मानसिक विकार से ग्रस्त पत्नी से विवाह विच्छेद से पहले उस की चिकित्सा की सोचें
|सौरभ बागड़िया अमरावती, महाराष्ट्र से समस्या भेजी है कि
मैं बहुत परेशान हूँ, मेरी पत्नी बार बार आत्महत्या की कोशिश करती है। मुझ को मारती है। घर वालों को अपमानित करती है। उसे गुटका पुड़िया खाने की भी आदत है। वह रात को सोते समय साथ में ब्लेड लेकर सोती है। मुझसे 24 घंटे में 8-9 बार संभोग करने के लिए फोर्स करती है न करो तो मुझे मारने और मेरे लिंग को काटने की धमकी देती है. ग़लत आरोप लगाती है। मैं क्या करूँ? मैं अपनी पत्नी को तलाक़ देना चाहता हूँ।
समाधान-
आप की पत्नी रोगी प्रतीत होती है। वह अतिकामुकता विकार के मानसिक रोग से ग्रस्त प्रतीत होती है, जिन के कारण वह स्वयं खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाती है। आप को चाहिए कि आप अपनी पत्नी को तथा स्वयं को सब से पहले किसी अच्छे यौन रोग चिकित्सक को दिखाएँ और उसे सारी स्थिति बताएँ। पता करें कि आप की पत्नी का रोग ठीक हो सकता है अथवा नहीं? यदि पत्नी का रोग ठीक हो सकता है तो उस की चिकित्सा कराएँ।
यदि आप की पत्नी को किसी प्रकार का रोग नहीं है, तो फिर वह जो कर रही है वह घोर क्रूरता है। आप ने जो जो तथ्य यहाँ अंकित किए हैं यदि आप उन्हें न्यायालय में प्रमाणित कर सकते हों तो आप अपनी पत्नी के विरुद्ध विवाह विच्छेद की डिक्री प्राप्त करने के लिए आवेदन परिवार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। आप को क्रूरता के आधार पर विवाह विच्छेद की डिक्री प्राप्त हो जाएगी।
प्लीज रिप्लाई सर
अभी हमने कोर्ट में तलाक फाइल नहीं किया है . ११ – १०- २०१४ को तलाक फाइल करेंगे . उसके लिए हमें ग्राउंड समझ नहीं आ रहा था . और क्रूरता के आधार पर केस फाइल करते हऐ तो उसे प्रामाणिक कैसे करे यह समझ नहीं आ रहा है . क्या इसमें मुझे उसे भरण पोषण भत्ता देना पड़ेंगा. क्योकि इसमें हमने लड़की के घर वालो से बात की थी उनका कहाँ था की हमें उसका सिर्फ कुंवारा पण उतारना था . उसका कन्यादान उसके माँ बाप ने नहीं किया था और वह उसके माँ बाप के यहाँ नहीं रहती वह उसके मौसी के यहाँ पर रहती है . और शादी भी हमने दोनों तरफ का खर्चा उठाके यह साडी की थी उसके तरफ से हमें कुछ भी नहीं आया है. उसके यहाँ से सिर्फ २० लोग शादी में आये थे उन्होंने पत्रिका भी नहीं छापी थी हमसे ही छापी हुई बिगर नाम की ११ पत्रिका बुलाई गई थी .
vah maansik rogi nahi hai. hamne uske ghar walo se baat kari thi. vah loag Aaker meri patni ko le gaye hai. is baat ko 3 month ho gaye hai. hamari shadi 24 janvery 2014 ko hui thi. Aur vah pahale mahine se hi is tarah ka bartav kar rahi thi. vah mujhe talak nahi dena chahati. Usne mujhe dhamkee di hai ki yadi mai use talak dene ki koshish karta hu to vah mujhe barbaad kar degi. hamne usse phuchane ki bahut koshish ki ki vah aisa kyo kar rahi hai. par uska javab ak hi tha ki jais mai bolungi vaisa hi karna padega nahi to mai tum subhi logo ko jel bhijwa dungi.
सौरभ जी आप जो तथ्य अब बता रहे हैं उन्हें आप अपने मूल प्रश्न में भी बता सकते थे। वैसे इन तथ्यों को जानने के बाद भी हमारा मत यही है कि आप को उसे मानसिक रोगी ही मानकर चलना चाहिए। यदि उस के मायके वाले उसे आ कर ले गए हैं तो आप को उन्हें सीधे कहना चाहिए कि वे किसी मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाएँ और उस का इलाज कराएँ। यदि वे ऐसे नहीं सुनते हैं तो आप उन्हें रजिस्टर्ड डाक से यही बात करने को कह सकते हैं। फिलहाल जब तक विवाह को एक वर्ष पूरा नहीं हो जाता आप विवाह विच्छेद के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर सकते। उस के बाद उस के पिछले दिनों आप के साथ किए गए व्यवहार के कारण उस से क्रूरता के आधार पर विवाह विच्छेद का आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। वह आप को बरबाद नहीं कर सकती अधिक से अधिक वह किसी मिथ्या शिकायत के आधार पर आप के विरुद्ध ४९८ए दंड संहिता और १२५ दंड प्रक्रिया संहिता का मुकदमा दर्ज करा सकती है। लेकिन यदि आप ने अभी तक आप के साथ हुए मामले की शिकायत किसी भी रूप में न की तो उस की मिथ्या शिकायत को सच मानने के अवसर अधिक रहेंगे। जब कि आप पहले से कुछ पत्रादि प्रेषित करेंगे और उस की प्रतियाँ रखेंगे तो आप का बचाव करने में आप को आसानी रहेगी। वह जो धमकियाँ दे रही है उस की शिकायत भी पुलिस और न्यायालय को परिवाद के माध्यम से की जा सकती है।
दिनेशराय द्विवेदी का पिछला आलेख है:–.मानसिक विकार से ग्रस्त पत्नी से विवाह विच्छेद से पहले उस की चिकित्सा की सोचें