फोन रिकार्डिंग साक्ष्य है
|आर के ने भरतपुर राजस्थान से पूछा है-
मेरी शादी जून २०११ को हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही मेरी पत्नी ने मुझसे झगड़ा करना शुरू कर दिया था। जब मैं ने झगड़े का कारण जानने कि कोशिश की तो मुझे मेरी पत्नी के जीजा से बातचीत (दोनों का आपस में) करने का सिलसिला मिला। जब मेरी पत्नी को पता चला कि मैं उस की प्रेम कहानी के बारे में जान चुका हूँ तो फिर मुझसे लड़ना-झगड़ना और ज्यादा शुरू कर दिया। मैं ने दोनों के बीच किस प्रकार का रिश्ता है यह जानने के लिए मोबाइल में रिकॉर्डिंग का सॉफ्टवेयर डलवाकर दे दिया। जब मैं ने दोनों कि रिकॉर्डिंग सुनी तो मेरी पत्नी का जीजा मेरी पत्नी को अपनी पत्नी होने का दावा कर रहा था कि- बता कि तू मेरी लुगाई है कि नहीं? तो मेरी पत्नी बोली- हाँ हूँ। इस प्रकार कि और भी बातें रेकोडिंग में है। शादी को लगभग १ १/२ वर्ष हो गया, उस के बाद मैं ने तलाक कि अर्जी कोर्ट मे लगा दी। मेरी अर्जी लगाने के बाद मेरी पत्नी ने मुझ पर दहेज़ व घरेलू हिंसा व साथ ही भरण पोषण का दावा कर दिया है। मैं यह जानकारी चाहता हूँ कि जो मेरे पास रिकॉर्डिंग है क्या वह सबूत के तौर पर माना जायेगा या नहीं और मुझे तलाक मिल सकता है या नहीं। और पत्नी के द्वारा दर्ज कराये गए तीन केसो के बारे में क्या होगा, क्या मुझे भरण-पोषण का खर्च देना पड़ेगा?
समाधान-
फोन रिकार्रडिंग एक सबूत है और यह साबित कर दिया जाए कि उस में जो आवाजें हैं वह आप की पत्नी और उस के जीजा की हैं तो तथ्य प्रमाणित किए जा सकते हैं। यदि रिकार्डिंग में पर्याप्त सबूत इस बात के हैं कि विवाह के बाद भी आप की पत्नी ने आप के सिवा किसी दूसरे पुरुष से यौन संबंध बनाए हैं तो आप को तलाक मिल जाएगा।
घरेलू हिंसा, दहेज व भरण पोषण के मामले उन प्रकरणों में निर्णय आप की पत्नी के द्वारा प्रस्तुत तथ्यों और आप के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवाद के तथ्यों के प्रमाणित होने न होने पर निर्भर करेंगे। भरण पोषण के मामले में कहा जा सकता है कि आप को भरण पोषण तब तक तो देना ही होगा जब तक आप का तलाक नही हो जाता है। उस के बाद भी तब तक देना पड़ सकता है जब तक कि आप की पत्नी दूसरा विवाह नहीं कर लेती है, या खुद नहीं कमाने लगती है।
प्रिय महोदय , नमस्कार !
सबसे पहेले में आप को धन्यवाद देना चाहुँगा, क्योकि इस वेब साईट के माध्यम से आप हमारी समस्याओं के समाधानों से अबगत कराते हैं। जिससे हमें आप के द्वारा बताये गए तरीको से लाभ मिलता है।
महोदय, में पिछले लेख में अपने विवाद कि पूरी बात बता चूका हु। अतः में यह जानना चाहता हु कि ४९८अ व भरण – पोषण, इन दोनों केसो में जो कि मेरे खिलाप दर्ज कराये गए हैं, विपच्छ
पार्टी द्वारा दोनों केसो में यदि अलग अलग वयान दर्ज कराये है। तब क्या इस इस्तिथि में भरण – पोषण देना होगा। यदि नहीं दिया जायेगा तो कृपया मुझे पूरी जानकारी उपलबध कराने का कष्ट करे जैसे कि – किस धारा के तहत और हो सके तो सुप्रीम कोर्ट के इस प्रकार के विवाद में भरण – पोषण के केस को निरस्त किया हो का हवाला हो तो कृपया वह भी उपलबध कराने का कष्ट करे। धन्यवाद !
My Father-in-law threatened me to file false case of 498a and other harassment charges.
My wife and my in-laws want me to live separately from my parents. Otherwise they will file false 498a and harassment case against me and my family members. There is no dowry tradition in our community.
My wife had left my home and not living in my house since last one year.
My in-laws has political and police support. On that basis they are threatening me.
They said they will not file complaint if I leave separately from my parents.
But if I rejects their demand, I’m afraid they will file such case will all non-bailable charges with help of police.
Plz tell me procedure to get Anticipatory bail before filing 498-A with other harassment charges case.
What is procedure after FIR is lodge?
Can police imediately arrest me and my family?
Note: Currently She is not living in my house since last 1 year.
My Father-in-law threatened me to file false case of 498a and other harassment charges.
My wife and my in-laws want me to live separately from my parents. Otherwise they will file false 498a and harassment case against me and my family members. There is no dowry tradition in our community.
My wife had left my home and not living in my house since last one year.
My in-laws has political and police support. On that basis they are threatening me.
They said they will not file complaint if I leave separately from my parents.
But if I rejects their demand, I’m afraid they will file such case will all non-bailable charges with help of police.
Plz tell me procedure to get Anticipatory bail before filing 498-A with other harassment charges case.
What is procedure after FIR is lodge?
Can police imediately arrest me and my family?
Note: Currently She is not living in my house since last 1 year.
प्रिय महोदय समस्या का समाधान भेजने के लिए आप को बहुत – बहुत धन्यवाद