धमकी मिली है कि वह मेरी जमीन पर कब्जा कर लेगा, मैं क्या करूँ?
|इस के बाद आप निर्भय हो कर लेकिन पूरी सतर्कता के साथ सीमांकन कराएँ। सीमांकन के लिए राज्य सरकार का पटवारी या कोई अन्य अधिकारी मौके पर आएगा। जिस दिन वह मौके पर आने की सूचना दे। उस तिथि के पूर्व उसे बता दें कि आप का पड़ौसी सीमांकन में बाधा उत्पन्न कर सकता है और पुलिस मदद की आवश्यकता हो सकती है। यदि अधिकारी उचित समझेंगे तो सीमांकन के लिए पुलिस मदद ले लेंगे या फिर बिना मदद के ही आएंगे। यदि उन के काम में कोई बाधा आती है तो वे बिना सीमांकन के मौके से जा कर पुलिस मदद मांगेंगे और दुबारा आएंगे। सीमांकन तो किसी भी प्रकार हो ही जाएगा।
समस्या तब आएगी जब आप अपनी उस जमीन पर मकान बनाना आरंभ करेंगे। आप के विवरण से पता लगता है कि जब आप ने उक्त भूमि खरीदी थी तब वह कृषि भूमि थी। यदि आप उस पर मकान बनाना चाहते हैं और साथ ही खेती भी करना चाहते हैं तो आप को राजस्व विभाग से मकान बनाने की स्वीकृति लेनी पड़ेगी। यदि वहाँ मकान के साथ खेती संभव नहीं है और वह भूमि नगर की सीमाओं में आ गई है तो आप को राज्य सरकार के नगरीय विकास विभाग अथवा भू-रूपांतरण विभाग को आवेदन कर के अपनी उक्त भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन करा कर उसे आवासीय या व्यवसायिक जैसा भी आप उपयोग करना चाहें वैसी भूमि में परिवर्तित कराना होगा।
यदि उक्त पड़ौसी द्वारा आप की भूमि पर कब्जा करने की संभावना हो तो आप राजस्व न्यायालय में और यदि भूमि नगर क
नमस्कार सर ,में डॉ. संजीव बत्रा निवासी सेक्टर २९ ,फरीदाबाद.
ढाई साल पहले मेने एक ५० गज का प्लाट खरीद था रजिस्ट्री मेरे नाम पर हे में लगातार वहां जाता रहता हुन मेने बाउंड्री करवा राखी हे सरे पेपर्स एग्रीमेंट सब मेरे पास हे जिससे मेने प्लाट लिया था अब उसीने वहां कमरे बनवा लिए हं वो बदमाश किस्म का आदमी हहम शरीफ हं gali गलोच भी करता हे मेने केस की धमकी दो तोह उसने बोला जो आपकी प्लाट की कीमत हे मन दे दुगा लेकिन रोज़ टलता हे ,हमें क्या करना चाहिए और इसका फैसला आने में कितने टाइम लगता हे प्ल्ज़.हेल्प में सिरमें कोर्ट केस नहीं करना चाहता ,पुलिस ने भी रिपोर्ट लिहने से मन, कर दिया उन्होंने कहा आप केस कर दो प्ल्ज़ मुझे एडवाइस करें .
धन्यवाद , सर जी ,
आप ने राह दिखाई है , आप अपने बेशकीमती समय और ज्ञान से लोगों की
निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं , आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं , मै आपका
अत्यंत आभारी हूँ ,
पुरुषोत्तम अग्रवाल जांजगीर मो. ९४२५२३०४४५