तलाक के लिए आवेदन करने में देरी नहीं करें
|वरुण तलाक के लिए सहायता चाहते हैं – – –
मेरी शादी को दो साल हुए हैं। इस बीच हम दोनों में उस के जिद्दी स्वभाव और ससुराल के हस्तक्षेप के कारण कई बार लड़ाई हुई है। दो माह पहले मेरी जुड़वाँ बेटियाँ हुई हैं। मेरी सास ने मेरी पत्नी का मातृत्व समाप्त कर दिया है। उस का कहना है कि पहले ही जाँच करवा लेते और गर्भपात करवा लेते। अब मेरी पत्नी बच्चों को कोसती रहती है। उन का ध्यान नहीं रखती है। घऱ में झगड़ा कर के दस दिन बच्चों को मेरे पास छोड़ कर मायके रह कर दुबारा वापस आ गई। वह लड़कियाँ नहीं पालना चाहती। अपना दूध एक बार भी नहीं पिलाया है। मेरी सास मोबाइल पर पत्नी को लड़ाई करने के तरीके बताती रहती है। वह मुझे उकसाती है कि मैं उस के साथ मारपीट करूँ। गाली गलौच करती रहती है। मुझे लगता है लड़कियाँ होने के बाद वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती है। अब मैं तलाक लेना चाहता हूँ। बच्चे भी मैं पाल लूंगा। तलाक लेने के लिए मुझे क्या करना चाहिए? मेरी सहायता करें।
उत्तर – – –
वरुण जी,
आप ने जो भी परिस्थितियाँ बताई हैं। उन से लगता है कि आप की जुड़वाँ संतानें आप की पत्नी के लिए अनिच्छित हैं, इस के कारण आप की पत्नी न केवल उन के साथ अपितु आप और आप के परिवार के साथ क्रूरता पूर्ण व्यवहार कर रही है। इस काम में आप की सास आप की पत्नी की मदद भी कर रही है। आप की पत्नी का क्रूरता पूर्ण व्यवहार तलाक के लिए मजबूत आधार है। विशेष रुप से दो माह से कम की दो बेटियों को छोड़ कर मायके चले जाना और उन्हें एक बार भी दूध नहीं पिलाना हद दर्जे की क्रूरता है और तलाक के लिए मजबूत आधार है।
आप बिलकुल देरी नहीं करें। अपने नगर के वैवाहिक मामले देखने वाले किसी वकील से सलाह लें और उन की मदद से तुरंत ही तलाक के लिए आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत करें। यदि आप के मामले में सुलह की कोई गुंजाइश होगी भी तो उस काम को अदालत को अपने कर्तव्य के रूप में करना ही है। आप बिना किसी देरी के तलाक के लिए आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत करें।
More from my site
29 Comments
क्षी मान जी मेरी शादी 2008 मै हुई थी मेरे दो लडके है एक मेरे पास है एक उस के पास बडे लडके को उसने 2महीने का था तब छोड़ दिया था कयोकि वह बीमार था 3साल उसका इलाज पीःजीःआई चला मेरी माँ ने उसको पाला उसका शादी से अफेयर था ओर अब किसी ओर के साथ है sec.9की डीगरी मेरे पास है 4बार उस ने मरने की कोशिश कर ली मैंने इलाज भी करवाया पुलिस मे कई दरखास भी दी उलटा मेरा चलान 107_51 मैं कर दिया अब भी वो मेरे मकान मे रह रही है मे मेरा बेटा मेरी माँ के पास है मुझे तलाक चाहिए कया करू
Sir may aapni wife ko mentanance kharch ke ley 2000 RS duga koi act hai ke bina kisi kesh ke taki mera pariwar save rah sake .hamarey sasur ji baar baar dhamki deta hai. Or wife bahut galati karata hai to usey kuch nahi bolta hai . to hum kya kare.
Sir meri wife apne ghar chali gyi h bina kuch btaye kuch ladai b nhi thi phr b wo apni mumy ke khne pr mujhe chod k apne mayake rh rhi h mera ek beta b h 5 saal ka wo mere sath rhna chata h bt meri saas or meri wife use mere pas nhi bhejti pls mujhe btaye m kya karu
श्रीमान् जी को मेरा तहे दिल से नमस्कार,
मेरी शादी १२ मई २०१४ को हिन्दू धर्म के अनुसार हुई थी। मेरी पत्नि, ढाई वर्षों मे मेरे पास ६ महीने रही हैं। मेरी पत्नि बिते ८ नवम्बर २०१६ को अपने मायके चली गयी।बिदाई कराने के संबन्ध मे बात-चित करने पर, पत्नि तथा उसकी माँ द्वारा,मारपीट,घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीणन का केस दर्ज करवाने की धमकी मिल रही हैं।
अब ऐसे समय मे मुझे क्या करना चाहिए। कृपया मुझे सुझाव दे।
Mera नाम aditya mera bhai army me rha hai aur unki shadi २सल h gya lekin unki wife ghr में kisi se koi matlb nhi rakhni chahti mere पाप bhi xman hai lekin isi tensan se unka bren hemrej ho gya tha bhai ko bhi bhut ulta bolte hai uske ghr wale samjh me nhi ata ki kya karu plz koi upy btiye
मेरी शादी नवेम्बर २०१५ में हुई थी उसके कुछ दिनों बाद से ही मेरे सास सास्सुर ने मुझे मिलकर मर पिट की और बाद में मेरे पति को मेरे खिलाफ बहर दिया हे और अब मुझे १० महीने होगये हे न मेरा पति मुझे फ़ोन करता हे और ना ही मुझे लेने अईया हे मेरे कोर्ट में केश भी चल रहा हे लेकिन वो कोई नोटिस लेता भी नही हे और नाही उस पर कोई कारबाई हुई हे आप ही बताइये मुझे अब क्या करना चहिये वकील बोलते हे की अभी टाइम लगेगा पर कितना कुछ तो हमे भी पता चले किरपिये बताइये हमे क्या करना चहिये
सर मेरे बेटे की शादी २०१० में हुई थी फिर तीन महीने बाद ही लड़की घर चली गई और जाकर ६-७ केस डाल दिये हम पर और खुद ही तलाक का कागज भी लिख कर दे गई और फिर घर जाकर मुकर गई और हमसे खर्चा भी ले रही है और हमने अब १ साल पहले ही तलाक का केस डाला है पर कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं आया सब मिले हुए हैं, हम क्या करें कैसे तलाक लें,
sir meri shadi ko do shal ho Gaye .Magar do shalo ke andar meri patni mujhe nahi samajh saki. sir wo mujhe humesha manshik tanav deti hai.har dum mujh par charitra hin hone ka lalchan lagati hai.mai manshik roop se humesha pareshan rahta hoon.kabhi kabhi dil karta hai.mai ghar chdkar kahi chala jau.sir mai talak Lena chahta hoon.mai kya karoon. plz help me.
मेरे बेटे की शादी को तीन माह हुए हैं। शादी के 15 दिन बाद मालूम हुआ कि लडकी चरित्रहीन है।उसके शादी के पहले अनेक लोगों से अवैध संबंध थे वह दो साल तक एक के साथ रिलेशनशिप में रही है। उसने अपनी पूण॔ नग्न फोटो अनेक लोगों को मेल की थी।यह सब कुछ उसने सबके सामने स्वीकार कर लिया है। पर तलाक के लिए तैयार नहीं है हम किसी भी सूरत में परिवार मे रखना नहीं चाहते। हमे क्या करना चाहिए ?
Sachin bhargav
Sir muze meri patni se talak lena chahta hu usne muze bahut pareshan kar rkha he or usne muz par 125 mentenas ka laga rkha he or usme muz par zute arop bhi lagay he or mere pure pariwar valo par bhi zute iljam laga rkhe he meri shadi ko 10 sal ho gay he meri 1 beti bhi he me bahut pareshan hu sir please muze koi rasta batao me to talak chahta hu kya muze talak mil jayga
Sir मरी शादी बिहार मई हुई है उन्होंने मुझे धोखा दिया है लड़की को दिखाने से मन कर दिए लड़की हैंडक्राफ्टेड है अब वोधमकी बे देते है नै रखा तू फॅमिली पे दहेज़ का केस डालेंगे और या तो मरवा देंगे अबे लड़की अपने घर है मुझे तलाक देना है मई क्या karu
sir
mere ek sahkarmi ki patni ne unke poore pariwar ko pareshan kar rakha hai.wo hamesha unhe jail bhejne ki dhamki deti hai.unki ek 2 saal ki bacchi hai.ye mahila ek gov.job me hai.mental and physical herrasment ki jhooti shikayat lekar police ke paas chali jaati hai.unke character ko lekar bhi galat iljaam lgati hai saath hi unse maar peet bhi karti hai.wo bahut depression me hai.please reply karen ki unhe kya karna chahiye.
mere pati thik se kam nhi krte kuch din tak kam krte hai फिर घर पर रहते है मैं जॉब करती हु तो मुझे पैसे मांगते है दारु भी पीते है शादी को एक साल हो गया है पर उनमे कोई बदलाव नहीं आया है क्या मुझे तलाक लेना चाहिए .
मेरी शादी को ११ साल हो गए हैं और उसके बाद मेरे छोटे भाई की शादी हुई | कुछ दिन ठीक चला पर उसके बाद मेरी बीवी को उसकी माँ और बहनें भड़काने लगी की परिवार से अलग हो जाऔ जैसे कि वो भी है और उन्हीं की कुछ फोन कॉल मुझे मिले जिसमें वो मुझे और मेरे परिवार को इतना गंदी बात और गाली दे रहे है कि सुनना भी मुश्किल है | इसके बाद उनके कहने पर पुलिस बुलाई और दहेज का इल्ज़ाम लगाया जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया फिर महिला सैल में भी गई वहां किराए पर रहने का फैसला हुआ और लिखित में दोनों पक्ष ने माना पर बाद में मना कर दिया | मैं अब भी अपनी बीवी को लाने की कोशिश कर रहा हूँ पर उसकी बहनें और भाभी अब भी उनको भड़का रही हैं | मेरी दो बेटी है एक नौ साल की और दूसरी आठ साल की | छोटी बेटी मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग है | मेरी बीवी ने ३०/०४/२०१५ को मेरा घर छोड़ा था उसके बाद से अब तक उसने एक बार भी बच्चों का हाल नही लिया
मुझे बताये कि मैं क्या करूं
मेरे साथ भी होता है मेरी सास भी लड़ाई के तरीके बताती है वो शादी में नहीं आई अं बीवी मइके में ३ महीने से है मैं विकलांग हूँ कोई सलाह दो
सर मेरी शादी फरवरी 2009 में हुई थी मै और मेरी पत्नी दोनों हैंडीकैप्ट हैं हमारे दो पुत्री हैं तथा हमारे पास विवाह प्रमाण पत्र भी है। मेरा सुसर पिछले लगभग दो साल से पत्नी को नहीं भेज रहा है कई बार मै और मरे घर वाले तथा रिश्तेदार उसे लेने गये परन्तु उन्होंने नहीं भेजी। वह कहता है कि एक लाख रूपये दे दो और लडकी को ले जाओ तथा मेरी सुसराल के गांव वालों ने भी खूब जोर लगा लिया परन्तु वह लडकी को नहीं भेज रहा है और कहता है कि ज्यादा करोगे तो केस लगाकर सभी घर वालों की जेल करा दूंगा। दोनों लडकी भी उसी के साथ है। क्य करें उचित सलाह देंा
मेरे शादी को अभि ३-१/२ महीने हुवे मेरी वाईफ के दो अफेर है दोनो शादी के बाद के अब मे क्या करु
तलाक के लिए क्या नियम ह और यदि पत्नी अपने हिंदुत्त्ताब और पतिंवरता धर्म के खिलाप जाती ह और इस सम्बंद में यदि हमारे पास ओड़िओ रिकॉर्डिंग भी ह सबूत क टूर पैर तो तलाक क लिए कैसे फाइल केर सकते ह और जबकि वो ७ मंथ से साथ भी नई रह रही हो और उलटे हम पैर ही दहेज़ एक्ट और अन्य केस लगा रही हो तो हमे ऐसे में क्या केर सकते ह और उससे तलाक मिलना कैसे पॉसिबल ह प्ल्ज़्ज़ हेल्प में
मेरी फर्स्ट मैरिज १९९५ में हुई थी लकिन पति को कैंसर हो गया जिसके कारन उनकी २००० में मृत्यु हो गई उनसे मेरे एक१५ वर्ष का
पुत्र है. मैंने २०११ में दूसरी शादी कि लेकिन मुझे धोखा मिला मेरे बेटे को बहुत यातनाए मिली मुझे मेरे बेटे से अलग रहने को मजबूर किया और उस घर में बदकिस्मती से कोई स्त्री नहीं है तो मुझे इस लिए लाया गया था, इसलिए मे ८ महीने में वापस आ गई और अब मुझे तलाक लेना है इसके लिए मुझे शुरुवात कैसे करू
राधे राधे
आदरणीय श्री द्विवेदी जी,
नमस्कार।
धन्यवाद। आपने क्रूरता के बारे में जो नयी जानकारी प्रदान की है, उसके लिये फिर से आभार। मेरा निवेदन है कि क्या इस बारे में किसी नियम या अधिनियम में कोई प्रावधान है या फिर कानून की व्याख्या करते समय सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट का कोई ऐसा निर्णय है? यदि हाँ तो कृपया, कृपाकर बतलाने का कष्ट करें। आभार सहित।
शुभाकांक्षी
डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
मनुष्य होने के अपने कुछ नियम तो होने ही चाहिये । सही है ।
क्या ऐसे मामलों में पत्नी के साथ क्रूरता से पेश आने का कोई प्रावधान नहीं है?
@ डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
डॉक्टर साहब!
क्या दो माह के नवजातों को माँ का छोड़ कर चले जाना और उन्हें दूध नहीं पिलाना बच्चों के प्रति तो क्रूरता है ही। उन बच्चों के पिता के प्रति भी क्रूरता है।
आदरणीय श्री द्विवेदी जी,
नमस्कार।
आपने लिखा है कि-
"आप की पत्नी का क्रूरता पूर्ण व्यवहार तलाक के लिए मजबूत आधार है। विशेष रुप से दो माह से कम की दो बेटियों को छोड़ कर मायके चले जाना और उन्हें एक बार भी दूध नहीं पिलाना हद दर्जे की क्रूरता है और तलाक के लिए मजबूत आधार है।"
मैं अभी तक समझता था कि पति-पत्नी का आपस में क्रूरतापूर्ण व्यवहार ही एक दूसरे से तलाक लेने का कानूनी आधार होता है, लेकिन आपकी उपरोक्त सलाह से एक नयी बात सामने आयी है कि स्त्री का अपने नवजात बच्चों के प्रति क्रूरतापूर्ण व्यवहार भी तलाक का मजबूत आधार है?
जानकारी प्रदान करने के लिये आपका हृदय से आभार।
शुभाकांक्षी
डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
हैडिंग देखकर चौंक गये थे कि हमको इस बुढौती में ये क्या सलाह दे रहे हैं?:) फ़िर पढा तो मालूम पडा कि यह सलाह वरूण को दी गई है. बहुत ही उत्तम सलाह, आभार.
रामराम.
केसे केसे लोग है इस दुनिया मै, हे राम…. आप ने सही सलाह दी ओर यही उचित भी है धन्यवाद
दिवेदी जी टाईटल पढ कर मैं तो डर ही गयी थी पोस्ट पढ कर पता चला कि ये वरुण जी के लिये है। बहुत अच्छी सलाह है। आभार।
उत्तम सलाह!