DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

बोर्ड की अंकतालिका में नाम में हुई वर्तनी की अशुद्धि कैसे ठीक करवाएँ …

Raj-Boardsसमस्या-

साँकरणा, तहसील अहोर, जिला जालोर, राजस्थान से श्रवण कुमार ने पूछा है –

मेरा नाम श्रवण कुमार है लेकिन मेरी दसवीं की अंक तालिका में मेरा नाम सरवण कुमार (Saravan Kumar) छपा है जो गलत है। मैं इसे सही करवाना चाहता हूँ क्या यह संभव है? यदि संभव है तो कैसे किया जा सकता है?

समाधान-

प ने दसवीं कक्षा की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से पास की है। यदि आप की अंक तालिका या प्रमाण पत्र में किसी तरह की कोई गलती हो गई हो तो उसे वह प्रलेख जारी किए जाने की तिथि से दो वर्ष की अवधि में ठीक करवाया जा सकता है। आप के नाम में तो वर्तनी की अशुद्धि हुई है। इस अशुद्धि को शुद्ध कराने के लिए तो कोई समय सीमा भी निर्धारित नहीं है, इसे कभी भी शुद्ध कराया जा सकता है।

प को अपनी अकंतालिका में अशुद्धि को ठीक कराने के लिए उस स्कूल में संपर्क करना चाहिए जिस से आप ने परीक्षा दी थी और परीक्षा का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। आप वहाँ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि स्कूल आप की मदद करने से इन्कार करे तो आप सीधे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर को आवेदन प्रस्तुत कर अपनी अंकतालिका में नाम में हुई वर्तनी की अशुद्धि को ठीक करवा सकते हैं।

2 Comments