पुश्तैनी संपत्ति में किसी को उस के हिस्से से बेदखल नहीं किया जा सकता।
|राहुल ने संजय नगर, बरेली, उत्तर प्रदेश से पूछा है-
मेरे पिता की मृत्यु सन 2015 में हुई है और अब मेरी माँ मुझे अपनी पुश्तैनी चल-अचल सम्पत्ति से बेदखल करना चाहती है। जबकि मेरे दादा जी जिन्दा है और उन्होंने न ही कोई वसीयत बनाई है और न ही उन्होंने मेरे पिता के नाम कोई जमीन की है। मेरा मेरी मां से कोई झगड़ा नहीं है। मेरी माँ मेरी बहन के कहने पर ऐसा कर रही है हमारे परिवार में मेरी माँ, एक अविवाहित बहन, अविवाहित भाई, मैं स्वयं विवाहित हूँ। क्या मेरी माँ मुझे मेरी पुश्तैनी संपत्ति से बेदखल कर सकती है? कृपया कर मुझे समाधान अवश्य लिखे आपकी अति महान कृपा होगी।
समाधान-
बेदखल शब्द दखल से बना है। बेदखल करने का अर्थ है किसी के दखल को समाप्त करना। दखल शब्द का अर्थ संपत्ति के मामले में कब्जे से है न कि स्वामित्व से है।
पुश्तैनी या सहदायिक संपत्तियाँ बहुत कम अस्तित्व में रह गयी हैं। फिर भी जो भी पुश्तैनी और सहदायिक संपत्तियाँ हैं उन में किसी भी व्यक्ति को अधिकार कानून से मिलता है। सन्तान के जन्म लेते ही पुश्तैनी संपत्ति में उस का हिस्सा तय हो जाता है। इस हिस्से से उसे कोई भी बेदखल नहीं कर सकता है।
यदि कोई पुश्तैनी संपत्ति है और उस में आप के पिताजी का कोई हिस्सा था तो उस का एक हिस्सा उत्तराधिकार में आप की माँ को भी प्राप्त हुआ होगा। वे अधिक से अधिक उस मां के पास जो हिस्सा है उस में से आप के उत्तराधिकार से आप को वंचित कर सकती हैं जो उन का अधिकार है। लेकिन आप को प्राप्त हुए हिस्से से आप को आप की माँ ही नहीं कोई भी वंचित नहीं कर सकता।
सर मैं हिमाचल का रहने वाला हूँ। मेरे दादा जी की मृत्यु 1995 में बिना वसीयत बनाये हो गई थी। तो क्या हिन्दू उत्तराधिकार कानून 2005 के अनुसार मेरी बूआ का दादा जी की संपति पर अधिकार है ??
Mere pitaji Ki pustaini makkan chach ke darane dhamkane ke Karan chach ke naam likh Diya 30 years pahale adikar kaise milega
Mere dadaji apne pattidaro ke sath milkar 98 dismil jamin khride.unka hissa 49 dismil huwa.pattidaro be apne hisse ki 20 dismil jamin sadak ke kinare ki beach diye.bad chakbandi unka becha huwa hissa alag no ho gaya.Ab in logo ko fir bachi huyi jamin me pura hissa chahiye.kya yah ho sakta hai.Ab pattidaro ka kahna hai aapka 1\3 yani 33 dismil jamin hai.please help me
आपको मेरा प्रश्न कहा लिख कर भेजे ताकि आप हमे उचित समाधान बता सके।
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी आपका जो अपने मेरे प्रश्न का समाधान किया ।