मैरिज कैसे की जा सकती हैं हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं ओर शादी भी करना चाहते हैं पर लडकी के पापा जी राजी नहीं हैं पर उनकी मम्मी जी भी फाइनल फैसला नहीं ले पा रही हैं और हम दोनों शादी करना चाहते हैं तो कृपया आप कुछ मार्ग दर्शन बताए ।
सर hume Sadi करना है वो हम कैसे kare क्यू की problem ये है की ladki के ghar में कोई raji नहीं है please meri हेल्प Karo ओरे ush ladki की shadi की kahi baat Ho Rahi है हम दोनों Bahut pyaar karte है ६ years हो gae है please कोई meri help kare 9814729784
sir मई आप सब से कुछ पूछना चाटा हु मई 1लडकि को २ साल से पसंद करता हु और लड़की बी मुझे बहुत पसंद करती ह पर जब mere famliy वाले रहिश्ता ले क gye तो लड़की क बाप ने मन्ना कड़िया जब पता चला लड़की मुझे २ साल से पसंद करती ह तो यसको बहुत जद मरआ और धमकी दी लड़की को बाप ने अगर तू ने सदी की हा करी तो तेरी माँ को और तुझे घर शी भर निकाल दुगा तो लड़की और मौ इस बात sae बहुत टेंसन me ह हाँ और हमारे घर वाले तो आप he बताओ हम क्या करे plizz
Sir mujko love marriage krni h PR hmare gharwale hmari Saadi se MNA kr the h kyoki him dono ki cast alg h plz help me
आर्य समाज में शादी करने से क्या वे सर्टिफिकेट प्रोवाइड करते हैं।।।।।
हम दोनों एक ही धरम से है हलाकि कुछ समय पहले हमारी सगाई की भी तै होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश बात बनते बनते बिगड़ गई और आज हम दोनों के परिवार वाले नही चाहते की हमारी शादी हो लेकिन हम दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया है और हम शादी करना चाहते है समझ में नही आ रहा करे तो क्या करे,
अब हमे आपकी राय चाहिए
प्लीज सर हेल्प में
हम
कोर्ट मैरिज की विषस बाते
मै जिस लड़की से प्यार करता हू वह मेरी मौसी की बेटी है । हम दोनों एक दुसरे से शादी करना चाहते हैं पर उस लड़की के घर वाले इसे स्वीकार नहीं करेंगे पर हमारे घर पर कोई समस्या नही है।हमे क्या करना चाहिए? हम दोनों वयस्क हो चुके है क्या हम कोर्ट से शादी कर सकते हैं या इसमें क्या समस्याए आ सकती हैं। कृपया हमारा उचित मार्गदर्शन करें।
सरद भाई जहा तक हमको याद है की लड़की आपके relation में न आती हो तभी आप Court marrage कर सकते हो
ये मैंने इन्टरनेट पे पढ़ा था |
दिनेश जी,
जरा इस खबर को देखें-
http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-story-39-39-94810.html
३० दिन वाला नोटिस क्या है और ये नोटिस धरवालो को क्यो भेजा जाता है ये बन्द किया जाये क्योकि मेरे माता पिता शादी के लिये तैयार नही है और में कोर्ट मैरिज करना चाहता हॅू
मेरी लड़की की आयु दशवीं की सर्टिफिकेट के अनुसार २५-०२-१९९५ हैं | २५-०२-२०१३ को मेरी लड़की की उम्र १८ पूरी होंगी | लड़का मेरी लड़की की सारी सर्टिफिकेट अपने पास रखे हुए हैं और लौटने से मन कर रहा हैं | कृपया करके सर मुझे आगे की कानूनी प्रक्रिया का उल्लेख करे ताकि निकट भविष्य में ये लड़का किसी दुसरे लड़की के साथ एसी दुस्साहस ना दुहराए |
आदरणीय दिनेश त्रिवेदी जी, मेरी लड़की छह महीने पहले परिवार वालों को बिना किसी सूचना के एक लड़के से शादी कर ली हैं और आज छह महीने बाद अपनी सच्चाई दस्तावेज के द्वारा बतलाई हैं जिसमे नोटरी पब्लिक का हलफनामा हैं | लड़का का करेक्टर ठीक नहीं हैं और उसकी नजर हम परिवार वालों की संपत्ति पर हैं जिसे वह मेरी लड़की के मार्फ़त प्राप्त करने का नियत रखता था | लड़का की शादी में उसके परिवार वालों और मेरी लड़की का पूर्ण सहयोग रहा था | आज काफी समझाने-बुझाने के बाद लड़का अपनी गलती को मान रहा हैं और भविष्य में मेरी लड़की से संपर्क ना करने का वादा भी किया हैं | मेरी लड़की भी लड़के के धूर्तता से अवगत हो चुकी हैं और अपनी गलती के लिए खुद को कोश रही हैं | महाशय आगे की करवाई किस प्रकार करनी चाहिए ? मेरी लड़की चाहती है की लड़के पर बिना किसी का कानूनी करवाई के मामला सुलझ जाए |
दिनेश जी,
आपने नोटिस के ३० दिन के बाद विवाह की बात कही है. पर जैसा की मुझे जानकारी है कि यह ३० दिन वाला नियम हट गया है और अब आवेदन के साथ तुरत विवाह किया जा सकता है. कृपया इस संबंध में स्पष्टीकरण दें.
आपका
महेश
mahesh kumar verma का पिछला आलेख है:–.महिलाओं को उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग जानने का अधिकार मिलना चाहिए
महेश जी,
३० का नियम बदल गया है ऐसा आप को कहाँ से पता लगा? कृपया नियम बदले जाने की अधिसूचना बताएँ कि वह कब बदला है। थोड़ी मेहनत करें। पटना के जिला कलेक्टर कार्यालय जाएँ और पूछ कर मुझे सूचित करें।
मेरी जानकारी में कानून वही है और नहीं बदला है और न बदल सकता है।
दिनेशराय द्विवेदी का पिछला आलेख है:–.जन संस्कृति के सर्जक शिवराम के दूसरे स्मृति दिवस के कार्यक्रमों में आप सादर आमन्त्रित हैं …
मुझे याद आ रहा है कि मैं रेडिओ पर सुना था.
mahesh kumar verma का पिछला आलेख है:–.महिलाओं को उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग जानने का अधिकार मिलना चाहिए
कानून सुनी सुनाई बात पर विश्वास नहीं करता। आप को गलतफहमी हुई है। आप विशेष विवाह अधिनियम में विवाह संपन्न होने व उस के पंजीयन तथा किसी अन्य रुप में हो चुके विवाह के पंजीकरण में भेद नहीं कर पा रहे हैं।
दिनेशराय द्विवेदी का पिछला आलेख है:–.जन संस्कृति के सर्जक शिवराम के दूसरे स्मृति दिवस के कार्यक्रमों में आप सादर आमन्त्रित हैं …
Mai apki baato se katai sahmat nai hu apko pata bhi hai kitni ladkiyo ki shadi jbrjasti karai jati hai jjisse wo khudkhushi bhi kar leti hai court marrige bht achi cheej hai agar do log pyaar karte hau shaadi karna chahte hai toh usmai apjo kya dikkar hai
Sar mujhe love marriage krni h
Plz ap mujhe love marriage krne ka aasan tarika bta dijiye
@विजय जसूजा जी, आपको आपकी जिज्ञासा के अनुसार गुरुदेव श्री दिनेशराय दिवेदी जी ने काफी अच्छी और संपूर्ण जानकारी दी है. मेरे दोस्त अगर हो सके कोर्ट मैरिज (विशेष विवाह अधिनियम) मत करो. अकसर ऐसी शादी के बाद लडकियां अपने घर वालों के दबाब में आ जाती है. फिर आपके ऊपर मुकद्दमों की भरमार लग जाती है. लड़की के झूठे ही कह देने से भी दहेज मंगाने सहित अनेक केस दर्ज हो जाते हैं. जिंदगी बर्बाद हो जाती है. मैं बिना दहेज मांगे ही जेल की सजा भुगत चुका हूँ. मेरा सारा काम धंधा बंद हो चुका है. आज जमा पूंजी खत्म हो चुकी है और लाखों रूपये का मेरे ऊपर कर्ज हो गया है. भारत देश की न्याय व्यवस्था में किसी गरीब पुरुष वैवाहिक मामलों में कोई सुनवाई नहीं होती है. बाकी आपकी जैसी मर्जी हो वैसा करें. आपकी जिंदगी है जैसे चाहे बिताए. मैंने तो सिर्फ अपने अनुभव बताए है. आप मेरे ब्लॉग पर काफी कुछ पढ़ सकते हैं
रमेश कुमार जैन उर्फ सिरफिरा का पिछला आलेख है:–.दहेज न लेने पर भी सजा मिलती है (टिप्पणियाँ)
रमेश जी, मैं आप से सहमत नहीं हूँ। अदालत में जा कर सर्वे करें. तो पाएंगे कि पारिवारिक विवाद प्रेम विवाह करने वालों से अधिक उन के हैं जो अरेंज मैरिज करते हैं। कोर्ट मैरिज तो विवाह की एक पद्धति है जो अरेंज मैरिज वालों द्वारा भी अपनाई जा सकती है। मेरे एक मित्र की बेटी की अरेंज मैरिज पहले कोर्ट में हुई और बाद में पारंपरिक रीति से। यदि सच्चा प्रेम हो और स्वार्थ बिलकुल न हो, स्त्री-पुरुष दोनों एक दूसरे को एक सीमा तक समझ चुके हों तो प्रेम विवाह में कोई बुराई नहीं है। धोखे अरेंज मैरिज में भी बहुत होते हैं।
दिनेशराय द्विवेदी का पिछला आलेख है:–.कोर्ट मैरिज क्या है? यह कैसे की जाती है?
दिनेश जी मै आपकी बातो का समर्थन करता हू , और वेसे भी आपके दिए गए सुझाव और समाधान , बिलकुल सही और सटीक होते है
आपका प्रशंसक और अनुज
शोर्य मिश्रा
डियर सर क्या हम किसी दूसरे राज्य मैं कोर्ट मैरिज कर सकते है क्या ??????
*NCR Law Firm*
*Criminal & Civil Lawyers*
Family law
(also called matrimonial law)
Chamber No. 351, Gali No. 8, District Civil Court G.B.Nagar,
Surajpur, Greater Noida. U.P
*Office :-* 309, 3rd Floor, Harsha Mall, Alpha Commercial Belt, Nr. Alpha1 Metro Station, Alpha1, Greater Noida.
eMail:- 9953004007ncr@gmail.com
*Adv.Jagdeep Singh Arora*
Cont :-
+919953004007.
+919312608946.
Web :- *www.ncrlawfirm.com*
Sir , मेरा नाम शिवम् है
मुझे कोर्ट marriage करने के process को विस्तार से बताइये |
सर , प्रणाम
मैं भी लव मैरिज करना चाहता हु प्रोसेस नाहि पता है मुझे हम दोनों की उम्र मेरा उम्र २०, मेरी गर्लफ्रेंड की उम्र १८ है लेकिन १० की मार्कशीट में १७ है , और आधार कार्ड पर १८ है ।
हम दोनों अलग-२ जाती के है , परिवार की सहमति नहीं मिल रही है हमदोनो , ८ साल से दोनों एक दुसरे को प्यार करते है , कई बार परिवार वालो से बात की कोई सलूशन नहीं मिला हमको , हमको कोई रास्ता बताये आप । मोबाइल नं – ७३१८२१७२५२ आप हमको मिस्ड कॉल दे या फ़ोन करे हमको आप से बात करना है हमको
अंकल जी आप सही बोलो लव शादी सफल होती ह ।मगर अरेंज शादी फ्लॉप
*NCR Law Firm*
*Criminal & Civil Lawyers*
Family law
(also called matrimonial law)
Chamber No. 351, Gali No. 8, District Civil Court G.B.Nagar,
Surajpur, Greater Noida. U.P
*Office :-* 309, 3rd Floor, Harsha Mall, Alpha Commercial Belt, Nr. Alpha1 Metro Station, Alpha1, Greater Noida.
eMail:- 9953004007ncr@gmail.com
*Adv.Jagdeep Singh Arora*
Cont :-
+919953004007.
+919312608946.
Web :- *www.ncrlawfirm.com*
सर जी में इंदौर का रहने वाला हु मुहे कोर्ट मैरिज करना है लेकिन लड़की की सगाई हो चुकी है और लड़की मुहसे शादी करना चाहती है और में भी उससे सदी करना चाहता हु वो भी १८ साल की है है और में २५ साल का हु और अब हम दोनों क्या करे की हम दोनों की सदी हो जय पलज़ बताने का कास्ट करइ