वैध विवाह का पंजीयन आवश्यक है, उस के पंजीयन से इन्कार नहीें किया जा सकता।
|समस्या-
जितेन्द्र ने कोटा, राजस्थान से पूछा है-
मैं ने पिछले माह मन्दिर में विवाह किया है। इस में मरे परिवार के सभी सदस्य सम्मिलित थे किन्तु मेरी पत्नी का कोई परिजन सम्मिलित नहीं था। हम दोनों वयस्क हैं और आपसी सहमति से विवाह किया है। क्या हमारे विवाह का पंजीयन नगर पालिका/ नगर निगम के जन्म मृत्यु पंजीयक के यहाँ हो सकता है?
समाधान-
प्र त्येक वैध विवाह का पंजीयन आवश्यक है और उस का पंजीयन किए जाने से इन्कार नहीं किया जा सकता। यदि आप का विवाह वैध है तो आप के विवाह का पंजीयन हो सकता है। इस के लिए विवाह के साक्षियों के शपथ पत्र व जिस पंडित ने आप का विवाह संपन्न कराया है उस का प्रमाण पत्र, आप दोनों के फोटो, विवाह के फोटो तथा कुछ अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है। जिस के बारे में आप को नगर निगम के विवाह पंजीयन कार्यालय में जानकारी प्राप्त हो सकती है। आप नगर निगम से यह जानकारी प्राप्त करें और सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करें।
क्या विवाह उपरांत पंजीयन किये जाने के पश्चात लड़की उसके माता पिता के घर रह रही हो ओर वाह जबरन उसका विवाह उसके माता पिता किसी ओर से करवाये तो क्या करना चाहिए
1अगर लड़की माता पिता के दबाव मे आ जाये ओर बदल जाये।
२ क्या तदोपरान्त भी लड़का लडकी को घर लाने मे सफल हो सकता है ।
३ लड़के को किस प्रकार से कानूनी सहायता लेना चाहिए ।
४ विवाह पंजीयन किस प्रकार से लड़की को लाने मे उपयोगी होगा ।
कृपया सम्पूर्ण स्थिति पर प्रकाश डालिये ।
जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सर
श्रीमान मेने 1 सितम्बर 2014 को आर्य समाज मंदिर सीहोर मध्यप्रदेश से प्रेम विवाह किया हे में मध्यप्रदेश के तहसील ब्यावरा जिला राजगढ़ का निवासी हु और मेरी पत्नी तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ की निवासी हे अब में विवाह का पंजीयन करना चाहता हु इसके लिए जब मेने नगर पालिका ब्यावरा में संपर्क किया तो मुझे यहाँ कह कर पंजीयन करने से इंकार कर दिया गया हे की जिस जगह विवाह हुआ उस नगर पालिका में ही पंजीयन होगा अब में क्या करू सिहोर जिला काफी दूर भी हे और उसके लिए मुझे कई चक्कर लगाना भी होगा गवाहों को वह लेजाना होगा उनके शपत पत्र सिहोरे से बनाने के लिए उनको वही ले जाना होगा बहुत असुविधा होगी कृपा कर बताये की में मेरे निवास स्थान के अंतर्गत नगर पालिका या और किस जगह बिवाह पंजीयन करा सकता हु क्या जहा शादी होती उसी क्षेत्र के नगर पालिका में विवाह पंजीयन होता हे या जहा हम निवास करते उस नगर पालिका में भी पंजीयन हो सकता हे और किस जगह में विवाह पंजीयन करा सकता हु कृपया मार्ग दर्शन करे
रवि,
मध्यप्रदेश में विवाह पंजीयन नियम हमें उपलब्ध नहीं है। पर मेरे ज्ञान में विवाह का पंजीयन वहाँ भी हो सकता है जहाँ पति पत्नी एक माह से अधिक रहे हों। यह तभी संभव है जब विवाह को एक माह हो चुका हो। पंजीयन एक माह में कराना आवश्यक है। आप को सीहोर जा कर ही पंजीयन करा लेना चाहिए। विवाह के तुरन्त बाद करा लेते तो बेहतर होता। इस के लिए आप विवाह के पहले से या विवाह के समय ही व्यवस्था कर लेते। हर स्थान पर कुछ लोग विवाह पंजीयन कराने में मदद करने का व्यवसाय करते हैं। आप सीहोर में उन में से किसी से संपर्क करें। उन्हें दी गई फीस आ्रप को महंगी नहीं पड़ेगी। यदि विवाह को एक माह से अधिक हो गया हो तो आप अपने जिस गाँव में निवास कर रहे हैं उसी ग्राम पंचायत में पंजीयन करवा लें। ग्राम पंचायत का सचिव विवाह पंजीयन अधिकारी होता है।
तीसरा खंबा का पिछला आलेख है:–.झूठ के पैर नहीं होते