नाम परिवर्तित करने की प्रक्रिया
|समस्या-
जयपुर, राजस्थान से कृष्ण कुमार ने पूछा है-
मेरा नाम कृष्ण कुमार है मैं अपने नाम को बदलना चाहता हूँ। नाम बदलने की प्रक्रिया क्या है?
समाधान-
अपना नाम बदलने के लिए सब से पहले आप को एक शपथ पत्र वांछित मूल्य के नॉन ज्युडीशियल स्टाम्प पेपर (राजस्थान में दस रुपए का) अपने नाम से खरीद कर उस पर एक शपथ पत्र इस आशय का टाइप करवाना होगा कि आप का पुराना नाम ‘क’ है जिसे आप बदल कर ‘ख’ करना चाहते हैं। इस शपथ पत्र को एक आवेदन पत्र के साथ अपने क्षेत्र के कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष सत्यापित कराने के लिए प्रस्तुत करना होगा। इसे सत्यापित करवाने के उपरान्त किसी अच्छी वितरण संख्या वाले समाचार पत्र में एक विज्ञापन प्रकाशित करवाना होगा कि आप का पुराना नाम ‘क’ था जिसे आप बदल कर ‘ख’ कर लिया है।
इस सत्यापित शपथ पत्र और विज्ञापन वाले समाचार पत्र की एक प्रति के साथ राज्य की राजधानी में स्थित राजकीय प्रेस पर एक आवेदन देना होगा कि आप अपना नाम बदलने की सूचना राजकीय गजट में प्रकाशित करवाना चाहते हैं। राजकीय प्रेस आप से निर्धारित शुल्क ले कर नाम परिवर्तन की सूचना गजट में प्रकाशित कर देगा। इस के बाद आप गजट की कुछ प्रतियाँ खरीद कर अपने पास रख लें। गजट की ये प्रतियाँ ही आप के नाम परिवर्तन का सबूत होंगी। आप गजट की इन प्रतियों को प्रस्तुत कर अपने सभी दस्तावेजों और रिकार्ड में अपना परिवर्तित नाम दर्ज करवा सकते हैं।
सर मेरे पैन कार्ड पर सुनील यादव है तथा मेरा खता में नाम सुनील कुमार है क्या मई ये पैन कार्ड उपयोग कर सकता हु
Call n suggest me on 963O849O99
में अनाथ hu पिता का नाम कहा से लाऊं क्या मुझे अपने मन से अपना और अपने पिता का नाम रखने लिखने और हिन्दू धर्म का कोई bhi surname लिखने का kanuni haq hai
sir aapse mera nivedan he request he muje jarur coll kre please 7666281008
muje coll kre plz. argent 7666281008
Name चेंज करने मई कितना खर्च aayega
Sir I need Ur help.. Its urgent plz call me 7877548690
सर में अपना नाम बदलवाना चाहता हूं मने १२ हरियाणा बोर्ड से जबकि १० सीबीएसई बोर्ड से की है नाम बदलवाने में कितना समय लगेगा और क्या prosiser hai
सर मेरा नाम टिंकू कुमार है जो मेरा निक नाम है। अतः मैं अपना नाम परिवर्तन करवाना चाहता हूँ मैं यूपी से हूं और मैं राज्य सरकार की नौकरी कर रहा हूँ अतः आप इसके बारे में सुझाव दें कि क्या नाम परिवर्तन हो सकता है। उसमें कोई समस्या तो नहीं आयेगी।
क्या राजस्थान राजपत्र में नाम परिवर्तन करवाने से पूर्व स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित करवाना आवश्यक हैं,
यदि शप
थ पत्र्र के आधार पर राजस्थान राजपत्र में गलती से कुछ लिखा गया है तो उसमें संशोधन की प्रक्रिया क्या है
नमस्ते सर , मैं निशा दिल्ली से आपसे मेरी कई बार बात हुई आपने मुझसे फ़ोन पैर भी बात की इसका धन्येवाद
सर जैसा की आप जानते है की मेरा एक केस है कोर्ट मैं मैं जानना चाहती थी जब से मेरा केस शुरू हुआ है तब से सामने वाली पार्टी ने प्रॉपर्टी के कोई भी दस्तावेज जमा नहीं कराये है आज करीब १ साल छह महीने हो चुकी है और अभी तक कोई मोड़ नहीं आया … इसी दोरान लास्ट month उनके वकील ने mediation के लिए कहा और अपने
अब मैं ये जाना चाहती हूँ की मेदिअतिओन मैं कोई नतीजा नहीं निकला जैसे ही मीडिएटर ने उन्हें प्रॉपर्टी के पेपर लाने को कहा कोई, कोर्ट नहीं आया ! ज़ाहिर है उनके पास कोई कागज़ात नहीं है , ऐसे मे मेरा केस क्या मोड़ लेगा ? मुझे नहीं समझ आ रहा है ! और ये भी बताएं की अब ऐसे मैं क्या करना चाहिए जबकि ना तो वो कोम्प्रोमाईज़ कर रहे है न कोर्ट मैं आ रहे है और ना हमारे सामने कोई पेपर जमा करा रहे है pls . मुझे इसके बारे मैं उचित सलाह दे और ज़ल्दी दे …..अगली तारीख १९ january को है थैंक्स
Sir mera problem ye hai ki maine 10th 2008 mai CBSE se pass kiya tha. Us time samajh na hone ke karn maine apne father ka nick name ramu likhwa diya.Jabki father ka real name RAM KUMAR hai.or uske baad ke sabhi document mai Ram kumar hai. Mai 10th ke certificate mai bhi ram kumar chahta ho.kya ye name chenge ho sakta hai.kyoki mai is karn se kisi bhi government job ke liye apply nahi kr pata plz help me.
यह अच्छी जानकारी है. धन्यवाद.
काजल कुमार का पिछला आलेख है:–.कार्टून :- FDI का साइड इफ़ेक्ट