किसी आश्रित के सरकारी नौकरी में होने पर दूसरे किसी आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति का अधिकार नहीं . . .
|समस्या –
राजस्थान से राकेश कुमार राव ने पूछा है –
मेरी माँ का देहान्त दिनांक 20.09.2013 को हो चुका है। मेरे पिता शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। मैं अनुकम्पा नियुक्ति चाहता हूँ। कृपया उचित सलाह दें।
समाधान-
राजस्थान मृत राज्य कर्मचारी आश्रित अनुकंपा नियुक्ति नियम 1996 के नियम 5 (1) में स्पष्ट प्रावधान है कि मृत राज्य कर्मचारी के आश्रितों में कोई भी यदि सरकारी नौकरी में हुआ तो उस मृत राज्य कर्मचारी के किसी भी आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दी जाएगी। यदि मृत राज्य कर्मचारी की विधवा यदि चाहे तो उसे अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सकती है।
लगभग पूरे देश के अनुकम्पा नियुक्ति नियमों में लगभग ऐसा ही प्रावधान है। इस तरह आप को अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त नहीं हो सकती। अच्छा हो कि आप इस के लिए प्रयास न करें।
More from my site
5 Comments
सर्
मैं एक सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट नौकरी में कार्यरत हूँ और मेरे कार्य का समय सुबह 73.30 से 1बजे तक है।
और मैं किसी दूसरी सरकारी विभाग की कॉन्ट्रैक्ट की नौकरी करना चाहता हु जिसका समय दोपहर 1.15 से 6 बजे तक रहेगी।
तो आप ये बताइये की क्या मैं ऐसा कर सकता हूँ कि नही। तो कैसे और किस सरकारी नियम के अनुसार।
कृपया जल्दी से जल्दी बताये
बहुत बहुत धन्यबाद सर्, प्रतिउत्तर देने के लिए
सर् जैसा कि आप ने कहा कि,
यदि कांट्रेक्ट में आपके कार्य का समय निश्चित है तो आप दूसरा कांट्रेक्ट भी कर सकते हैं। कांट्रेक्ट सरकारी नियमों से नहीँ अपितु कांट्रेक्ट की शर्तों से शासित होता है।
सर् यदि आप के पास कोई कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें से संबंधित सरकारी नियम का कुछ लिखित प्रारूप हो तो कृपया कर के मुझे ई-मेल कर ताकि हम उसे पड़ कर उन नियमो को समझ सके,क्योंकि मुझे एक साथ दो नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेस में करना है तो मुझे उन नियमो सर बाकिफ होना जरूरी है, हम आप के आभारी रहेंगे।
धन्यबाद, सर्
अपनी समस्या https://teesarakhamba.com/कानूनी-सलाह-फॉर्म/ पर रखें
Mare pitaji ki deth 1995 me hui thi lekin me us time chuta tha or mataji ki job 1996 me nagar parishd me lagi thi to ab me bada ho gya hu or mne us vibhag me anukampa nukti k liye aply kiya h to vibhag wale ne mna kr diya kyoki mri mata ji job me koi uchit samdhan bataye
महोदय यह सलाह आपने बहुत ही अच्छी दी है मैं आपका सहदृय से स्वगत करत हुं।
धन्यवाद