जेल से सूचना कैसे प्राप्त की जाए ?
|समस्या-
मैं जिला जेल वाराणसी में दिनांक 21.04.2010 से 16.08.2010 तक एक मामले में बंद रहा। मुझे यह सूचना चाहिए कि उस बीच मुझ से मिलने के लिए कौन कौन और किस किस तिथि को जेल आया था? यह सूचना मुझे किस तरह मिल सकती है? इस के लिए मुझे क्या करना होगा? कृपया विस्तार से बताएँ।
अशोक तिवारी, वाराणसी, उत्तरप्रदेश
समाधान-
आप को इस सूचना को प्राप्त करने के लिए एक आवेदन पत्र वरिष्ठ अधीक्षक, जिला जेल, वाराणसी (उ.प्र.) को सूचना के अधिकार के अंतर्गत देना होगा। आवेदन का प्रारूप निम्न प्रकार है –
——————————————————————————————————————–
अनुबंध “A”
(3 नियम देखें)
आवेदन के तहत जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रारूप
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005
सेवा में,
……………………………………………………………….
……………………………………………………………………………
1. आवेदक का पूरा नाम: ……………………………………………………………………
2. पता: ………………………………………………………………………………….
3. आवश्यक जानकारी के विवरण
(i) सूचना की विषय वस्तु – …………………………………………………………………..
…………………………………………………………………………………………………….
…………………………………………………………………………………………………….
…………………………………………………………………………………………………….
(ii) मांगी गई सूचना से संबंधित अवधि- …………………………………………………….
(iii) मांगी गई सूचना का विवरण -…………………………………………………………..
…………………………………………………………………………………………………….
…………………………………………………………………………………………………….
…………………………………………………………………………………………………….
…………………………………………………………………………………………………….
…………………………………………………………………………………………………….
(iv) सूचना डाक से प्राप्त करना चाहते हैं अथवा स्वयं -……………………………………..
(v) डाक से प्राप्त करने की स्थिति में साधारण डाक से अथवा स्पीड पोस्ट से -……………
……………………………………………………………………………………..
4. क्या आवेदक गरीबी रेखा से नीचे है:
(यदि हाँ, उसके सबूत की एक फोटोकॉपी दें)
स्थान:
तिथि: आवेदक के हस्ताक्षर
—————————————————————————————————————————-
आप को इस आवेदन के साथ 10 रुपए का एक पोस्टल ऑर्डर लेखाधिकारी, वरिष्ठ अधीक्षक, जिला जेल, वाराणसी (उ.प्र.) के नाम का संलग्न करना होगा। यह आवेदन पत्र आप स्वयं जिला जेल वाराणसी जा कर व्यक्तिगत रूप से दे सकते हैं और व्यक्तिगत रूप से सूचना भी प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहें तो यह सूचना आप डाक से भी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आवेदन व्यक्तिगत रूप से ही प्रस्तुत करना उचित होगा।
आर टी आई हर गरीब व् अमीर को सरकार से सवाल पूछने का अधिकार देती है और आर टी आई प्रार्थना पत्र एक कोरे कागज पर हाथ से भी लिख कर दिया जा सकता है और ये अधिकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे हर नागरिक को मुफ्त में सूचना प्रदान करता है |
गुरुदेव जी, बहुत अच्छी जानकारी के साथ प्रारूप देने के लिए भी आपका धन्यवाद.
रमेश कुमार जैन उर्फ सिरफिरा का पिछला आलेख है:–.गुड खाना और गुलगुलों से परहेज करना
प्रारूप देने के लिए शुक्रिया . वैसी तो साधारण तरह से भी लिख सकते है पर प्रारूप में लिखते है तो अच्छा रहता है !