DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

मुस्लिम विधि में पुत्रों को पुत्रियों से दुगना हिस्सा उत्तराधिकार में प्राप्त होगा।

समस्या-

एम. के. पठान ने आनन्द गुजरात से पूछा है-

मुस्लिम पर्सनल लॉ के अंतर्गत परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियाँ हों। पुत्री शादी शुदा हो उस के पुत्र भी कमाते हों। लड़की के पिता की 1990 में मृत्यु हो और वह पिता की विरासत में हिस्सा मांग रही हो तो मुस्लिम लाँ के अंतर्गत उस का हिस्सा कितना होगा?

समाधान-

दि पुत्री और पुत्र दोनों हों और अन्य कोई भी शेयरर उत्तराधिकारी नहीं हो तो पुत्र और पुत्रियों में इस तरह संपत्ति का बंटवारा होगा कि पुत्र/पुत्रों का हिस्सा पुत्रियों को मिलने वाले हिस्से से दुगना हो। आपके मामले में एक पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं। दो हिस्से पुत्र के तथा एक एक हिस्सा पुत्रियों का है। इस तरह संपत्ति के कुल चार हिस्से होंगे आधा पुत्र का तथा दोनों पुत्रियों को चौथाई हिस्सा प्राप्त होगा। इस तरह पुत्री का हिस्सा कुल संपत्ति का चौथाई होगा। पुत्री शादीशुदा है या नहीं उस के बच्चे हैं या नहीं और बच्चे कमाते हैं या नहीं इस का इस पर कोई असर नहीं है।

Print Friendly, PDF & Email