वधु के माता-पिता वर द्वारा वधु के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दें तो वर क्या करे ?
|फीरोज जी, यदि दो विवाह योग्य उम्र के वयस्क विवाह करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। हमारा समाज अभी इसे स्वीकार नहीं कर पाता है। ऐसी स्थिति में वधु के परिजन वधु का अपहरण करने के अपराध की शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हैं और पुलिस पर दबाव बनाते हैं कि वधु को बरामद किया जाए और वर को गिरफ्तार कर उस के विरुद्ध अपहरण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। ऐसी अवस्था में क्या किया जाए? यह एक बड़ा प्रश्न विवाहित युगल के समक्ष आ जाता है। यदि विवाहित युगल कोर्ट मेरिज करते हैं तो पुलिस किसी तरह उन्हें परेशान नहीं कर सकती है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। इस तरह के विवाह अक्सर आर्यसमाज में या किसी अन्य नगर के काजी द्वारा संपन्न होते हैं।
ऐसे विवाह के उपरांत वर-वधु को चाहिए कि वे तुरंत जिस पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है उस थाने के मुकदमे सुनने का क्षेत्राधिकार जिस मजिस्ट्रेट के न्यायालय को है उस न्यायालय में उपस्थित हो कर एक आवेदन प्रस्तुत करें कि वे विवाह करने की आयु प्राप्त कर चुके हैं और वयस्क हैं। उन्हों ने विधि पूर्वक विवाह किया है। उन के परिजनों ने मिथ्या रिपोर्ट दर्ज कराई है इस कारण से प्रथम सूचना रिपोर्ट को रद्द किया जाए। वह मजिस्ट्रेट दोनों के आयु के प्रमाण देख कर और दोनों के बयान ले कर प्रथम सूचना रिपोर्ट को रद्द कर सकता है।
अक्सर ऐसी रिपोर्ट उस थाने में कराई जाती है जहाँ वधु का निवास होता है। यहाँ वधु के परिजनों द्वारा पुलिस थाने और अदालत दोनों स्थानों पर निगाह रखी जाती है। ऐसी स्थिति मे उच्चन्यायालय के समक्ष याचिका प्रस्तुत कर प्रथम सूचना रिपोर्ट को निरस्त करने के लिए निवेदन किया जा सकता है और वहाँ से राहत के लिए उपयुक्त आदेश प्राप्त किया जा सकता है।
I’d be inclined to play ball with you here. Which is not something I typically do! I really like reading a post that will make people think. Also, thanks for allowing me to comment!
अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद.
महेश
http://popularindia.blogspot.com/
bahuु अच्छी जानकारी है आभार्
अजय जी इस तरह के मामलों में आप हाई कोर्ट सीधे भी जा सकते हैं औ कोर्ट वर वधु की उम्र देखने के बाद और उनके बयान लेने के बाद एफ आई आर क्वेश कर सकती है ।
सही जानकारी दी है आपने । झा साहाब की तरह मुझे भी इसका जवाब जानने की उत्सुकता है ।
फ़िर से एक सुंदर ओर अच्छी सलहा.
धन्यवाद
लेकिन द्विवेदी जी …क्या ऐसा नहीं है कि एक बार प्राथमिकी दर्ज़ होने के बाद उसे उच्च न्यायालय से ही निरस्त करवाया जा सकता है…या कि चार्ज़शीट दाखिल करने के बाद ही ये जरूरी होता है…जानकारी काम की दी है आपने…..
बहुत अच्छी और जरुरी जानकारी मिली.