मिथ्या साक्ष्य देना अपराध है।
समस्या-
शैलेन्द्र गौड़ ने भोपाल, मध्यप्रदेश से पूछा है-
क्या कोर्ट में झूटी गवाही के लिए कोई सजा है? इसकी शिकायत करने की क्या समय सीमा है? कोई नौकरी में न होने के कारण अगर देर से शिकायत करे तो क्या सुनवाई होगी?
समाधान-
न्यायालय में अथवा जहाँ भी शपथ पर बयान देना कानून के द्वारा आवश्यक हो वहाँ मिथ्या साक्ष्य प्रस्तुत करना दंडनीय अपराध है। भारतीय दंड संहिता की धारा 191 से 200 इसी के बारे में हैं। शिकायत करने की सीमा इस बात पर निर्भर करती है कि किस मामले में झूठी गवाही दी गई है। यदि किसी को सजा दिलाने के लिए मिथ्या साक्ष्य दी गई है तो वैसे गंभीर मामलों में कोई समय सीमा नहीं है। लेकिन अधिकांश मामलों में तीन वर्ष की समय सीमा है जो कि अपराध के किए जाने से या उस का संज्ञान होने की तिथि से आरंभ होती है।
समय सीमा को कम करने के लिए नौकरी में न होना कोई उचित कारण नहीं है। उचित कारण केवल यही हो सकता है कि आप को अपराध होने की जानकारी होने पर आप ने शिकायत प्रस्तुत कर दी थी।
महोदय जी नमस्कार, मैं संजय कुमार तिवारी बिलासपुर छत्तीसगढ़ से सर सुप्रीमकोर्ट या हाईकोर्ट का जजमेंट अलग अलग केस का हिन्दी मे ट्रान्सलेट किया हो मिला सकता है क्या…?
न्यायलय मे केस के समय कानून के बारे मे जानकारी मिलती है l की सुप्रीमकोर्ट या हाईकोर्ट जजमेंट क्या कहता है क्या आदेश है l जिसमे हम भी जिला न्यायलय को सुप्रीमकोर्ट या हाईकोर्ट आदेश के बारे मे बता सकते है l क्योकि हमारे भारत मे अभी भी जो निचले तपके के लोगो को कानून के बारे मे नहीं मालूम l सभी लोग अंग्रेजी पढ़ना लिखना नहीं जानते है l इससे उन सभी के केस मे सहायता मिल जाती उन्हे भी जानकारी मिलती की कानून क्या कहता है क्या आदेश है अपने केस की तैयारी ठीक तरह से कर सकते है॰॰॰ सधन्यवाद
अपनी समस्या https://teesarakhamba.com/कानूनी-सलाह-फॉर्म/ पर रखें
मेरा नाम नईम खान है मैं एक नांदेड टुडे का संपादक हु ७-६-२०१५ को मेरे छोटे साले का प्रेम हुवा संपन हुवा था पर मैं उस समय मुंबई था और इनके विवाह समाराहो में शामिल नहीं हो सका शादी के तीन महीने बाद मेरे साले की वाइफ ने उसी के रूम में दुपट्टा लगाकर सुसाईट आत्महत्या करली लड़की के घर वालों ने ऍफ़ आय आर में मेरा भी नाम लिखवा दिए जिसके कारन मुझे घर से दूर रहना पड़ रहा है
मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है समाज में जनता ने ये सिस्टम बनाके रख दिया है किसी का भी नाम केस में दर्ज करे. अएसे लोगों को कानूनी सबक सीखना है आप की राय चाहिए..धन्येवाद
नईम खान मो.९९६०६०६३३३