नोमिनी न होने पर मृतक के खाते से धन लेने के लिए उत्तराधिकारियों को उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
|समस्या-
पिताजी की मत्यु के उपरान्त मां के नाम पेन्सन लगानी है। पसन्तु पिताजी के आघार कार्ड मैं नाम केदार दत्त है और ट्रेजरी ऑफिस में केदार दत्त थपलियाल है और sbi account मैं भी केदार दत्त थपलियाल है ,किन्तु sbi bank मैं nominne कोई न होने के कारण sbi bank से पेसे कैसे प्राप्त किये जाएं? और साथ ही उत्तराधिकार पत्र कैसे प्राप्त किया जाए?
– दीपक प्रसाद, ग्राम – महेश नगर, पो० – रहुवा चाँदनीखाल, तहसिल – पोखरी, जिला- चमोली
समाधान-
आधार कार्ड में उसी नाम से काम चलाना पडेगा। अन्य पहचान पत्र दिखाए जा सकते हैं। बैक से धन प्राप्त करने के लिए उत्तराधिकार प्रमाण बनवाना होगा जिस के लिए जिला न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत करना पड़ेगा। इस के लिए किसी स्थानीय वकील की सहायता प्रप्त करें।