DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

पत्नी के सहवास से इन्कार करने के तथ्य से घरेलू हिंसा में पति को कोई लाभ नहीं होगा।

divorceसमस्या-

सचिन ने मुम्बई, महाराष्ट्र से पूछा है-

रेलू हिंसा के मुकदमा पत्नी ने किया है। वह पति के साथ उस के ही घर में निवास करती है और सहवास से इन्कार करती है। सहवास को 8 माह हो गए हैं, हमारे केरल टूर पर भी उस ने सहवास से इन्कार किया है। क्या घरेलू हिंसा प्रकरण में अन्तरिम राहत पर इस का कोई असर होगा?

 

समाधान-

दि पत्नी ने सहवास से लगातार इतने समय से इन्कार किया है तो यह एक प्रकार की क्रूरता है जो आप को उस से विवाह विच्छेद के तथा न्यायिक पृथक्करण के लिए एक वैधानिक कारण हो सकता है। लेकिन घरेलू हिंसा के प्रकरण में वह प्रथम दृष्टया यह साबित करती है कि उस के साथ घरेलू हिंसा हुई है तो आप को अन्तरिम राहत के रूप में जो वह चाहती है देना पड़ सकता है।

त्नी ने किन आधारों पर आप के विरुद्ध घरेलू हिंसा का प्रकरण संस्थित किया है इस पर आप बिलकुल चुप हैं। केवल इतना तथ्य बता देने से कि पत्नी सहवास से इन्कार करती है आप को कुछ भी हासिल नहीं हो सकता है। हो सकता है उस की घरेलू हिंसा की शिकायत सही हो और उस के पास सहवास से इन्कार करने के वैध कारण भी हों।

Print Friendly, PDF & Email