DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

मृत्यु के कारण खाते में व्यवहार रोक दिया जाए तो वैध चैकों का भुगतान कैसे प्राप्त करें?

Signing a Check13समस्या-
रवि श्रीवास्तव ने इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश से पूछा है-

चैक जारी करने के बाद यदि जारीकर्ता की मृत्यु हो गई है और परिजनों द्वारा बैंक को सूचना दिए जाने पर खाते का परिचालन रोक दिया गया है।  ऐसी स्थिति में जिन चैकों की वैधता अभी नियमानुसार बची है, उन का भुगतान कैसे होगा?

समाधान-

चैक जारीकर्ता का देहान्त हो जाने के कारण बैंक खाता बंद हो गया है और अब खाते का परिचालन संभव नहीं है। इस कारण से चैकों का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किया जा सकता है।

दि वे चैक किसी दायित्व के अधीन दिए गए हैं तो उन चैकों की राशियों का भुगतान किए जाने के लिए उन के उत्तराधिकारियों को नोटिस दिया जा सकता है। यदि उन के उत्तराधिकारी उन चैकों की राशि का आप को भुगतान कर दें तो उत्तम है। अन्यथा चैक धारक को उन चैकों की राशि को प्राप्त करने के लिए चैक जारीकर्ता व्यक्ति के उत्तराधिकारियों के विरुद्ध दीवानी न्यायालय में दीवानी वाद प्रस्तुत कर डिक्री करवाना होगा। उसी के माध्यम से आप अपने चैकों की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Print Friendly, PDF & Email