क्या आर्य समाज में किया गया विवाह वैध है?
|सर! मैं ने शादी आर्यसमाज से कर ली है। पत्नी के मातापिता मुझे फोन कर बोलते हैं कि मैं उन के पास चला जाऊँ। मैं जाना नहीं चाहता। मैं उन सब लोगों से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता हूँ। वो लोग बोलते हैं कि उन लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट करवा दी है। अब मुझे उन के खिलाफ रिपोर्ट करनी चाहिए या नहीं? मैं यह जानना चाहता हूँ कि आर्य समाज की मान्यता कहाँ तक है? आर्य समाज वाले जो विवाह प्रमाणपत्र देते हैं, क्या वह सरकार से अनुमति ले कर देते हैं? अगर लड़की के माँ-बाप मुझे परेशान करते हैं तो क्या मैं उन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा सकता हूँ?
आप ने यह नहीं बताया कि आप की पत्नी आप के साथ है या अपने पिता के पास चली गई है। लेकिन मेरा मानना है कि वह आप के साथ ही होगी। आप के श्वसुर ने आप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है या केवल धमकी दी है यह स्पष्ट नहीं है। आप खुद इस की वास्तविकता पता करें। यदि कोई रिपोर्ट है तो आप खुद पुलिस थाने में उपस्थित हो कर पुलिस से यह आग्रह कर सकते हैं कि आप के और आप की पत्नी के बयान मजिस्ट्रेट के सामने करा दिए जाएँ जिस के आधार पर उस प्रकरण में अंतिम रिपोर्ट दाखिल की जा सके। यदि आप को लगता है कि पुलिस किसी दबाव आप के साथ बुरा बर्ताव कर सकती है तो आप संबंधित न्यायालय में स्वयं उपस्थित हो कर अपने बयान के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप यह समझते हैं कि यह भी पर्याप्त नहीं है तो आप उच्च न्यायालय के समक्ष आप के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट को निरस्त कराने के लिए याचिका प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि आप को पुलिस द्वारा परेशान करने की संभावना लगती हो तो आप उच्चन्यायालय में याचिका प्रस्तुत कर संरक्षण के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।
अब आप ने जिस परिवार की लड़की से विवाह किया है उस से आप संबंध नहीं रखना चाहते, यह तो कोई अच्छी बात नहीं है। उन की लड़की ने उन की इच्छा के विरुद्ध जा कर विवाह किया है तो उन का नाराज या दुखी होना स्वाभाविक है। लेकिन उन्हें जब लगेगा कि उन की लड़की का जीवन आप के साथ सुरक्षित है और सुखी हो सकता है तो उन के रिश्ते आप के साथ अच्छे हो सकते हैं। आम तौर पर देखा गय
ा है कि बाद में लड़की के प्रति प्रेम के कारण अच्छे रिश्ते कायम हो जाते हैं। इस कारण से आप के ससुराल वालों के प्रति किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं रखें और गलतफहमियों को दूर करने का प्रयत्न करें। हो सकता है भविष्य में सब से मधुर संबंध उन्हीं के साथ आप के बन सकें।
आप के ससुराल वालों ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई होगी वह लड़की के गायब होने और बहला फुसला कर विवाह करने के संबंध में होगी जो होना स्वाभाविक है। उसे अन्यथा न लें। ऐसा करना अपराध नहीं है। आप किस बात की रिपोर्ट पुलिस में कराएँगे? आखिर एफआईआर केवल अपराध घटित होने पर ही दर्ज हो सकती है।
मै एक 23 वर्षीय युवक हु और मेरी होनेवली पत्नी २२ वर्षीय है. हम दोनो शादी करणा चाहते है पर हम दोनो अलग अलग cast मतलब OBC और वो NT के होणे कि वजहसे हमे घर वाले इस शादी के खिलाफ है… तो क्या हमे आर्य समाज से शादी करनेसे protection मिलेगी ?
और जो हमने सुना है कि आंतर जातीय विवाह करणे पर सरकार कि तरफसे अनुदान मिलता है क्या ये सच है ? तो वह हमे कितना मिलेगा ?
extended tally you sit on
This site appears to get a large ammount of visitors. How do you promote it? It offers a nice individual spin on things. I guess having something real or substantial to post about is the most important thing.
इस प्रकार की जानकारी जो समाज और घरेलू समस्याओं से जुड़ी हो ज्यादा दे | आभार आपका |
हमारा खुद का विवाह आर्यसमाज मंदिर वाला है, अच्छे से शादी करवाते हैं कोनो लीगल पचड़ा नहीं रहता। इसलिए बिंदास रहें।
सलाह नेक है।
बहुत जरुरी जानकारी.
Good advice.
यह बहुत अच्छी जानकारी है,सबको इसका ज्ञान होना चाहिए.
कानूनी सलाह के अलावा बन्धु को जो आत्मीय सलाह आपने दी है वह अच्छी लगी ।
@ डॉ महेश सिन्हा
विवाह पंजीकरण सभी भारतियों के लिए अनिवार्य है।
बीच में सुना था की अब शादियों का रजिस्ट्रेशन जरूरी है . क्या यह केवल हिंदुओं के लिए है या सभी देशवासियों के लिए
आर्य समाज द्वारा विवाह का प्रमाणपत्र
वैध ही होता है!