DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

पिता की देनदारी का चुकारा तो करना होगा।

बिजली कनेक्शनसमस्या-

मुख़्तार अहमद ने सरायरंजन, समस्तीपुर, बिहार से समस्या भेजी है कि-

मने विद्युत वितरण कंपनी से विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु दिनांक 11/06/2014 को रसीद कटायी | नौ माह बाद दिनांक 15/03/2015 को विद्युत आपूर्ति मीटर सहित प्रदान कर दी गयी (किन्तु हमें लाइसेंस या आदेशपत्र का कागज नहीं दिया गया)| दिनांक 22/03/2015 को पिता के नाम पर पिछला बकाया का नोटिस दिया गया जो दिनांक 14/03/2015 को जारी किया गया है| पुत्र के नाम पर प्रदान की गयी विद्युत आपूर्ति का विच्छेदन कर दिया गया और मीटर भी जब्त कर लिया गया| पिता के नाम पर करीब 20 वर्ष पूर्व विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाती थी| 1995 – 2003 और 2008 – 2010 के दरमियान ट्रांसफार्मर जलने के कारण विद्युत पूर्णतः ठप था| साथ ही 1995 के बाद हमारे यहां विद्युत का कनेक्शन नहीं था| किन्तु विभाग का कहना है कि पिता नाम पर विद्युत आपूर्ती चालू था और विपत्र भी ससमय प्रदान किया जाता था और 18/03/2013 को इनका विद्युत विच्छेदन कर दिया गया था| अतः परिसर पर बकाया रहने के कारण पुत्र के नाम विद्युत आपूर्ती प्रदान नहीं की गयी है| विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बुलाई गई बैठक में निर्देश दिया है कि विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए और 1995 से आपूर्ती नहीं की गयी का आवेदन को एफिडेविट कराकर सम्बंधित अभियंता को दीजिये विद्युत आपूर्ती प्रदान कर दी जाएगी| अब मुझे क्या करना चाहिए?

समाधान

जिस संपत्ति पर आप ने कनेक्शन लिया है उस पर पहले से बकाया है तो उस की देनदारी आप की है। आप को पिता की संपत्ति प्राप्त हुई है तो उस संपत्ति पर जो भी बकाया है वह तो आप को देना होगा। यदि पुरानी बकाया जो भी चली आ रही है उस का हिसाब पूछें, और बकाया गलत चली आ रही है तो हिसाब दुरुस्त कराएँ। यदि अभियन्ता शपथ पत्र मांग रहा है तो दे दें जिस से हिसाब सही हो सके और आप अपने पिता का बकाया का बिल चुका सकें।

दि शपथ पत्र देने के बाद भी आप का बिजली कनेक्शन एक दो सप्ताह में बहाल नहीं होता है तो तुरन्त उपभोक्ता मंच में शिकायत की जा सकती है। यदि उन्हें बकाय का ध्यान है तो जब नए कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस जारी किया गया तभी उन्हें बकाया की भी मांग करनी चाहिए थी। इस तरह कनेक्शन काटना उचित नहीं है। आप उपभोक्ता मंच में आवेदन देने के साथ ही तुरन्त बिजली कनेक्शन चालू करने की अन्तरिम राहत प्रदान करने हेतु भी आवेदन साथ में दे सकते हैं।

3 Comments