दिया हुआ उपहार वापस नहीं मांगा जा सकता।
|समस्या-
भावेश जैन ने उदयपुर राजस्थान से समस्या भेजी है कि-
2010 में मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को मेरे नाम पर पर एक मोबाइल सिम खरीद कर दी, व्यक्तिगत उपयोग के लिए। उस सिम को मैंने 2011 में पोस्ट पेड करवा दिया तथा उसके बिल का भुगतान भी में करता था। जिसके बिल भुगतान की रसीदें मेरे पास हैं। 2016 में उसने मेरे से ब्रेकअप कर लिया तो मैंने उसकी सिम बंद करवा कर उसी नंबर की नयी सिम इशू करवाकर उपयोग करने लग गया हूँ। क्या मैं ने कोई अपराध किया है? मैं ने उसे एक मोबाइल गिफ्ट किया था क्या मैं उस मोबाइल की मांग कर सकता हूँ ?
समाधान-
सिम अर्थात मोबाइल कनेक्शन आप के नाम था। उस पर आप का स्वामित्व था। आप ने वह अपने पास ले लिया। कोई अपराध नहीं किया।
लेकिन फोन इन्स्ट्रूमेंट आप ने गिफ्ट अर्थात उपहार में दिया था। उपहार का कानून यह है कि वह वापस नहीं होता। उपहारकर्ता अपने उपहार को वापस नहीं मांग सकता। इस लिए आप का उसे वापस मांगना किसी भी तरह से न तो उचित है और न ही कानूनी।
मेरी गर्लफ्रेंड का कहना है की “इतने सालो से में इस सिम का उपयोग कर रही हु इसलिए कानूनन ये सिम मेरी है । ”
क्या वास्तव में ऐसा कोई कानून है ?
इसके अतिरिक्त मेने उस सिम पर व्हाट्सऐप चालू कर के अपना फ़ोटो लगाया जिस से मेरी गर्लफ्रेंड के रिस्तेदारो ने उस से सवाल किया की ये लड़का कोन है ? क्योंकि उसके सभी रिस्तेदारो के पास ये नंबर था ।
मेरा इरादा ऐसा करने का नहीं था । मेने तो अपनी सिम समझ कर फ़ोटो लगाया था ।
गर्लफ्रेंड का कहना है की मेने उसको बदनाम करने की कोशिश करी और अब वो मुज़ पर केस करेगी । में क्या करू ?
आप के प्रश्न का उत्तर दे दिया गया है। कानूनी स्थिति यही है। लड़की केस नहीं कर सकती। यदि वह मुकदमा करती है तो उसी को नुकसान उठाना पड़ेगा। क्यों कि वह सिम तो आरंभ से ही आप की है। आप को यह सारी स्थितियाँ एक साथ एक ही बार में बतानी चाहिए। जिस से आप की समस्या का समाधान सटीक रूप से एक ही बार में प्रस्तुत किया जा सके।