पहली पत्नी से विवाह विच्छेद बिना उस के जीवनकाल में दूसरा विवाह अवैध है।
|कमल कुमार ने राजनान्दगाँव, छत्तीसगढ़ से समस्या भेजी है कि-
मैं अपनी पत्नी की सहमति से दूसरी शादी करना चाहता हूँ, ये मेरे लिए आवश्यक है। इस के लिए क्या करना होगा? कारण यहाँ बता नहीं सकता। अगर कारण पर निर्भर करता है तो वे कौन से कारण हैं? क्या प्रकिया होगी इसकी?
समाधान-
आप कहते हैं कि आप के लिए दूसरा विवाह जरूरी है लेकिन उस का कारण भी बताना नहीं चाहते। हमें भी वह कारण जानने की कोई इच्छा नहीं है और उस का कोई लाभ भी नहीं है।
आप के नाम से लगता है कि आप हिन्दू हैं। कोई भी हिन्दू पुरुष किसी भी परिस्थिति में एक पत्नी के जीवित रहते हुए अथवा उस से विवाह विच्छेद किए बिना दूसरा विवाह नहीं कर सकता। यदि कोई भी हिन्दू पुरुष अन्यथा परिस्थिति में दूसरा विवाह करता है तो वह अवैध होगा। जिस के कानूनी परिणाम उसे और उस की दूसरी पत्नी को भुगतने पड़ सकते हैं।
एक पत्नी के जीवनकाल में दूसरा विवाह करने पर पुरुष धारा 493, 494,495 व 496 के अन्तर्गत दंडनीय अपराध का दोषी सिद्ध हो सकता है और दंडित किया जा सकता है।
वह कौनसा कानून है जो यह कहता है कि यदि बिना तलाक दूसरी शादी की भी जाती है तो आपत्ति करने का अधिकार तो सिर्फ दोनों पत्नी को ही है और अन्य कोई व्यक्ति तो आपत्ति नहीं कर सकता है? आप खुद ही बताएँ तो अच्छा है। फिर जवाब तो हम दे ही देंगे।
तीसरा खंबा का पिछला आलेख है:–.पहली पत्नी से विवाह विच्छेद बिना उस के जीवनकाल में दूसरा विवाह अवैध है।
यदि बिना तलाक दूसरी शादी की भी जाती है तो आपत्ति करने का अधिकार तो सिर्फ दोनों पत्नी को ही न है? अन्य कोई व्यक्ति तो आपत्ति नहीं कर सकता है? यहां उल्लेखित समस्या में पहली पत्नी के सहमति से दूसरी शादी करने की सोच है तो यदि होने वाली दूसरी पत्नी को भी आपत्ति नहीं हो तब तो कानूनन कोई दिक्कत नहीं है. क्यों? स्पष्ट करें.
Mahesh Kumar verma का पिछला आलेख है:–.क्या मेला के आयोजक आय व व्यय के डिटेल्स सार्वजनिक कर सकते हैं?
क्या नाम रखने के लिए कोई कानून है? नाम के आधार पर तो धर्म का निर्धारण नहीं किया जा सकता है. जो धर्मनिरपेक्ष है उसके लिए इस स्थिति में क्या नियम है यह बताने की कृपा करें.
Mahesh Kumar verma का पिछला आलेख है:–.क्या मेला के आयोजक आय व व्यय के डिटेल्स सार्वजनिक कर सकते हैं?
आप को यहाँ केवल उत्तरित समस्या के बारे में बात करना चाहिए। नई समस्या अलग से निम्न लिंक पर भेजनी चाहिए-
https://teesarakhamba.com/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9-2/
तीसरा खंबा का पिछला आलेख है:–.पहली पत्नी से विवाह विच्छेद बिना उस के जीवनकाल में दूसरा विवाह अवैध है।
Best website i have ever visited for these legal updates, and resolvance matters.
Keep it up. we wish for a brighter future.