पिताजी भाइयों को संपत्ति दे कर मुझे घर से बेदखल कर रहे हैं …
|समस्या-
तिलौतू (सासाराम) बिहार से श्याम कुमार पूछते हैं-
हम तीन भाई हैं। दो छोटे भाई केन्द्रीय सरकार की नौकरी में है और मैं मजदूरी करता हूँ। दोनों भाई पिताजी से सारी संपत्ति अपने और अपनी पत्नियों के नाम लिखा चुके हैं और मुझे घर से बेघर कर रहे हैं। मैं क्या कर सकता हूँ?
समाधान-
यदि आप के पिताजी की संपत्ति उन की स्वयं की आय से अर्जित की हुई है तो उस पर आप के पिताजी का पूरा अधिकार है। उस संपत्ति को वे स्वयं बेच सकते हैं, किसी को भी दान कर सकते हैं या किसी के नाम हस्तांतरित कर सकते हैं। वे उस संपत्ति को वसीयत भी कर सकते हैं। उन की स्वयं द्वारा अर्जित संपत्ति किसे प्राप्त होगी यह आप के पिताजी की इच्छा पर निर्भर करता है। यदि आप अपने पिताजी से संपत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें प्रसन्न कर के उन की इच्छा से ही प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन यदि संपत्ति आप के पिता को उन के पिता, दादा या परदादा से प्राप्त हुई है तो वह पुश्तैनी संपत्ति है। उस में आप का जन्म से हिस्सा है आप भी उस में एक भागीदार हैं। वैसी स्थिति में आप अपने पिता से कह सकते हैं कि इस पुश्तैनी संपत्ति में मेरा भी हिस्सा है मुझे दिया जाए। यदि वे देने को तैयार नहीं हैं तो आप विभाजन की मांग कर सकते हैं विभाजन के लिए भी तैयार न होने पर आप विभाजन के लिए न्यायालय में दीवानी वाद प्रस्तुत कर सकते हैं। लेकिन वाद प्रस्तुत करने के पहले आप को किसी स्थानीय दीवानी वकील से सलाह कर के उस के माध्यम से ही अपना वाद न्यायालय में दाखिल करना चाहिए।
Sir meri sistar ke sasur ko patrik sampatti prapt hui. Jisko bench kar dusri bhimi kharidi hai .kiya bahe patrik sampatti ki sireni hogi .please batay
अपनी समस्या https://teesarakhamba.com/कानूनी-सलाह-फॉर्म/ पर हिन्दी में रखें
मेरे पिता का एक मकान है जो की मेर्री माँ के नाम है हम चार भाई ह मेरे दो बेतिया ह और मैं कम्मने के लिए दूसरे सिटी जा रहा हूँ रेंट पर क्या भाइयो के कहने पर मेरी माँ मेरा हिस्सा मार सकती है या नहीं प्लीज मुघे बताइये.
Mere name se jamin h mera ek chota bhai h jab mere chota bhai ka age 21 Sal tha tab hi mai jamin liya tha or aaj jamin liye huwe 33 year ho gya or ab mere chota bhai hissa mangta hai kya uska hissa ho sakta hai …..please reply jarur de kiyoki sarpanch ke yaha ja-ja kr thak gya hu abhi tak koi disijon nahi de rha
मेरे मा का देहांत हुआ चुका है मेरे पिता दुसरे शादी की उसके केवल एक लड़की है पिता जी नौकरी करते है हमको अधिकार से वंचित कर रहे है मेरा क्या अधिकार होगा
सर मेरे दादा जी का तीन डिसिमल का घर है। दादा दादी के गुजर जाने के बाद घर का बटवारा हो रहा है जिसमें मेरे पिताजी को १/२ डि• मेरे दो चाचा दे रहे और ढाई डि• वो दोनो आपस मे ले रहे है। क्या ऐसा हो सकता है।
सर दादा जी हमे हमारे हिस्से की जमीन से बेधखल करना चाहते है । वो सारी जमीन ताऊजी को देना चाहते है क्या इसका कोई समाधान है ।
सर मेरे जीजा जी के पिता जी उनको अपनी जायदाद में से कुछ भी नहीं de रहे जब की जायदाद उनके दादा जी की है किया मेरे जीजा जी कोर्ट में अप्लाई कर सकते हैं किया उनको कोई हिस्सा मिल सकता है जायदाद उनके पिता जी के नाम पर है l
सर दादा जी हमे जमीन से बेधखल करना चाहते है । वो सारी जमीन ताऊजी को देना चाहते है क्या इसका कोई समाधान है।
क्या कोई व्यक्ति स्वयं की संपत्ति में से अपने मृत बेटे की पत्नी व् बच्चो को बेदखल या निकल सकता ह क्या दादा की संपत्ति पर पोते का हक़ नहीं ह
मर
मेरे पिताजी ने जमीन मुझे ना देकर अपनी बहन के लडके के नाम पर कारदी है अब मे क्या करु मुझे आप थोडा समझाये
क्र्पया कर मुझे उत्तर दे
Mere tin bhai hai mere papa mujhe hissa dene ko mana karte hai keyon ki mai paisa kam kamata hu