जिस भूमि पर अतिक्रमण हुआ है उस के स्वामी को शिकायत करें।
|महेश सोनी ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश से पूछा है-
मैं तीन दिनों के लिये बाहर गया था, इस बीच झोपङी में रहने वाले एकव्यक्ति ने हमारे डिपो और रेलवे ट्रैक के बीच झौपड़ी बनाकर उसमें शौचालयबना दिया,पुलिस में शिकायत की पुलिस ने प्रार्थना पत्र रख लिया और उसेडाट कर आगे कुछ न बनाये, मैंने झोपड़ी हटवाना चाहता हूँ, मुझे उपाय बताएँ।
समाधान-
आप के प्रश्न से लगता है कि जिस भूमि पर यह झौपड़ी और शौचालय बनाया गया है वह आप की भूमि नहीं है अपितु सरकारी भूमि है। आप को पहले यह पता करना चाहिए कि यह भूमि सरकार के किस विभाग की है। यदि यह भूमि रेलवे की है तो आप को जीआरपी थाना, आरपीएफ और डीआरएम को अपनी शिकायत लिखनी चाहिए। वे उस मामले में कार्यवाही करेंगे।
यदि भूमि रेलवे की नहीं है और नगर निगम की है तो आप को तुरन्त नगर निगम में शिकायत कर के कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
यदि आप का मार्ग उस से रुकता है या शौचालय से वहाँ न्यूसेंस पैदा होता है तो आप खुद धारा 133 दंड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कार्यपालक मजिस्ट्रेट (नगर) के यहाँ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
इन सारी कार्यवाहियों का असर न हो रहा हो तो आप एक व्यक्ति को और साथ ले कर दीवानी न्यायालय में धारा 91 दीवानी प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत वाद प्रस्तुत कर न्यायालय से नगर निगम या रेलवे अधिकारियों को उस झौपड़ी व शौचालय से किया गया अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश देने का आग्रह कर सकते हैं।
hamare charagah me makan hai to patta banwane ke liye kya karana hoga
मेरी वाइफ ने मेरे खिलाफ न्यायालय में तलाक याचिका दायर की है (सेक्शन १३(१)(१अ)
मेरे पास फर्स्ट नोटिस आया था जो की मेरे घर वालो ने ले लिया था और में डेट पर नही गया सेकंड नोटिस फिर आया था उस को लेने से मना कर दिया.
तू उस केस में न्यायलय की तरफ से क्या परिणाम हो सकता है. क्या वह one साइड डिसिशन होगा अगर होगा तू क्या हो सकत है. क्यों की मेरे वाइफ ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाये है. ऐसा कुछ नही है. बस उसे पैसा लेना है. और दूसरी शादी करनी है. और उस पर आठ ईयर से कोई बच्छा नही होआ.
उस का किसी दूसरे वियक्ति के शत गलत सम्बंद है. उन दोनों के मोबाइल हमारे पास है. जिस में sms और वीडियो है.
उस को दुवारा घर नही लेकर आना है. ऐसा कुछ बताय सर जिस से साधारण तरीके से तलाक हो जाय सर
अगर आप को चार्ज़ शीट सेंड करना हो तू केसे करना हो गा