बोर्ड की अंकतालिका में नाम में हुई वर्तनी की अशुद्धि कैसे ठीक करवाएँ …
|समस्या-
साँकरणा, तहसील अहोर, जिला जालोर, राजस्थान से श्रवण कुमार ने पूछा है –
मेरा नाम श्रवण कुमार है लेकिन मेरी दसवीं की अंक तालिका में मेरा नाम सरवण कुमार (Saravan Kumar) छपा है जो गलत है। मैं इसे सही करवाना चाहता हूँ क्या यह संभव है? यदि संभव है तो कैसे किया जा सकता है?
समाधान-
आप ने दसवीं कक्षा की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से पास की है। यदि आप की अंक तालिका या प्रमाण पत्र में किसी तरह की कोई गलती हो गई हो तो उसे वह प्रलेख जारी किए जाने की तिथि से दो वर्ष की अवधि में ठीक करवाया जा सकता है। आप के नाम में तो वर्तनी की अशुद्धि हुई है। इस अशुद्धि को शुद्ध कराने के लिए तो कोई समय सीमा भी निर्धारित नहीं है, इसे कभी भी शुद्ध कराया जा सकता है।
आप को अपनी अकंतालिका में अशुद्धि को ठीक कराने के लिए उस स्कूल में संपर्क करना चाहिए जिस से आप ने परीक्षा दी थी और परीक्षा का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। आप वहाँ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि स्कूल आप की मदद करने से इन्कार करे तो आप सीधे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर को आवेदन प्रस्तुत कर अपनी अंकतालिका में नाम में हुई वर्तनी की अशुद्धि को ठीक करवा सकते हैं।
सर मेरा नाम चम्पा लाल है और मेरा नाम का दसवीं कक्षा मे बदलाव हो गयाहै लाल की जगह राम कर दिया है इसको सही करने के लिए क्या करना चाहिए बता सकते हो सर प्लीज और मेरा नम्बर +९१९६८७५०६३१०
श्रवण जी मेरे विचार से सबसे पहले आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से सम्पर्क करें व इस बारे बारे पूरी प्रक्रिया के बारे में पता करें। आप द्वारा दिए गए संशोधन आवेदन का सत्यापन बोर्ड द्वारा उस स्कूल से कराया जाएगा जहाँ से आपने हाई स्कूल उत्तीर्ण किया। प्रधानाचार्य द्वारा आपका सही नाम जैसा कि उस स्कूल में दाखिला लेते समय टीसी यानि ट्रांसफर सर्टीफिकेट पर अंकित था प्रमाणित/सत्यापन कर संबंधित बोर्ड को प्रेषित कर दिया जाएगा। बोर्ड प्राप्त आख्या के आधार पर नाम में परिवर्तन कर देगा। ये जरूर ध्यान रखिएगा कि आपकी जो टीसी संबंधित स्कूल में जमा की गई होगी नाम उसी के अनुसार होगा आपकी अपनी वर्तनी के अनुसार नहीं।
– रवि श्रीवास्तव, इलाहाबाद।