कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति को किसी को भी हस्तान्तरित कर सकता है।
|निर्मल मालवीय ने राजगढ़, मध्य प्रदेश से पूछा है-
अगर कोई पिता अपने दो लडको में से किसी एक के नाम से अपनी संपत्ति करना चाहता है तो यह सम्भव है या नहीं?
समाधान-
बिलकुल संभव है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी स्वयं की संपत्ति को किसी को भी वसीयत कर सकता है, उसे विक्रय, दान आदि प्रकार से हस्तान्तरित कर सकता है। पिता भी एक व्यक्ति है वह भी यह सब कर सकता है। यहाँ तक कि कोई पुश्तैनी/सहदायिक संपत्ति में उस का हिस्सा भी वह इसी प्रकार से वसीयत, विक्रय, दान आदि कर सकता है।
केवल जो संपत्ति पुश्तैनी /सहदायिक है उस में अपने पुत्रों, पुत्रियों के हिस्से को किसी अन्य को हस्तान्तरित नहीं कर सकता न ही वसीयत कर सकता है। कोई व्यक्ति यदि अपनी किसी संपत्ति को अपने जीवन काल में स्थानान्तरित नहीं करता है या उस की वसीयत नहीं करता है तो ही उस के उत्तराधिकारियों का उस संपत्ति में उस की मृत्यु के बाद अधिकार बनता है उस से पहले नहीं।
गुरुदेव जी, तलाकशुदा बेटी की दादी को उसके पापा ने खरीदकर दी थी. यानि तलाकशुदा बेटी के पापा के नाना ने कोई आज से 65 साल पहले.
रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक का पिछला आलेख है:–.सुंदर चेहरा दिखाओ प्रतियोगिता की मालिकन फेसबुक
विधवा माँ को यह संपत्ति कहाँ से मिली थी, कैसे मिली थी और कब मिली थी? यह जानकारी आवश्यक है।
दिनेशराय द्विवेदी का पिछला आलेख है:–.कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति को किसी को भी हस्तान्तरित कर सकता है।
आप का कार्य् निश्च्य् ही बहुत् उत्तम् व् उच्च् सॆवा कार्य् हॆ .. इस् हॆतु आप् सदैव् धन्य्वाद् कॆ पात्र् है.
गुरुदेव जी, मेरे एक जानकार की जिज्ञासा है कि यदि किसी एकलोते बेटे को अपनी विधवा माँ से जमीनी मिली है. बेटे ने उस पर जमीन पर किसी बिल्डर्स से एक फ्लोर देकर निर्माण कार्य करवाया है. क्या उस बेटे की तलाकशुदा बेटी और उसके पुत्र का कोई अधिकार होगा या नहीं. जबकि बेटा सरकारी नौकरी से अभी सेवानिवृत हुआ है और उसके पास भी काफी स्व अर्जित काफी संपत्ति है. वो अपनी दो अन्य बेटी और एक बेटे को अपनी संपत्ति में कुछ हिस्सा दे रहा है और अपनी माँ से मिली में से भी. लेकिन अपनी तीसरी बेटी तलाकशुदा और अपने दोते को कुछ नहीं दे रहा हैं. क्या उस व्यक्ति की तलाकशुदा बेटी और उसके बेटे का अपनी दादी की संपत्ति पर कोई अधिकार बनता है. तलाकशुदा बेटी की दादी अभी जिन्दा है.